Psalm 96:6
उसके चारों और वैभव और ऐश्वर्य है; उसके पवित्र स्थान में सामर्थ्य और शोभा है।
Psalm 96:6 in Other Translations
King James Version (KJV)
Honour and majesty are before him: strength and beauty are in his sanctuary.
American Standard Version (ASV)
Honor and majesty are before him: Strength and beauty are in his sanctuary.
Bible in Basic English (BBE)
Honour and glory are before him: strong and fair is his holy place.
Darby English Bible (DBY)
Majesty and splendour are before him; strength and beauty are in his sanctuary.
World English Bible (WEB)
Honor and majesty are before him. Strength and beauty are in his sanctuary.
Young's Literal Translation (YLT)
Honour and majesty `are' before Him, Strength and beauty in His sanctuary.
| Honour | הוֹד | hôd | hode |
| and majesty | וְהָדָ֥ר | wĕhādār | veh-ha-DAHR |
| are before | לְפָנָ֑יו | lĕpānāyw | leh-fa-NAV |
| strength him: | עֹ֥ז | ʿōz | oze |
| and beauty | וְ֝תִפְאֶ֗רֶת | wĕtipʾeret | VEH-teef-EH-ret |
| are in his sanctuary. | בְּמִקְדָּשֽׁוֹ׃ | bĕmiqdāšô | beh-meek-da-SHOH |
Cross Reference
भजन संहिता 104:1
हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू अत्यन्त महान है! तू वैभव और ऐश्वर्य का वस्त्र पहिने हुए है,
2 पतरस 1:16
क्योंकि जब हम ने तुम्हें अपने प्रभु यीशु मसीह की सामर्थ का, और आगमन का समाचार दिया था तो वह चतुराई से गढ़ी हुई कहानियों का अनुकरण नहीं किया था वरन हम ने आप ही उसके प्रताप को देखा था।
इब्रानियों 1:3
वह उस की महिमा का प्रकाश, और उसके तत्व की छाप है, और सब वस्तुओं को अपनी सामर्थ के वचन से संभालता है: वह पापों को धोकर ऊंचे स्थानों पर महामहिमन के दाहिने जा बैठा।
भजन संहिता 93:1
यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बान्धे है। इस कारण जगत स्थिर है, वह नहीं टलने का।
भजन संहिता 63:2
इस प्रकार से मैं ने पवित्रास्थान में तुझ पर दृष्टि की, कि तेरी सामर्थ्य और महिमा को देखूं।
भजन संहिता 50:2
सिय्योन से, जो परम सुन्दर है, परमेश्वर ने अपना तेज दिखाया है।
भजन संहिता 29:9
यहोवा की वाणी से हरिणियों का गर्भपात हो जाता है। और अरण्य में पतझड़ होती है; और उसके मन्दिर में सब कोई महिमा ही महिमा बोलता रहता है॥
भजन संहिता 29:1
हे परमेश्वर के पुत्रों यहोवा का, हां यहोवा ही का गुणानुवाद करो, यहोवा की महिमा और सामर्थ को सराहो।
भजन संहिता 27:4
एक वर मैं ने यहोवा से मांगा है, उसी के यत्न में लगा रहूंगा; कि मैं जीवन भर यहोवा के भवन में रहने पाऊं, जिस से यहोवा की मनोहरता पर दृष्टि लगाए रहूं, और उसके मन्दिर में ध्यान किया करूं॥
भजन संहिता 19:1
आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है।
भजन संहिता 8:1
हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना वैभव स्वर्ग पर दिखाया है।
1 इतिहास 16:27
उसके चारों ओर वैभव और ऐश्वर्य है; उसके स्थान में सामर्थ और आनन्द है।