Psalm 89:27
फिर मैं उसको अपना पहिलौठा, और पृथ्वी के राजाओं पर प्रधान ठहराऊंगा।
Psalm 89:27 in Other Translations
King James Version (KJV)
Also I will make him my firstborn, higher than the kings of the earth.
American Standard Version (ASV)
I also will make him `my' first-born, The highest of the kings of the earth.
Bible in Basic English (BBE)
And I will make him the first of my sons, most high over the kings of the earth.
Darby English Bible (DBY)
And as to me, I will make him firstborn, the highest of the kings of the earth.
Webster's Bible (WBT)
He shall cry to me, Thou art my father, my God, and the rock of my salvation.
World English Bible (WEB)
I will also appoint him my firstborn, The highest of the kings of the earth.
Young's Literal Translation (YLT)
I also first-born do appoint him, Highest of the kings of the earth.
| Also | אַף | ʾap | af |
| I | אָ֭נִי | ʾānî | AH-nee |
| will make | בְּכ֣וֹר | bĕkôr | beh-HORE |
| him my firstborn, | אֶתְּנֵ֑הוּ | ʾettĕnēhû | eh-teh-NAY-hoo |
| higher | עֶ֝לְי֗וֹן | ʿelyôn | EL-YONE |
| than the kings | לְמַלְכֵי | lĕmalkê | leh-mahl-HAY |
| of the earth. | אָֽרֶץ׃ | ʾāreṣ | AH-rets |
Cross Reference
कुलुस्सियों 1:18
और वही देह, अर्थात कलीसिया का सिर है; वही आदि है और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा कि सब बातों में वही प्रधान ठहरे।
कुलुस्सियों 1:15
वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहिलौठा है।
प्रकाशित वाक्य 19:16
और उसके वस्त्र और जांघ पर यह नाम लिखा है, राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु॥
रोमियो 8:29
क्योंकि जिन्हें उस ने पहिले से जान लिया है उन्हें पहिले से ठहराया भी है कि उसके पुत्र के स्वरूप में हों ताकि वह बहुत भाइयों में पहिलौठा ठहरे।
भजन संहिता 2:7
मैं उस वचन का प्रचार करूंगा: जो यहोवा ने मुझ से कहा, तू मेरा पुत्रा है, आज तू मुझ से उत्पन्न हुआ।
भजन संहिता 72:11
सब राजा दण्डवत करेंगे, जाति जाति के लोग उसके आधीन हो जाएंगे॥
गिनती 24:7
और उसके डोलों से जल उमण्डा करेगा, और उसका बीच बहुतेरे जलभरे खेतों में पड़ेगा, और उसका राजा अगाग से भी महान होगा, और उसका राज्य बढ़ता ही जाएगा।
यशायाह 49:7
जो मनुष्यों से तुच्छ जाना जाता, जिस से जातियों को घृणा है, और, जो अपराधियों का दास है, इस्राएल का छुड़ाने वाला और उसका पवित्र अर्थात यहावो यों कहता है, कि राजा उसे देखकर खड़े हो जाएंगे और हाकिम दण्डवत करेंगे; यह यहोवा के निमित्त होगा, जो सच्चा और इस्राएल का पवित्र है और जिसने तुझे चुन लिया है॥
भजन संहिता 2:10
इसलिये अब, हे राजाओं, बुद्धिमान बनो; हे पृथ्वी के न्यायियों, यह उपदेश ग्रहण करो।
निर्गमन 4:22
और तू फिरौन से कहना, कि यहोवा यों कहता है, कि इस्राएल मेरा पुत्र वरन मेरा जेठा है,
प्रकाशित वाक्य 21:24
और जाति जाति के लोग उस की ज्योति में चले फिरेंगे, और पृथ्वी के राजा अपने अपने तेज का सामान उस में लाएंगे।
2 इतिहास 9:23
और पृथ्वी के सब राजा सुलैमान की उस बुद्धि की बातें सुनने को जो परमेश्वर ने उसके मन में उपजाई थीं उसका दर्शन करना चाहते थे।
2 इतिहास 1:12
इस कारण बुद्धि और ज्ञान तुझे दिया जाता है। और मैं तुझे इतना धन सम्पत्ति और ऐश्वर्य दूंगा, जितना न तो तुझ से पहिले किसी राजा को, मिला और न तेरे बाद किसी राजा को मिलेगा।