Proverbs 8:27
जब उस ने अकाश को स्थिर किया, तब मैं वहां थी, जब उस ने गहिरे सागर के ऊपर आकाशमण्डल ठहराया,
Proverbs 8:27 in Other Translations
King James Version (KJV)
When he prepared the heavens, I was there: when he set a compass upon the face of the depth:
American Standard Version (ASV)
When he established the heavens, I was there: When he set a circle upon the face of the deep,
Bible in Basic English (BBE)
When he made ready the heavens I was there: when he put an arch over the face of the deep:
Darby English Bible (DBY)
When he prepared the heavens I was there; when he ordained the circle upon the face of the deep;
World English Bible (WEB)
When he established the heavens, I was there; When he set a circle on the surface of the deep,
Young's Literal Translation (YLT)
In His preparing the heavens I `am' there, In His decreeing a circle on the face of the deep,
| When he prepared | בַּהֲכִינ֣וֹ | bahăkînô | ba-huh-hee-NOH |
| the heavens, | שָׁ֭מַיִם | šāmayim | SHA-ma-yeem |
| I | שָׁ֣ם | šām | shahm |
| was there: | אָ֑נִי | ʾānî | AH-nee |
| set he when | בְּחֻ֥קוֹ | bĕḥuqô | beh-HOO-koh |
| a compass | ח֝֗וּג | ḥûg | hooɡ |
| upon | עַל | ʿal | al |
| the face | פְּנֵ֥י | pĕnê | peh-NAY |
| of the depth: | תְהֽוֹם׃ | tĕhôm | teh-HOME |
Cross Reference
यशायाह 40:22
यह वह है जो पृथ्वी के घेरे के ऊपर आकाशमण्डल पर विराजमान है; और पृथ्वी के रहने वाले टिड्डी के तुल्य है; जो आकाश को मलमल की नाईं फैलाता और ऐसा तान देता है जैसा रहने के लिये तम्बू ताना जाता है;
नीतिवचन 3:19
यहोवा ने पृथ्वी की नेव बुद्धि ही से डाली; और स्वर्ग को समझ ही के द्वारा स्थिर किया।
इब्रानियों 1:2
इन दिनों के अन्त में हम से पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उस ने सारी वस्तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उस ने सारी सृष्टि रची है।
कुलुस्सियों 1:16
क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग की हो अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुतांए, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिये सृजी गई हैं।
यिर्मयाह 10:12
उसी ने पृथ्वी को अपनी सामर्थ से बनाया, उसने जगत को अपनी बुद्धि से स्थिर किया, और आकाश को अपनी प्रवीणता से तान दिया है।
यशायाह 40:11
वह चरवाहे की नाईं अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिए रहेगा और दूध पिलानेवालियों को धीरे धीरे ले चलेगा॥
भजन संहिता 136:5
उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया, उसकी करूणा सदा की है।
भजन संहिता 103:19
यहोवा ने तो अपना सिंहासन स्वर्ग में स्थिर किया है, और उसका राज्य पूरी सृष्टि पर है।
भजन संहिता 33:6
आकाशमण्डल यहोवा के वचन से, और उसके सारे गण उसके मुंह ही श्वास से बने।
अय्यूब 26:10
उजियाले और अन्धियारे के बीच जहां सिवाना बंधा है, वहां तक उसने जलनिधि का सिवाना ठहरा रखा है।