Psalm 26:9 in Hindi

Hindi Hindi Bible Psalm Psalm 26 Psalm 26:9

Psalm 26:9
मेरे प्राण को पापियों के साथ, और मेरे जीवन को हत्यारों के साथ न मिला।

Psalm 26:8Psalm 26Psalm 26:10

Psalm 26:9 in Other Translations

King James Version (KJV)
Gather not my soul with sinners, nor my life with bloody men:

American Standard Version (ASV)
Gather not my soul with sinners, Nor my life with men of blood;

Bible in Basic English (BBE)
Let not my soul be numbered among sinners, or my life among men of blood;

Darby English Bible (DBY)
Gather not my soul with sinners, nor my life with men of blood;

Webster's Bible (WBT)
Gather not my soul with sinners, nor my life with bloody men:

World English Bible (WEB)
Don't gather my soul with sinners, Nor my life with bloodthirsty men;

Young's Literal Translation (YLT)
Do not gather with sinners my soul, And with men of blood my life,

Gather
אַלʾalal
not
תֶּאֱסֹ֣ףteʾĕsōpteh-ay-SOFE
my
soul
עִםʿimeem
with
חַטָּאִ֣יםḥaṭṭāʾîmha-ta-EEM
sinners,
נַפְשִׁ֑יnapšînahf-SHEE
life
my
nor
וְעִםwĕʿimveh-EEM
with
אַנְשֵׁ֖יʾanšêan-SHAY
bloody
דָמִ֣יםdāmîmda-MEEM
men:
חַיָּֽי׃ḥayyāyha-YAI

Cross Reference

भजन संहिता 139:19
हे ईश्वर निश्चय तू दुष्ट को घात करेगा! हे हत्यारों, मुझ से दूर हो जाओ।

प्रकाशित वाक्य 22:14
धन्य वे हैं, जो अपने वस्त्र धो लेते हैं, क्योंकि उन्हें जीवन के पेड़ के पास आने का अधिकार मिलेगा, और वे फाटकों से हो कर नगर में प्रवेश करेंगे।

मत्ती 25:46
और यह अनन्त दण्ड भोगेंगे परन्तु धर्मी अनन्त जीवन में प्रवेश करेंगे।

मत्ती 25:44
तब वे उत्तर देंगे, कि हे प्रभु, हम ने तुझे कब भूखा, या प्यासा, या परदेशी, या नंगा, या बीमार, या बन्दीगृह में देखा, और तेरी सेवा टहल न की?

मत्ती 25:32
और सब जातियां उसके साम्हने इकट्ठी की जाएंगी; और जैसा चरवाहा भेड़ों को बकिरयों से अलग कर देता है, वैसा ही वह उन्हें एक दूसरे से अलग करेगा।

मत्ती 24:51
और ऐसी घड़ी कि वह न जानता हो, और उसे भारी ताड़ना देकर, उसका भाग कपटियों के साथ ठहराएगा: वहां रोना और दांत पीसना होगा॥

मलाकी 3:18
तब तुम फिरकर धर्मी और दुष्ट का भेद, अर्थात जो परमेश्वर की सेवा करता है, और जो उसकी सेवा नहीं करता, उन दोनों को भेद पहिचान सकोगे॥

भजन संहिता 55:23
परन्तु हे परमेश्वर, तू उन लोगों को विनाश के गड़हे में गिरा देगा; हत्यारे और छली मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे। परन्तु मैं तुझ पर भरोसा रखे रहूंगा॥

भजन संहिता 51:14
हे परमेश्वर, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर, मुझे हत्या के अपराध से छुड़ा ले, तब मैं तेरे धर्म का जयजयकार करने पाऊंगा॥

भजन संहिता 28:1
हे यहोवा, मैं तुझी को पुकारूंगा; हे मेरी चट्टान, मेरी सुनी अनसुनी न कर, ऐसा न हो कि तेरे चुप रहने से मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊं जो पाताल में चले जाते हैं।

2 शमूएल 21:1
दाऊद के दिनों में लगातार तीन बरस तक अकाल पड़ा; तो दाऊद ने यहोवा से प्रार्थना की। यहोवा ने कहा, यह शाऊल और उसके खूनी घराने के कारण हुआ, क्योंकि उसने गिबोनियों को मरवा डाला था।

2 शमूएल 16:7
और शिमी कोसता हुआ यों बकता गया, कि दूर हो खूनी, दूर हो ओछे, निकल जा, निकल जा!

1 शमूएल 25:29
और यद्यपि एक मनुष्य तेरा पीछा करने और तेरे प्राण का ग्राहक होने को उठा है, तौभी मेरे प्रभु का प्राण तेरे परमेश्वर यहोवा की जीवनरूपी गठरी में बन्धा रहेगा, और तेरे शत्रुओं के प्राणों को वह मानो गोफन में रखकर फेंक देगा।

1 शमूएल 22:18
तब राजा ने दोएग से कहा, तू मुड़कर याजकों को मार डाल। तब एदोमी दोएग ने मुड़कर याजकों को मारा, और उस दिन सनीवाला एपोद पहिने हुए पचासी पुरूषों को घात किया।