Psalm 26:3 in Hindi

Hindi Hindi Bible Psalm Psalm 26 Psalm 26:3

Psalm 26:3
क्योंकि तेरी करूणा तो मेरी आंखों के साम्हने है, और मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलता रहा हूं॥

Psalm 26:2Psalm 26Psalm 26:4

Psalm 26:3 in Other Translations

King James Version (KJV)
For thy lovingkindness is before mine eyes: and I have walked in thy truth.

American Standard Version (ASV)
For thy lovingkindness is before mine eyes; And I have walked in thy truth.

Bible in Basic English (BBE)
For your mercy is before my eyes; and I have gone in the way of your good faith.

Darby English Bible (DBY)
For thy loving-kindness is before mine eyes, and I have walked in thy truth.

Webster's Bible (WBT)
For thy loving-kindness is before my eyes: and I have walked in thy truth.

World English Bible (WEB)
For your loving kindness is before my eyes. I have walked in your truth.

Young's Literal Translation (YLT)
For Thy kindness `is' before mine eyes, And I have walked habitually in Thy truth.

For
כִּֽיkee
thy
lovingkindness
חַ֭סְדְּךָḥasdĕkāHAHS-deh-ha
is
before
לְנֶ֣גֶדlĕnegedleh-NEH-ɡed
mine
eyes:
עֵינָ֑יʿênāyay-NAI
walked
have
I
and
וְ֝הִתְהַלַּ֗כְתִּיwĕhithallaktîVEH-heet-ha-LAHK-tee
in
thy
truth.
בַּאֲמִתֶּֽךָ׃baʾămittekāba-uh-mee-TEH-ha

Cross Reference

2 राजा 20:3
मैं बिन्ती करता हूँ, स्मरण कर, कि मैं सच्चाई और खरे मन से अपने को तेरे सम्मुख जान कर चलता आया हूँ; और जो तुझे अच्छा तगता है वही मैं करता आया हूँ। तब हिजकिय्याह बिलक बिलक कर रोया।

2 कुरिन्थियों 8:9
तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह जानते हो, कि वह धनी होकर भी तुम्हारे लिये कंगाल बन गया ताकि उसके कंगाल हो जाने से तुम धनी हो जाओ।

इफिसियों 4:20
पर तुम ने मसीह की ऐसी शिक्षा नहीं पाई।

इफिसियों 4:32
और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥

कुलुस्सियों 3:12
इसलिये परमेश्वर के चुने हुओं की नाईं जो पवित्र और प्रिय हैं, बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो।

1 यूहन्ना 1:7
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।

1 यूहन्ना 4:7
हे प्रियों, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है: और जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है; और परमेश्वर को जानता है।

1 यूहन्ना 4:19
हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहिले उस ने हम से प्रेम किया।

2 यूहन्ना 1:4
मैं बहुत आनन्दित हुआ, कि मैं ने तेरे कितने लड़के-बालों को उस आज्ञा के अनुसार, जो हमें पिता की ओर से मिली थी सत्य पर चलते हुए पाया।

3 यूहन्ना 1:3
क्योंकि जब भाइयों ने आकर, तेरे उस सत्य की गवाही दी, जिस पर तू सचमुच चलता है, तो मैं बहुत ही आनन्दित हुआ।

3 यूहन्ना 1:11
हे प्रिय, बुराई के नहीं, पर भलाई के अनुयायी हो, जो भलाई करता है, वह परमेश्वर की ओर से है; पर जो बुराई करता है, उस ने परमेश्वर को नहीं देखा।

2 कुरिन्थियों 5:14
क्योंकि मसीह का प्रेम हमें विवश कर देता है; इसलिये कि हम यह समझते हैं, कि जब एक सब के लिये मरा तो सब मर गए।

2 कुरिन्थियों 3:18
परन्तु जब हम सब के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्वी रूप में अंश अंश कर के बदलते जाते हैं॥

भजन संहिता 52:1
हे वीर, तू बुराई करने पर क्यों घमण्ड करता है? ईश्वर की करूणा तो अनन्त है।

भजन संहिता 85:10
करूणा और सच्चाई आपस में मिल गई हैं; धर्म और मेल ने आपस में चुम्बन किया है।

भजन संहिता 86:11
हे यहोवा अपना मार्ग मुझे दिखा, तब मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूंगा, मुझ को एक चित्त कर कि मैं तेरे नाम का भय मानूं।

भजन संहिता 101:2
मैं बुद्धिमानी से खरे मार्ग में चलूंगा। तू मेरे पास कब आएगा! मैं अपने घर में मन की खराई के साथ अपनी चाल चलूंगा;

भजन संहिता 119:142
तेरा धर्म सदा का धर्म है, और तेरी व्यवस्था सत्य है।

यशायाह 2:5
हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें॥

यशायाह 8:20
व्यवस्था और चितौनी ही की चर्चा किया करो! यदि वे लोग इस वचनों के अनुसार न बोलें तो निश्चय उनके लिये पौ न फटेगी

मत्ती 5:44
.परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सताने वालों के लिये प्रार्थना करो।

लूका 6:36
जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो।

यूहन्ना 14:6
यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता।

भजन संहिता 25:5
मुझे अपने सत्य पर चला और शिक्षा दे, क्योंकि तू मेरा उद्धार करने वाला परमेश्वर है; मैं दिन भर तेरी ही बाट जोहता रहता हूं।