Proverbs 6:33
उस को घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसकी नामधराई कभी न मिटेगी।
Proverbs 6:33 in Other Translations
King James Version (KJV)
A wound and dishonour shall he get; and his reproach shall not be wiped away.
American Standard Version (ASV)
Wounds and dishonor shall he get; And his reproach shall not be wiped away.
Bible in Basic English (BBE)
Wounds will be his and loss of honour, and his shame may not be washed away.
Darby English Bible (DBY)
A wound and contempt shall he get; and his reproach shall not be wiped away.
World English Bible (WEB)
He will get wounds and dishonor. His reproach will not be wiped away.
Young's Literal Translation (YLT)
A stroke and shame he doth find, And his reproach is not wiped away,
| A wound | נֶֽגַע | negaʿ | NEH-ɡa |
| and dishonour | וְקָל֥וֹן | wĕqālôn | veh-ka-LONE |
| shall he get; | יִמְצָ֑א | yimṣāʾ | yeem-TSA |
| reproach his and | וְ֝חֶרְפָּת֗וֹ | wĕḥerpātô | VEH-her-pa-TOH |
| shall not | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| be wiped away. | תִמָּחֶֽה׃ | timmāḥe | tee-ma-HEH |
Cross Reference
नीतिवचन 5:9
कहीं ऐसा न हो कि तू अपना यश औरों के हाथ, और अपना जीवन क्रूर जन के वश में कर दे;
उत्पत्ति 49:4
तू जो जल की नाईं उबलने वाला है, इसलिये औरों से श्रेष्ट न ठहरेगा; क्योंकि तू अपने पिता की खाट पर चढ़ा, तब तू ने उसको अशुद्ध किया; वह मेरे बिछौने पर चढ़ गया॥
न्यायियों 16:19
तब उसने उसको अपने घुटनों पर सुला रखा; और एक मनुष्य बुलवाकर उसके सिर की सातों लटें मुण्डवा डालीं। और वह उसको दबाने लगी, और वह निर्बल हो गया।
1 राजा 15:5
क्योंकि दाऊद वह किया करता था जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था और हित्ती ऊरिय्याह की बात के सिवाय और किसी बात में यहोवा की किसी आज्ञा से जीवन भर कभी न मुड़ा।
नहेमायाह 13:26
क्या इस्राएल का राजा सुलैमान इसी प्रकार के पाप में न फंसा था? बहुतेरी जातियों में उसके तुल्य कोई राजा नहीं हुआ, और वह अपने परमेश्वर का प्रिय भी था, और परमेश्वर ने उसे सारे इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्त किया; परन्तु उसको भी अन्यजाति स्त्रियों ने पाप में फंसाया।
भजन संहिता 38:1
हे यहोवा क्रोध में आकर मुझे झिड़क न दे, और न जलजलाहट में आकर मेरी ताड़ना कर!
भजन संहिता 51:1
हे परमेश्वर, अपनी करूणा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर; अपनी बड़ी दया के अनुसार मेरे अपराधों को मिटा दे।
भजन संहिता 51:8
मुझे हर्ष और आनन्द की बातें सुना, जिस से जो हडि्डयां तू ने तोड़ डाली हैं वह मगन हो जाएं।
मत्ती 1:6
और यिशै से दाऊद राजा उत्पन्न हुआ॥