Base Word
גֵּרְשֻׁנִּי
Short Definitiona Gereshonite or descendant of Gereshon
Long Definitiona descendant of Gershon, firstborn son of Levi
Derivationpatronymically from H1648
International Phonetic Alphabetɡe.rɛ̆.ʃunˈnɪi̯
IPA modɡe.ʁɛ̆.ʃuˈniː
Syllablegērĕšunnî
Dictionɡay-reh-shoon-NEE
Diction Modɡay-reh-shoo-NEE
UsageGershonite, sons of Gershon
Part of speecha

Numbers 3:21
गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

Numbers 3:23
गेर्शोन वाले कुल निवास के पीछे पच्छिम की ओर अपने डेरे डाला करें;

Numbers 3:24
और गेर्शोनियों के मूलपुरूष से घराने का प्रधान लाएल का पुत्र एल्यासाप हो।

Numbers 4:24
सेवा करने और भार उठाने में गेर्शोनियों के कुल वालों की यह सेवकाई हो;

Numbers 4:27
और गेर्शोनियों के वंश की सारी सेवकाई हारून और उसके पुत्रों के कहने से हुआ करे, अर्थात जो कुछ उन को उठाना, और जो जो सेवकाई उन को करनी हो, उनका सारा भार तुम ही उन्हें सौपा करो।

Numbers 4:28
मिलापवाले तम्बू में गेर्शोनियों के कुलों की यही सेवकाई ठहरे; और उन पर हारून याजक का पुत्र ईतामार अधिकार रखे॥

Numbers 26:57
फिर लेवियों में से जो अपने कुलों के अनुसार गिने गए वे ये हैं; अर्थात गेर्शोनियों से निकला हुआ गेर्शोनियों का कुल; कहात से निकला हुआ कहातियों का कुल; और मरारी से निकला हुआ मरारियों का कुल।

Joshua 21:33
गेर्शोनियों के कुलों के अनुसार उनके सब नगर अपनी अपनी चराइयों समेत तेरह ठहरे॥

1 Chronicles 23:7
गेर्शोनियों में से तो लादान और शिमी थे।

1 Chronicles 26:21
ये लादान की सन्तान के थे, अर्थात गेर्शेनियोंकी सन्तान जो लादान के कुल के थे, अर्थात लादान और गेर्शेनी के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे, अर्थात यहोएली।

Occurences : 13

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்