Psalm 63:7
क्योंकि तू मेरा सहायक बना है, इसलिये मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करूंगा।
Psalm 63:7 in Other Translations
King James Version (KJV)
Because thou hast been my help, therefore in the shadow of thy wings will I rejoice.
American Standard Version (ASV)
For thou hast been my help, And in the shadow of thy wings will I rejoice.
Bible in Basic English (BBE)
Because you have been my help, I will have joy in the shade of your wings.
Darby English Bible (DBY)
For thou hast been my help, and in the shadow of thy wings will I sing for joy.
Webster's Bible (WBT)
When I remember thee upon my bed, and meditate on thee in the night watches.
World English Bible (WEB)
For you have been my help. I will rejoice in the shadow of your wings.
Young's Literal Translation (YLT)
For Thou hast been a help to me, And in the shadow of Thy wings I sing.
| Because | כִּֽי | kî | kee |
| thou hast been | הָיִ֣יתָ | hāyîtā | ha-YEE-ta |
| my help, | עֶזְרָ֣תָה | ʿezrātâ | ez-RA-ta |
| shadow the in therefore | לִּ֑י | lî | lee |
| of thy wings | וּבְצֵ֖ל | ûbĕṣēl | oo-veh-TSALE |
| will I rejoice. | כְּנָפֶ֣יךָ | kĕnāpêkā | keh-na-FAY-ha |
| אֲרַנֵּֽן׃ | ʾărannēn | uh-ra-NANE |
Cross Reference
भजन संहिता 61:4
मै तेरे तम्बू में युगानुयुग बना रहूंगा। मैं तेरे पंखों की ओट में शरण लिये रहुंगा
1 शमूएल 17:37
फिर दाऊद ने कहा, यहोवा जिसने मुझ सिंह और भालू दोनों के पंजे से बचाया है, वह मुझे उस पलिश्ती के हाथ से भी बचाएगा। शाऊल ने दाऊद से कहा, जा, यहोवा तेरे साथ रहे।
भजन संहिता 5:11
परन्तु जितने तुझ पर भरोसा रखते हैं वे सब आनन्द करें, वे सर्वदा ऊंचे स्वर से गाते रहें; क्योंकि तू उनकी रक्षा करता है, और जो तेरे नाम के प्रेमी हैं तुझ में प्रफुल्लित हों।
भजन संहिता 17:8
अपने आंखो की पुतली की नाईं सुरक्षित रख; अपने पंखों के तले मुझे छिपा रख,
भजन संहिता 21:1
हे यहोवा तेरी सामर्थ्य से राजा आनन्दित होगा; और तेरे किए हुए उद्धार से वह अति मगन होगा।
भजन संहिता 27:9
अपना मुख मुझ से न छिपा॥ अपने दास को क्रोध करके न हटा, तू मेरा सहायक बना है। हे मेरे उद्धार करने वाले परमेश्वर मुझे त्याग न दे, और मुझे छोड़ न दे!
भजन संहिता 54:3
क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठे हैं, और बलात्कारी मेरे प्राण के ग्राहक हुए हैं; उन्होंने परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं जाना॥
भजन संहिता 57:1
हे परमेश्वर, मुझ पर अनुग्रह कर, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं तेरा शरणागत हूं; और जब तक ये आपत्तियां निकल न जाएं, तब तक मैं तेरे पंखों के तले शरण लिए रहूंगा।
2 कुरिन्थियों 1:10
उसी ने हमें ऐसी बड़ी मृत्यु से बचाया, और बचाएगा; और उस से हमारी यह आशा है, कि वह आगे को भी बचाता रहेगा।