Psalm 69:29
परन्तु मैं तो दु:खी और पीड़ित हूं, इसलिये हे परमेश्वर तू मेरा उद्धार करके मुझे ऊंचे स्थान पर बैठा।
Psalm 69:29 in Other Translations
King James Version (KJV)
But I am poor and sorrowful: let thy salvation, O God, set me up on high.
American Standard Version (ASV)
But I am poor and sorrowful: Let thy salvation, O God, set me up on high.
Bible in Basic English (BBE)
But I am poor and full of sorrow; let me be lifted up by your salvation, O Lord.
Darby English Bible (DBY)
But I am afflicted and sorrowful: let thy salvation, O God, set me secure on high.
Webster's Bible (WBT)
Let them be blotted out of the book of the living, and not be written with the righteous.
World English Bible (WEB)
But I am in pain and distress. Let your salvation, God, protect me.
Young's Literal Translation (YLT)
And I `am' afflicted and pained, Thy salvation, O God, doth set me on high.
| But I | וַ֭אֲנִי | waʾănî | VA-uh-nee |
| am poor | עָנִ֣י | ʿānî | ah-NEE |
| and sorrowful: | וְכוֹאֵ֑ב | wĕkôʾēb | veh-hoh-AVE |
| salvation, thy let | יְשׁוּעָתְךָ֖ | yĕšûʿotkā | yeh-shoo-ote-HA |
| O God, | אֱלֹהִ֣ים | ʾĕlōhîm | ay-loh-HEEM |
| set me up on high. | תְּשַׂגְּבֵֽנִי׃ | tĕśaggĕbēnî | teh-sa-ɡeh-VAY-nee |
Cross Reference
भजन संहिता 18:48
और मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ाया है; तू मुझ को मेरे विरोधियों से ऊंचा करता, और उपद्रवी पुरूष से बचाता है॥
इफिसियों 1:21
सब प्रकार की प्रधानता, और अधिकार, और सामर्थ, और प्रभुता के, और हर एक नाम के ऊपर, जो न केवल इस लोक में, पर आने वाले लोक में भी लिया जाएगा, बैठाया।
2 कुरिन्थियों 8:9
तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह जानते हो, कि वह धनी होकर भी तुम्हारे लिये कंगाल बन गया ताकि उसके कंगाल हो जाने से तुम धनी हो जाओ।
मत्ती 8:20
यीशु ने उस से कहा, लोमडिय़ों के भट और आकाश के पक्षियों के बसेरे होते हैं; परन्तु मनुष्य के पुत्र के लिये सिर धरने की भी जगह नहीं है।
यशायाह 53:2
क्योंकि वह उसके साम्हने अंकुर की नाईं, और ऐसी जड़ के समान उगा जो निर्जल भूमि में फूट निकले; उसकी न तो कुछ सुन्दरता थी कि हम उसको देखते, और न उसका रूप ही हमें ऐसा दिखाई पड़ा कि हम उसको चाहते।
भजन संहिता 109:31
क्योंकि वह दरिद्र की दाहिनी ओर खड़ा रहेगा, कि उसको घात करने वाले न्यायियों से बचाए॥
भजन संहिता 109:22
क्योंकि मैं दीन और दरिद्र हूं, और मेरा हृदय घायल हुआ है।
भजन संहिता 91:14
उसने जो मुझ से स्नेह किया है, इसलिये मैं उसको छुड़ाऊंगा; मैं उसको ऊंचे स्थान पर रखूंगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है।
भजन संहिता 89:26
वह मुझे पुकार के कहेगा, कि तू मेरा पिता है, मेरा ईश्वर और मेरे बचने की चट्टान है।
भजन संहिता 70:5
मैं तो दीन और दरिद्र हूं; हे परमेश्वर मेरे लिये फुर्ती कर! तू मेरा सहायक और छुड़ाने वाला है; हे यहोवा विलम्ब न कर!
भजन संहिता 59:1
हे मेरे परमेश्वर, मुझ को शत्रुओं से बचा, मुझे ऊंचे स्थान पर रखकर मेरे विरोधियों से बचा,
भजन संहिता 40:17
मैं तो दीन और दरिद्र हूं, तौभी प्रभु मेरी चिन्ता करता है। तू मेरा सहायक और छुड़ाने वाला है; हे मेरे परमेश्वर विलम्ब न कर॥
भजन संहिता 22:27
पृथ्वी के सब दूर दूर देशों के लोग उसको स्मरण करेंगे और उसकी ओर फिरेंगे; और जाति जाति के सब कुल तेरे साम्हने दण्डवत करेंगे।
भजन संहिता 20:1
संकट के दिन यहोवा तेरी सुन ले! याकूब के परमेश्वर का नाम तुझे ऊंचे स्थान पर नियुक्त करे!
फिलिप्पियों 2:9
इस कारण परमेश्वर ने उस को अति महान भी किया, और उस को वह नाम दिया जो सब नामों में श्रेष्ठ है।