Zechariah 1:18 in Hindi

Hindi Hindi Bible Zechariah Zechariah 1 Zechariah 1:18

Zechariah 1:18
फिर मैं ने जो आंखें उठाई, तो क्या देखा कि चार सींग हैं।

Zechariah 1:17Zechariah 1Zechariah 1:19

Zechariah 1:18 in Other Translations

King James Version (KJV)
Then lifted I up mine eyes, and saw, and behold four horns.

American Standard Version (ASV)
And I lifted up mine eyes, and saw, and, behold, four horns.

Darby English Bible (DBY)
And I lifted up mine eyes, and saw, and behold four horns.

World English Bible (WEB)
I lifted up my eyes, and saw, and, behold, four horns.

Young's Literal Translation (YLT)
And I lift up mine eyes, and look, and lo, four horns.

Then
lifted
I
up
וָאֶשָּׂ֥אwāʾeśśāʾva-eh-SA

אֶתʾetet
eyes,
mine
עֵינַ֖יʿênayay-NAI
and
saw,
וָאֵ֑רֶאwāʾēreʾva-A-reh
and
behold
וְהִנֵּ֖הwĕhinnēveh-hee-NAY
four
אַרְבַּ֥עʾarbaʿar-BA
horns.
קְרָנֽוֹת׃qĕrānôtkeh-ra-NOTE

Cross Reference

यहोशू 5:13
जब यहोशू यरीहो के पास था तब उसने अपनी आंखें उठाई, और क्या देखा, कि हाथ में नंगी तलवार लिये हुए एक पुरूष साम्हने खड़ा है; और यहोशू ने उसके पास जा कर पूछा, क्या तू हमारी ओर का है, वा हमारे बैरियों की ओर का?

जकर्याह 5:9
तब मैं ने आंखें उठाईं, तो क्या देखा कि दो स्त्रियें चली जाती हैं जिन के पंख पवन में फैले हुए हैं, और उनके पंख लगलग के से हैं, और वे एपा को आकाश और पृथ्वी के बीच में उड़ाए लिए जा रही हैं।

जकर्याह 5:5
तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने बाहर जा कर मुझ से कहा, आंखें उठा कर देख कि वह क्या वस्तु निकली जा रही है?

जकर्याह 5:1
मैं ने फिर आंखें उठाईं तो क्या देखा, कि एक लिखा हुआ पत्र उड़ रहा है।

जकर्याह 2:1
फिर मैं ने आंखें उठाईं तो क्या देखा, कि हाथ में नापने की डोरी लिए हुए एक पुरूष है।

दानिय्येल 11:28
तब उत्तर देश का राजा बड़ी लूट लिए हुए अपने देश को लौटेगा, और उसका मन पवित्र वाचा के विरुद्ध उभरेगा, और वह अपनी इच्छ पूरी कर के अपने देश को लौट जाएगा॥

दानिय्येल 8:3
फिर मैं ने आंख उठा कर देखा, कि उस नदी के साम्हने दो सींग वाला एक मेढ़ा खड़ा है, उसके दोनों सींग बड़े हैं, परन्तु उन में से एक अधिक बड़ा है, और जो बड़ा है, वह दूसरे के बाद निकला।

दानिय्येल 7:3
तब समुद्र में से चार बड़े बड़े जन्तु, जो एक दूसरे से भिन्न थे, निकल आए।

दानिय्येल 2:37
हे राजा, तू तो महाराजाधिराज है, क्योंकि स्वर्ग के परमेश्वर ने तुझ को राज्य, सामर्थ, शक्ति और महिमा दी है,

2 राजा 24:1
उसके दिनों में बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर ने चढाई की और यहोयाकीम तीन वर्ष तक उसके आधीन रहा; तब उसने फिर कर उस से बलवा किया।

2 राजा 18:9
राजा हिजकिय्याह के चौथे वर्ष में जो एला के पुत्र इस्राएल के राजा होशे का सातवां वर्ष था, अश्शूर के राजा शल्मनेसेर ने शोमरोन पर चढ़ाई कर के उसे घेर लिया।

2 राजा 17:1
यहूदा के राजा आहाज के बारहवें वर्ष में एला का पुत्र होशे शोमरोन में, इस्राएल पर राज्य करने लगा, और नौ वर्ष तक राज्य करता रहा।

2 राजा 15:29
इस्राएल के राजा पेकह के दिनों में अश्शूर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने आकर इय्योन, अबेल्बेत्माका, यानोह, केदेश और हासोर नाम नगरों को और गिलाद और गालील, वरन नप्ताली के पूरे देश को भी ले लिया, और उनके लोगों को बन्धुआ कर के अश्शूर को ले गया।