Romans 3:20
क्योंकि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी उसके साम्हने धर्मी नहीं ठहरेगा, इसलिये कि व्यवस्था के द्वारा पाप की पहिचान होती है।
Romans 3:20 in Other Translations
King James Version (KJV)
Therefore by the deeds of the law there shall no flesh be justified in his sight: for by the law is the knowledge of sin.
American Standard Version (ASV)
because by the works of the law shall no flesh be justified in his sight; for through the law `cometh' the knowledge of sin.
Bible in Basic English (BBE)
Because by the works of the law no man is able to have righteousness in his eyes, for through the law comes the knowledge of sin.
Darby English Bible (DBY)
Wherefore by works of law no flesh shall be justified before him; for by law [is] knowledge of sin.
World English Bible (WEB)
Because by the works of the law, no flesh will be justified in his sight. For through the law comes the knowledge of sin.
Young's Literal Translation (YLT)
wherefore by works of law shall no flesh be declared righteous before Him, for through law is a knowledge of sin.
| Therefore | διότι | dioti | thee-OH-tee |
| by | ἐξ | ex | ayks |
| the deeds | ἔργων | ergōn | ARE-gone |
| law the of | νόμου | nomou | NOH-moo |
| there shall no be | οὐ | ou | oo |
| δικαιωθήσεται | dikaiōthēsetai | thee-kay-oh-THAY-say-tay | |
| flesh | πᾶσα | pasa | PA-sa |
| justified | σὰρξ | sarx | SAHR-ks |
| in his | ἐνώπιον | enōpion | ane-OH-pee-one |
| sight: | αὐτοῦ | autou | af-TOO |
| for | διὰ | dia | thee-AH |
| by | γὰρ | gar | gahr |
| law the | νόμου | nomou | NOH-moo |
| is the knowledge | ἐπίγνωσις | epignōsis | ay-PEE-gnoh-sees |
| of sin. | ἁμαρτίας | hamartias | a-mahr-TEE-as |
Cross Reference
गलातियों 2:16
तौभी यह जानकर कि मनुष्य व्यवस्था के कामों से नहीं, पर केवल यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा धर्मी ठहरता है, हम ने आप भी मसीह यीशु पर विश्वास किया, कि हम व्यवस्था के कामों से नहीं पर मसीह पर विश्वास करने से धर्मी ठहरें; इसलिये कि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी धर्मी न ठहरेगा।
प्रेरितों के काम 13:39
और जिन बातों से तुम मूसा की व्यवस्था के द्वारा निर्दोष नहीं ठहर सकते थे, उन्हीं सब से हर एक विश्वास करने वाला उसके द्वारा निर्दोष ठहरता है।
रोमियो 4:15
व्यवस्था तो क्रोध उपजाती है और जहां व्यवस्था नहीं वहां उसका टालना भी नहीं।
रोमियो 3:28
इसलिये हम इस परिणाम पर पहुंचते हैं, कि मनुष्य व्यवस्था के कामों के बिना विश्वास के द्वारा धर्मी ठहरता है।
गलातियों 2:19
मैं तो व्यवस्था के द्वारा व्यवस्था के लिये मर गया, कि परमेश्वर के लिये जीऊं।
रोमियो 9:32
किस लिये? इसलिये कि वे विश्वास से नहीं, परन्तु मानो कर्मों से उस की खोज करते थे: उन्होंने उस ठोकर के पत्थर पर ठोकर खाई।
रोमियो 5:20
और व्यवस्था बीच में आ गई, कि अपराध बहुत हो, परन्तु जहां पाप बहुत हुआ, वहां अनुग्रह उस से भी कहीं अधिक हुआ।
रोमियो 4:13
क्योंकि यह प्रतिज्ञा कि वह जगत का वारिस होगा, न इब्राहीम को, न उसके वंश को व्यवस्था के द्वारा दी गई थी, परन्तु विश्वास की धामिर्कता के द्वारा मिली।
इफिसियों 2:8
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।
तीतुस 3:5
तो उस ने हमारा उद्धार किया: और यह धर्म के कामों के कारण नहीं, जो हम ने आप किए, पर अपनी दया के अनुसार, नए जन्म के स्नान, और पवित्र आत्मा के हमें नया बनाने के द्वारा हुआ।
गलातियों 5:4
तुम जो व्यवस्था के द्वारा धर्मी ठहरना चाहते हो, मसीह से अलग और अनुग्रह से गिर गए हो।
रोमियो 7:7
तो हम क्या कहें? क्या व्यवस्था पाप है? कदापि नहीं! वरन बिना व्यवस्था के मैं पाप को नहीं पहिचानता: व्यवस्था यदि न कहती, कि लालच मत कर तो मैं लालच को न जानता।
याकूब 2:20
पर हे निकम्मे मनुष्य क्या तू यह भी नहीं जानता, कि कर्म बिना विश्वास व्यर्थ है?
गलातियों 3:10
सो जितने लोग व्यवस्था के कामों पर भरोसा रखते हैं, वे सब श्राप के आधीन हैं, क्योंकि लिखा है, कि जो कोई व्यवस्था की पुस्तक में लिखी हुई सब बातों के करने में स्थिर नहीं रहता, वह श्रापित है।
रोमियो 5:13
क्योंकि व्यवस्था के दिए जाने तक पाप जगत में तो था, परन्तु जहां व्यवस्था नहीं, वहां पाप गिना नहीं जाता।
भजन संहिता 143:2
और अपने दास से मुकद्दमा न चला! क्योंकि कोई प्राणी तेरी दृष्टि में निर्दोष नहीं ठहर सकता॥
अय्यूब 15:15
देख, वह अपने पवित्रों पर भी विश्वास नहीं करता, और स्वर्ग भी उसकी दृष्टि में निर्मल नहीं है।