Romans 1:10
और नित्य अपनी प्रार्थनाओं में बिनती करता हूं, कि किसी रीति से अब भी तुम्हारे पास आने को मेरी यात्रा परमेश्वर की इच्छा से सुफल हो।
Romans 1:10 in Other Translations
King James Version (KJV)
Making request, if by any means now at length I might have a prosperous journey by the will of God to come unto you.
American Standard Version (ASV)
making request, if by any means now at length I may be prospered by the will of God to come unto you.
Bible in Basic English (BBE)
And that I am ever making prayers that God will give me a good journey to you.
Darby English Bible (DBY)
always beseeching at my prayers, if any way now at least I may be prospered by the will of God to come to you.
World English Bible (WEB)
requesting, if by any means now at last I may be prospered by the will of God to come to you.
Young's Literal Translation (YLT)
always in my prayers beseeching, if by any means now at length I shall have a prosperous journey, by the will of God, to come unto you,
| Making request, | δεόμενος | deomenos | thay-OH-may-nose |
| if by any means | εἴπως | eipōs | EE-pose |
| now | ἤδη | ēdē | A-thay |
| at length | ποτὲ | pote | poh-TAY |
| journey prosperous a have might I | εὐοδωθήσομαι | euodōthēsomai | ave-oh-thoh-THAY-soh-may |
| by | ἐν | en | ane |
| the | τῷ | tō | toh |
| will | θελήματι | thelēmati | thay-LAY-ma-tee |
of | τοῦ | tou | too |
| God | θεοῦ | theou | thay-OO |
| to come | ἐλθεῖν | elthein | ale-THEEN |
| unto | πρὸς | pros | prose |
| you. | ὑμᾶς | hymas | yoo-MAHS |
Cross Reference
प्रेरितों के काम 18:21
परन्तु यह कहकर उन से विदा हुआ, कि यदि परमेश्वर चाहे तो मैं तुम्हारे पास फिर आऊंगा।
याकूब 4:15
इस के विपरीत तुम्हें यह कहना चाहिए, कि यदि प्रभु चाहे तो हम जीवित रहेंगे, और यह या वह काम भी करेंगे।
इब्रानियों 13:19
और इस के करने के लिये मैं तुम्हें और भी समझाता हूं, कि मैं शीघ्र तुम्हारे पास फिर आ सकूं॥
फिलेमोन 1:22
और यह भी, कि मेरे लिये उतरने की जगह तैयार रख; मुझे आशा है, कि तुम्हारी प्रार्थनाओं के द्वारा मैं तुम्हें दे दिया जाऊंगा॥
1 थिस्सलुनीकियों 3:10
हम रात दिन बहुत ही प्रार्थना करते रहते हैं, कि तुम्हारा मुंह देखें, और तुम्हारे विश्वास की घटी पूरी करें॥
1 थिस्सलुनीकियों 2:18
इसलिये हम ने (अर्थात मुझ पौलुस ने) एक बार नहीं, वरन दो बार तुम्हारे पास आना चाहा, परन्तु शैतान हमें रोके रहा।
फिलिप्पियों 4:6
किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं।
रोमियो 15:30
और हे भाइयों; मैं यीशु मसीह का जो हमारा प्रभु है और पवित्र आत्मा के प्रेम का स्मरण दिला कर, तुम से बिनती करता हूं, कि मेरे लिये परमेश्वर से प्रार्थना करने में मेरे साथ मिलकर लौलीन रहो।
रोमियो 15:22
इसी लिये मैं तुम्हारे पास आने से बार बार रूका रहा।
प्रेरितों के काम 19:21
जब ये बातें हो चुकीं, तो पौलुस ने आत्मा में ठाना कि मकिदुनिया और अखाया से होकर यरूशलेम को जाऊं, और कहा, कि वहां जाने के बाद मुझे रोम को भी देखना अवश्य है।
1 कुरिन्थियों 4:19
परन्तु प्रभु चाहे तो मैं तुम्हारे पास शीघ्र ही आऊंगा, और उन फूले हुओं की बातों को नहीं, परन्तु उन की सामर्थ को जान लूंगा।
प्रेरितों के काम 21:14
जब उन से न माना तो हम यह कहकर चुप हो गए; कि प्रभु की इच्छा पूरी हो॥
प्रेरितों के काम 27:1
जब यह ठहराया गया, कि हम जहाज पर इतालिया को जाएं, तो उन्होंने पौलुस और कितने और बन्धुओं को भी यूलियुस नाम औगुस्तुस की पलटन के एक सूबेदार के हाथ सौंप दिया।