Psalm 82:2
तुम लोग कब तक टेढ़ा न्याय करते और दुष्टों का पक्ष लेते रहोगे?
Psalm 82:2 in Other Translations
King James Version (KJV)
How long will ye judge unjustly, and accept the persons of the wicked? Selah.
American Standard Version (ASV)
How long will ye judge unjustly, And respect the persons of the wicked? Selah
Bible in Basic English (BBE)
How long will you go on judging falsely, having respect for the persons of evil-doers? (Selah.)
Darby English Bible (DBY)
How long will ye judge unrighteously, and accept the person of the wicked? Selah.
Webster's Bible (WBT)
How long will ye judge unjustly, and accept the persons of the wicked? Selah.
World English Bible (WEB)
"How long will you judge unjustly, And show partiality to the wicked?" Selah.
Young's Literal Translation (YLT)
Till when do ye judge perversely? And the face of the wicked lift up? Selah.
| How long | עַד | ʿad | ad |
| מָתַ֥י | mātay | ma-TAI | |
| will ye judge | תִּשְׁפְּטוּ | tišpĕṭû | teesh-peh-TOO |
| unjustly, | עָ֑וֶל | ʿāwel | AH-vel |
| accept and | וּפְנֵ֥י | ûpĕnê | oo-feh-NAY |
| the persons | רְ֝שָׁעִ֗ים | rĕšāʿîm | REH-sha-EEM |
| of the wicked? | תִּשְׂאוּ | tiśʾû | tees-OO |
| Selah. | סֶֽלָה׃ | selâ | SEH-la |
Cross Reference
नीतिवचन 18:5
दुष्ट का पक्ष करना, और धर्मी का हक मारना, अच्छा नहीं है।
व्यवस्थाविवरण 1:17
न्याय करते समय किसी का पक्ष न करना; जैसे बड़े की वैसे ही छोटे मनुष्य की भी सुनना; किसी का मुँह देखकर न डरना, क्योंकि न्याय परमेश्वर का काम है; और जो मुकद्दमा तुम्हारे लिये कठिन हो, वह मेरे पास ले आना, और मैं उसे सुनूंगा।
भजन संहिता 58:1
हे मनुष्यों, क्या तुम सचमुच धर्म की बात बोलते हो? और हे मनुष्यवंशियों क्या तुम सीधाई से न्याय करते हो?
गलातियों 2:6
फिर जो लोग कुछ समझे जाते थे (वे चाहे कैसे ही थे, मुझे इस से कुछ काम नहीं, परमेश्वर किसी का पक्षपात नहीं करता) उन से जो कुछ भी समझे जाते थे, मुझे कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ।
मत्ती 17:17
यीशु ने उत्तर दिया, कि हे अविश्वासी और हठीले लोगों मैं कब तक तुम्हारे साथ रहूंगा? कब तक तुम्हारी सहूंगा? उसे यहां मेरे पास लाओ।
मीका 3:9
हे याकूब के घराने के प्रधानों, हे इस्राएल के घराने के न्यायियो, हे न्याय से घृणा करने वालो और सब सीधी बातों की टेढ़ी-मेढ़ी करने वालो, यह बात सुनो।
मीका 3:1
और मैं ने कहा, हे याकूब के प्रधानों, हे इस्राएल के घराने के न्याइयों, सुनो! क्या न्याय का भेद जानना तुम्हारा काम नहीं?
भजन संहिता 62:3
तुम कब तक एक पुरूष पर धावा करते रहोगे, कि सब मिलकर उसका घात करो? वह तो झुकी हुई भीत वा गिरते हुए बाड़े के समान है।
अय्यूब 34:19
ईश्वर तो हाकिमों का पक्ष नहीं करता और धनी और कंगाल दोनों को अपने बनाए हुए जान कर उन में कुछ भेद नहीं करता।
2 इतिहास 19:7
अब यहोवा का भय तुम में बना रहे; चौकसी से काम करना, क्योंकि हमारे परमेश्वर यहोवा में कुछ कुटिलता नहीं है, और न वह किसी का पक्ष करता और न घूस लेता है।
1 राजा 18:21
और एलिय्याह सब लोगों के पास आकर कहने लगा, तुम कब तक दो विचारों में लटके रहोगे, यदि यहोवा परमेश्वर हो, तो उसके पीछे हो लो; और यदि बाल हो, तो उसके पीछे हो लो। लोगों ने उसके उत्तर में एक भी बात न कही।
लैव्यवस्था 19:15
न्याय में कुटिलता न करना; और न तो कंगाल का पक्ष करना और न बड़े मनुष्यों का मुंह देखा विचार करना; उस दूसरे का न्याय धर्म से करना।
निर्गमन 23:6
तेरे लोगों में से जो दरिद्र हों उसके मुकद्दमे में न्याय न बिगाड़ना।
निर्गमन 10:3
तब मूसा और हारून ने फिरौन के पास जा कर कहा, कि इब्रियों का परमेश्वर यहोवा तुझ से इस प्रकार कहता है, कि तू कब तक मेरे साम्हने दीन होने से संकोच करता रहेगा? मेरी प्रजा के लोगों को जाने दे, कि वे मेरी उपासना करें।