Psalm 92:6 in Hindi

Hindi Hindi Bible Psalm Psalm 92 Psalm 92:6

Psalm 92:6
पशु समान मनुष्य इस को नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:

Psalm 92:5Psalm 92Psalm 92:7

Psalm 92:6 in Other Translations

King James Version (KJV)
A brutish man knoweth not; neither doth a fool understand this.

American Standard Version (ASV)
A brutish man knoweth not; Neither doth a fool understand this:

Bible in Basic English (BBE)
A man without sense has no knowledge of this; and a foolish man may not take it in.

Darby English Bible (DBY)
A brutish man knoweth not, neither doth a fool understand it.

Webster's Bible (WBT)
O LORD, how great are thy works! and thy thoughts are very deep.

World English Bible (WEB)
A senseless man doesn't know, Neither does a fool understand this:

Young's Literal Translation (YLT)
A brutish man doth not know, And a fool understandeth not this; --

A
brutish
אִֽישׁʾîšeesh
man
בַּ֭עַרbaʿarBA-ar
knoweth
לֹ֣אlōʾloh
not;
יֵדָ֑עyēdāʿyay-DA
neither
וּ֝כְסִ֗ילûkĕsîlOO-heh-SEEL
fool
a
doth
לֹאlōʾloh
understand
יָבִ֥יןyābînya-VEEN

אֶתʾetet
this.
זֹֽאת׃zōtzote

Cross Reference

भजन संहिता 73:22
मैं तो पशु सरीखा था, और समझता न था, मैं तेरे संग रह कर भी, पशु बन गया था।

भजन संहिता 94:8
तुम जो प्रजा में पशु सरीखे हो, विचार करो; और हे मूर्खों तुम कब तक बुद्धिमान हो जाओगे?

भजन संहिता 49:10
क्योंकि देखने में आता है, कि बुद्धिमान भी मरते हैं, और मूर्ख और पशु सरीखे मनुष्य भी दोनोंनाश होते हैं, और अपनी सम्पत्ति औरों के लिये छोड़ जाते हैं।

1 कुरिन्थियों 2:14
परन्तु शारीरिक मनुष्य परमेश्वर के आत्मा की बातें ग्रहण नहीं करता, क्योंकि वे उस की दृष्टि में मूर्खता की बातें हैं, और न वह उन्हें जान सकता है क्योंकि उन की जांच आत्मिक रीति से होती है।

लूका 12:20
परन्तु परमेश्वर ने उस से कहा; हे मूर्ख, इसी रात तेरा प्राण तुझ से ले लिया जाएगा: तब जो कुछ तू ने इकट्ठा किया है, वह किस का होगा?

यिर्मयाह 10:14
सब मनुष्य पशु सरीखे ज्ञानरहित हैं; अपनी खोदी हुई मूरतों के कारण सब सुनारों की आशा टूटती है; क्योंकि उनकी ढाली हुई मूरतें झूठी हैं, और उन में सांस ही नहीं है।

यशायाह 1:3
बैल तो अपने मालिक को और गदहा अपने स्वामी की चरनी को पहिचानता है, परन्तु इस्राएल मुझें नहीं जानता, मेरी प्रजा विचार नहीं करती॥

नीतिवचन 30:2
निश्चय मैं पशु सरीखा हूं, वरन मनुष्य कहलाने के योग्य भी नहीं; और मनुष्य की समझ मुझ में नहीं है।

नीतिवचन 24:7
बुद्धि इतने ऊंचे पर है कि मूढ़ उसे पा नहीं सकता; वह सभा में अपना मुंह खोल नहीं सकता॥

नीतिवचन 1:22
हे भोले लोगो, तुम कब तक भोलेपन से प्रीति रखोगे? और हे ठट्ठा करने वालो, तुम कब तक ठट्ठा करने से प्रसन्न रहोगे? और हे मूर्खों, तुम कब तक ज्ञान से बैर रखोगे?

भजन संहिता 75:4
मैं ने घमंडियों से कहा, घमंड मत करो, और दुष्टों से, कि सींग ऊंचा मत करो;

भजन संहिता 32:9
तुम घोड़े और खच्चर के समान न बनो जो समझ नहीं रखते, उनकी उमंग लगाम और बाग से रोकनी पड़ती है, नहीं तो वे तेरे वश में नहीं आने के॥

भजन संहिता 14:1
मूर्ख ने अपने मन में कहा है, कोई परमेश्वर है ही नहीं। वे बिगड़ गए, उन्होंने घिनौने काम किए हैं, कोई सुकर्मी नहीं।