Psalm 130:5
मैं यहोवा की बाट जोहता हूं, मैं जी से उसकी बाट जोहता हूं, और मेरी आशा उसके वचन पर है;
Psalm 130:5 in Other Translations
King James Version (KJV)
I wait for the LORD, my soul doth wait, and in his word do I hope.
American Standard Version (ASV)
I wait for Jehovah, my soul doth wait, And in his word do I hope.
Bible in Basic English (BBE)
I am waiting for the Lord, my soul is waiting for him, and my hope is in his word.
Darby English Bible (DBY)
I wait for Jehovah; my soul doth wait, and in his word do I hope.
World English Bible (WEB)
I wait for Yahweh. My soul waits. I hope in his word.
Young's Literal Translation (YLT)
I hoped `for' Jehovah -- hoped hath my soul, And for His word I have waited.
| I wait for | קִוִּ֣יתִי | qiwwîtî | kee-WEE-tee |
| the Lord, | יְ֭הוָה | yĕhwâ | YEH-va |
| my soul | קִוְּתָ֣ה | qiwwĕtâ | kee-weh-TA |
| wait, doth | נַפְשִׁ֑י | napšî | nahf-SHEE |
| and in his word | וְֽלִדְבָר֥וֹ | wĕlidbārô | veh-leed-va-ROH |
| do I hope. | הוֹחָֽלְתִּי׃ | hôḥālĕttî | hoh-HA-leh-tee |
Cross Reference
भजन संहिता 119:81
मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिये बैचेन है; परन्तु मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है।
भजन संहिता 33:20
हम यहोवा का आसरा देखते आए हैं; वह हमारा सहायक और हमारी ढाल ठहरा है।
यशायाह 26:8
हे यहोवा, तेरे न्याय के मार्ग में हम लोग तेरी बाट जोहते आए हैं; तेरे नाम के स्मरण की हमारे प्राणों में लालसा बनी रहती है।
यशायाह 8:17
मैं उस यहोवा की बाट जोहता रहूंगा जो अपने मुंख को याकूब के घराने से छिपाये है, और मैं उसी पर आशा लगाए रहूंगा।
भजन संहिता 40:1
मैं धीरज से यहोवा की बाट जोहता रहा; और उसने मेरी ओर झुककर मेरी दोहाई सुनी।
भजन संहिता 27:14
यहोवा की बाट जोहता रह; हियाव बान्ध और तेरा हृदय दृढ़ रहे; हां, यहोवा ही की बाट जोहता रह!
भजन संहिता 62:5
हे मेरे मन, परमेश्वर के साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है।
भजन संहिता 62:1
सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेरश्वर की ओर मन लगाए हूं; मेरा उद्धार उसी से होता है।
इब्रानियों 6:18
ताकि दो बे-बदल बातों के द्वारा जिन के विषय में परमेश्वर का झूठा ठहरना अन्होना है, हमारा दृढ़ता से ढाढ़स बन्ध जाए, जो शरण लेने को इसलिये दौड़े है, कि उस आशा को जो साम्हने रखी हुई है प्राप्त करें।
लूका 2:25
और देखो, यरूशलेम में शमौन नाम एक मनुष्य था, और वह मनुष्य धर्मी और भक्त था; और इस्राएल की शान्ति की बाट जोह रहा था, और पवित्र आत्मा उस पर था।
यशायाह 30:18
तौभी यहोवा इसलिये विलम्ब करता है कि तुम पर अनुग्रह करे, और इसलिये ऊंचे उठेगा कि तुम पर दया करे। क्योंकि यहोवा न्यायी परमेश्वर है; क्या ही धन्य हैं वे जो उस पर आशा लगाए रहते हैं॥
भजन संहिता 119:114
तू मेरी आड़ और ढ़ाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है।
भजन संहिता 119:74
तेरे डरवैये मुझे देख कर आनन्दित होंगे, क्योंकि मैं ने तेरे वचन पर आशा लगाई है।
भजन संहिता 119:49
जो वचन तू ने अपने दास को दिया है, उसे स्मरण कर, क्योंकि तू ने मुझे आशा दी है।
भजन संहिता 119:42
तब मैं अपनी नामधराई करने वालों को कुछ उत्तर दे सकूंगा, क्योंकि मेरा भरोसा, तेरे वचन पर है।
उत्पत्ति 49:18
हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूं॥
लूका 2:38
और वह उस घड़ी वहां आकर प्रभु का धन्यवाद करने लगी, और उन सभों से, जो यरूशलेम के छुटकारे की बाट जोहते थे, उसके विषय में बातें करने लगी।