Psalm 109:3
और उन्होंने बैर के वचनों से मुझे चारों ओर घेर लिया है, और व्यर्थ मुझ से लड़ते हैं।
Psalm 109:3 in Other Translations
King James Version (KJV)
They compassed me about also with words of hatred; and fought against me without a cause.
American Standard Version (ASV)
They have compassed me about also with words of hatred, And fought against me without a cause.
Bible in Basic English (BBE)
Words of hate are round about me; they have made war against me without cause.
Darby English Bible (DBY)
And with words of hatred have they encompassed me; and they fight against me without a cause.
World English Bible (WEB)
They have also surrounded me with words of hatred, And fought against me without a cause.
Young's Literal Translation (YLT)
They have compassed me about, And they fight me without cause.
| They compassed | וְדִבְרֵ֣י | wĕdibrê | veh-deev-RAY |
| me about also with words | שִׂנְאָ֣ה | śinʾâ | seen-AH |
| hatred; of | סְבָב֑וּנִי | sĕbābûnî | seh-va-VOO-nee |
| and fought against | וַיִּֽלָּחֲמ֥וּנִי | wayyillāḥămûnî | va-yee-la-huh-MOO-nee |
| me without a cause. | חִנָּֽם׃ | ḥinnām | hee-NAHM |
Cross Reference
भजन संहिता 69:4
जो अकारण मेरे बैरी हैं, वे गिनती में मेरे सिर के बालों से अधिक हैं; मेरे विनाश करने वाले जो व्यर्थ मेरे शत्रु हैं, वे सामर्थी हैं, इसलिये जो मैं ने लूटा नहीं वह भी मुझ को देना पड़ा है।
भजन संहिता 35:7
क्योंकि अकारण उन्होंने मेरे लिये अपना जाल गड़हे में बिछाया; अकारण ही उन्होंने मेरा प्राण लेने के लिये गड़हा खोदा है।
यूहन्ना 15:24
यदि मैं उन में वे काम न करता, जो और किसी ने नहीं किए तो वे पापी नहीं ठहरते, परन्तु अब तो उन्होंने मुझे और मेरे पिता दोनों को देखा, और दोनों से बैर किया।
होशे 11:12
एप्रैम ने मिथ्या से, और इस्राएल के घराने ने छल से मुझे घेर रखा है; और यहूदा अब तक पवित्र और विश्वासयोग्य परमेश्वर की ओर चंचल बना रहता है॥
भजन संहिता 88:17
वह दिन भर जल की नाईं मुझे घेरे रहता है; वह मेरे चारों ओर दिखाई देता है।
भजन संहिता 59:3
क्योंकि देख, वे मेरी घात में लगे हैं; हे यहोवा, मेरा कोई दोष वा पाप नहीं है, तौभी बलवन्त लोग मेरे विरुद्ध इकट्ठे होते हैं।
भजन संहिता 35:20
क्योंकि वे मेल की बातें नहीं बोलते, परन्तु देश में जो चुपचाप रहते हैं, उनके विरुद्ध छल की कल्पनाएं करते हैं।
भजन संहिता 22:12
बहुत से सांढ़ों ने मुझे घेर लिया है, बाशान के बलवन्त सांढ़ मेरे चारों ओर मुझे घेरे हुए हैं।
भजन संहिता 17:11
उन्होंने पग पग पर हम को घेरा है; वे हम को भूमि पर पटक देने के लिये घात लगाए हुए हैं।
2 शमूएल 16:7
और शिमी कोसता हुआ यों बकता गया, कि दूर हो खूनी, दूर हो ओछे, निकल जा, निकल जा!
2 शमूएल 15:12
फिर जब अबशालोम का यज्ञ हुआ, तब उसने गीलोवासी अहीतोपेल को, जो दाऊद का मंत्री था, बुलवा भेजा कि वह अपने नगर गीलो से आए। और राजद्रोह की गोष्ठी ने बल पकड़ा, क्योंकि अबशालोम के पक्ष के लोग बराबर बढ़ते गए।
1 शमूएल 26:18
फिर उसने कहा, मेरा प्रभु अपने दास का पीछा क्योंकरता है? मैं ने क्या किया है? और मुझ से कौन सी बुराई हुई है?
1 शमूएल 19:4
और योनातन ने अपने पिता शाऊल से दाऊद की प्रशंसा करके उस से कहा, कि हे राजा, अपने दास दाऊद का अपराधी न हो; क्योंकि उसने तेरा कुछ अपराध नहीं किया, वरन उसके सब काम तेरे बहुत हित के हैं;