Zechariah 1:5 in Hindi

Hindi Hindi Bible Zechariah Zechariah 1 Zechariah 1:5

Zechariah 1:5
तुम्हारे पुरखा कहां रहे? और भविष्यद्वक्ता क्या सदा जीवित रहते हैं?

Zechariah 1:4Zechariah 1Zechariah 1:6

Zechariah 1:5 in Other Translations

King James Version (KJV)
Your fathers, where are they? and the prophets, do they live for ever?

American Standard Version (ASV)
Your fathers, where are they? and the prophets, do they live for ever?

Bible in Basic English (BBE)
Your fathers, where are they? and the prophets, do they go on living for ever?

Darby English Bible (DBY)
Your fathers, where are they? and the prophets, do they live for ever?

World English Bible (WEB)
Your fathers, where are they? And the prophets, do they live forever?

Young's Literal Translation (YLT)
Your fathers -- where `are' they? And the prophets -- to the age do they live?

Your
fathers,
אֲבֽוֹתֵיכֶ֖םʾăbôtêkemuh-voh-tay-HEM
where
אַיֵּהʾayyēah-YAY
are
they?
הֵ֑םhēmhame
prophets,
the
and
וְהַ֨נְּבִאִ֔יםwĕhannĕbiʾîmveh-HA-neh-vee-EEM
do
they
live
הַלְעוֹלָ֖םhalʿôlāmhahl-oh-LAHM
for
ever?
יִֽחְיֽוּ׃yiḥĕyûYEE-heh-YOO

Cross Reference

अय्यूब 14:10
परन्तु पुरुष मर जाता, और पड़ा रहता है; जब उसका प्राण छूट गया, तब वह कहां रहा?

इब्रानियों 9:27
और जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है।

इब्रानियों 7:23
वे तो बहुत से याजक बनते आए, इस का कारण यह था कि मृत्यु उन्हें रहने नहीं देती थी।

प्रेरितों के काम 13:36
क्योंकि दाऊद तो परमेश्वर की इच्छा के अनुसार अपने समय में सेवा करके सो गया; और अपने बाप दादों में जा मिला; और सड़ भी गया।

यूहन्ना 8:52
यहूदियों ने उस से कहा, कि अब हम ने जान लिया कि तुझ में दुष्टात्मा है: इब्राहीम मर गया, और भविष्यद्वक्ता भी मर गए हैं और तू कहता है, कि यदि कोई मेरे वचन पर चलेगा तो वह अनन्त काल तक मृत्यु का स्वाद न चखेगा।

सभोपदेशक 12:7
जब मिट्टी ज्यों की त्यों मिट्टी में मिल जाएगी, और आत्मा परमेश्वर के पास जिसने उसे दिया लौट जाएगी।

सभोपदेशक 12:5
फिर जो ऊंचा हो उस से भय खाया जाएगा, और मार्ग में डरावनी वस्तुएं मानी जाएंगी; और बादाम का पेड़ फूलेगा, और टिड्डी भी भारी लगेगी, और भूख बढ़ाने वाला फल फिर काम न देगा; क्योंकि मनुष्य अपने सदा के घर को जायेगा, और रोने पीटने वाले सड़क सड़क फिरेंगे।

सभोपदेशक 9:1
यह सब कुछ मैं ने मन लगाकर विचारा कि इन सब बातों का भेद पाऊं, कि किस प्रकार धर्मी और बुद्धिमान लोग और उनके काम परमेश्वर के हाथ में हैं; मनुष्य के आगे सब प्रकार की बातें हैं परन्तु वह नहीं जानता कि वह प्रेम है व बैर।

सभोपदेशक 1:4
एक पीढ़ी जाती है, और दूसरी पीढ़ी आती है, परन्तु पृथ्वी सर्वदा बनी रहती है।

भजन संहिता 90:10
हमारी आयु के वर्ष सत्तर तो होते हैं, और चाहे बल के कारण अस्सी वर्ष के भी हो जाएं, तौभी उनका घमण्ड केवल नष्ट और शोक ही शोक है; क्योंकि वह जल्दी कट जाती है, और हम जाते रहते हैं।

2 पतरस 3:2
कि तुम उन बातों को, जो पवित्र भविश्यद्वक्ताओं ने पहिले से कही हैं और प्रभु, और उद्धारकर्ता की उस आज्ञा को स्मरण करो, जो तुम्हारे प्रेरितों के द्वारा दी गई थी।