Base Word
נְתַנְאֵל
Short DefinitionNethanel, the name of ten Israelites
Long Definitionson of Zuar and a chief of the tribe of Issachar at the exodus
Derivationfrom H5414 and H0410; given of God
International Phonetic Alphabetn̪ɛ̆.t̪ɑn̪ˈʔel
IPA modnɛ̆.tɑnˈʔel
Syllablenĕtanʾēl
Dictionneh-tahn-ALE
Diction Modneh-tahn-ALE
UsageNethaneel
Part of speechn-pr-m

गिनती 1:8
इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल;

गिनती 2:5
उनके समीप जो डेरे खड़े किया करें वे इस्साकार के गोत्र के हों, और उनका प्रधान सूआर का पुत्र नतनेल होगा,

गिनती 7:18
और दूसरे दिन इस्साकार का प्रधान सूआर का पुत्र नतनेल भेंट ले आया;

गिनती 7:23
और मेलबलि के लिये दो बैल, और पांच मेढ़े, और पांच बकरे, और एक एक वर्ष के पांच भेड़ी के बच्चे। सूआर के पुत्र नतनेल की यही भेंट थी॥

गिनती 10:15
और इस्साकारियों के गोत्र का सेनापति सूआर का पुत्र नतनेल था।

1 इतिहास 2:14
चौथा नतनेल और पांचवां रद्दैं। छठा ओसेम और सातवां दाऊद उत्पन्न हुआ।

1 इतिहास 15:24
और शबन्याह, योशापात, नतनेल, अमासै, जकर्याह, बनायाह और एलीएजेर नाम याजक परमेश्वर के सन्दूक के आगे आगे तुरहियां बजाते हुए चले, और ओबेदेदोम और यहिय्याह उसके द्वारपाल थे।

1 इतिहास 24:6
और नतनेल के पुत्र शमायाह ने जो लेवीय था, उनके नाम राजा और हाकिमों और सादोक याजक, और एब्यातार के पुत्र अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के साम्हने लिखे; अर्थात पितरों का एक घराना तो एलीआजर के वंश में से और एक ईतामार के वंश में से लिया गया।

1 इतिहास 26:4
फिर ओबेदेदोम के भी पुत्र हुए, उसका जेठा शमायाह, दूसरा यहोजाबाद, तीसरा योआह, चौथा साकार, पांचवां नतनेल,

2 इतिहास 17:7
और उसने अपने राज्य के तीसरे वर्ष में बेन्हैल, ओबद्याह, जकर्याह, नतनेल और मीकायाह नामक अपने हाकिमों को यहूदा के नगरों में शिक्षा देने को भेज दिया।

Occurences : 14

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்