Psalm 64:2
कुकर्मियों की गोष्ठी से, और अनर्थकारियों के हुल्लड़ से मेरी आड़ हो।
Psalm 64:2 in Other Translations
King James Version (KJV)
Hide me from the secret counsel of the wicked; from the insurrection of the workers of iniquity:
American Standard Version (ASV)
Hide me from the secret counsel of evil-doers, From the tumult of the workers of iniquity;
Bible in Basic English (BBE)
Keep me safe from the secret purpose of wrongdoers; from the band of the workers of evil;
Darby English Bible (DBY)
Hide me from the secret counsel of evil-doers, from the tumultuous crowd of the workers of iniquity,
Webster's Bible (WBT)
To the chief Musician, a Psalm of David. Hear my voice, O God, in my prayer: preserve my life from fear of the enemy.
World English Bible (WEB)
Hide me from the conspiracy of the wicked, From the noisy crowd of the ones doing evil;
Young's Literal Translation (YLT)
Hidest me from the secret counsel of evil doers, From the tumult of workers of iniquity.
| Hide | תַּ֭סְתִּירֵנִי | tastîrēnî | TAHS-tee-ray-nee |
| me from the secret counsel | מִסּ֣וֹד | missôd | MEE-sode |
| wicked; the of | מְרֵעִ֑ים | mĕrēʿîm | meh-ray-EEM |
| from the insurrection | מֵ֝רִגְשַׁ֗ת | mērigšat | MAY-reeɡ-SHAHT |
| of the workers | פֹּ֣עֲלֵי | pōʿălê | POH-uh-lay |
| of iniquity: | אָֽוֶן׃ | ʾāwen | AH-ven |
Cross Reference
यिर्मयाह 11:19
मैं तो वध होने वाले भेड़ के बच्चे के समान अनजान था। मैं न जानता था कि वे लोग मेरी हानि की युक्तियां यह कहकर करते हैं, आओ, हम फल समेत इस वृक्ष को उखाड़ दें, और जीवितों के बीच में से काट डालें, तब इसका नाम तक फिर स्मरण न रहे।
भजन संहिता 56:6
वे सब मिलकर इकट्ठे होते हैं और छिपकर बैठते हैं; वे मेरे कदमों को देखते भालते हैं मानों वे मेरे प्राणों की घात में ताक लगाए बैठें हों।
प्रेरितों के काम 25:3
और उसे से बिनती करके उसके विरोध में यह वर चाहा, कि वह उसे यरूशलेम में बुलवाए, क्योंकि वे उसे रास्ते ही में मार डालने की घात लगाए हुए थे।
मत्ती 26:3
तब महायाजक और प्रजा के पुरिनए काइफा नाम महायाजक के आंगन में इकट्ठे हुए।
यिर्मयाह 18:23
हे यहोवा, तू उनकी सब युक्तियां जानता है जो वे मेरी मृत्यु के लिये करते हैं। इस कारण तू उनके इस अधर्म को न ढांप, न उनके पाप को अपने साम्हने से मिटा। वे तेरे देखते ही ठोकर खाकर गिर जाएं, अपने क्रोध में आकर उन से इसी प्रकार का व्यवहार कर।
यशायाह 32:2
हर एक मानो आंधी से छिपने का स्थान, और बौछार से आड़ होगा; या निर्जल देश में जल के झरने, व तप्त भूमि में बड़ी चट्टान की छाया।
भजन संहिता 143:9
हे यहोवा, मुझे शत्रुओं से बचा ले; मैं तेरी ही आड़ में आ छिपा हूं।
भजन संहिता 109:2
क्योंकि दुष्ट और कपटी मनुष्यों ने मेरे विरुद्ध मुंह खोला है, वे मेरे विषय में झूठ बोलते हैं।
भजन संहिता 59:2
मुझ को बुराई करने वालों के हाथ से बचा, और हत्यारों से मेरा उद्धार कर॥
भजन संहिता 31:20
तू उन्हें दर्शन देने के गुप्त स्थान में मनुष्यों की बुरी गोष्ठी से गुप्त रखेगा; तू उन को अपने मण्डप में झगड़े-रगड़े से छिपा रखेगा॥
भजन संहिता 27:5
क्योंकि वह तो मुझे विपत्ति के दिन में अपने मण्डप में छिपा रखेगा; अपने तम्बू के गुप्त स्थान में वह मुझे छिपा लेगा, और चट्टान पर चढ़ाएगा।
भजन संहिता 3:1
हे यहोवा मेरे सताने वाले कितने बढ़ गए हैं! वह जो मेरे विरूद्ध उठते हैं बहुत हैं।
भजन संहिता 2:2
यहोवा के और उसके अभिषिक्त के विरूद्ध पृथ्वी के राजा मिलकर, और हाकिम आपस में सम्मति करके कहते हैं, कि
2 शमूएल 17:2
और जब वह थकित और निर्बल होगा, तब मैं उसे पकड़ूंगा, और डराऊंगा; और जितने लोग उसके साथ हैं सब भागेंगे। और मैं राजा ही को मारूंगा,
1 शमूएल 23:22
तुम चलकर और भी निश्चय कर लो; और देख भाल कर जान लो, और उसके अड्डे का पता लगा लो, और बूझो कि उसको वहां किसने देखा है; क्योंकि किसी ने मुझ से कहा है, कि वह बड़ी चतुराई से काम करता है।
प्रेरितों के काम 23:14
उन्होंने महायाजकों और पुरनियों के पास आकर कहा, हम ने यह ठाना है; कि जब तक हम पौलुस को मार न डालें, तब तक यदि कुछ चखें भी, तो हम पर धिक्कार पर है।
लूका 23:18
इस का काम तमाम कर, और हमारे लिये बरअब्बा को छोड़ दे।
उत्पत्ति 4:6
तब यहोवा ने कैन से कहा, तू क्यों क्रोधित हुआ? और तेरे मुंह पर उदासी क्यों छा गई है?