Proverbs 5:4 in Hindi

Hindi Hindi Bible Proverbs Proverbs 5 Proverbs 5:4

Proverbs 5:4
परन्तु इसका परिणाम नागदौना सा कडुवा और दोधारी तलवार सा पैना होता है।

Proverbs 5:3Proverbs 5Proverbs 5:5

Proverbs 5:4 in Other Translations

King James Version (KJV)
But her end is bitter as wormwood, sharp as a two-edged sword.

American Standard Version (ASV)
But in the end she is bitter as wormwood, Sharp as a two-edged sword.

Bible in Basic English (BBE)
But her end is bitter as wormwood, and sharp as a two-edged sword;

Darby English Bible (DBY)
but her end is bitter as wormwood, sharp as a two-edged sword.

World English Bible (WEB)
But in the end she is as bitter as wormwood, And as sharp as a two-edged sword.

Young's Literal Translation (YLT)
And her latter end `is' bitter as wormwood, Sharp as a sword `with' mouths.

But
her
end
וְֽ֭אַחֲרִיתָהּwĕʾaḥărîtohVEH-ah-huh-ree-toh
is
bitter
מָרָ֣הmārâma-RA
wormwood,
as
כַֽלַּעֲנָ֑הkallaʿănâha-la-uh-NA
sharp
חַ֝דָּ֗הḥaddâHA-DA
as
a
twoedged
כְּחֶ֣רֶבkĕḥerebkeh-HEH-rev
sword.
פִּיּֽוֹת׃piyyôtpee-yote

Cross Reference

सभोपदेशक 7:26
और मैं ने मृत्यु से भी अधिक दृ:खदाई एक वस्तु पाई, अर्थात वह स्त्री जिसका मन फन्दा और जाल है और जिसके हाथ हथकडिय़ां है; (जिस पुरूष से परमेश्वर प्रसन्न है वही उस से बचेगा, परन्तु पापी उसका शिकार होगा)

इब्रानियों 4:12
क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, और प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा है, और जीव, और आत्मा को, और गांठ गांठ, और गूदे गूदे को अलग करके, वार पार छेदता है; और मन की भावनाओं और विचारों को जांचता है।

भजन संहिता 55:21
उसके मुंह की बातें तो मक्खन सी चिकनी थी परन्तु उसके मन में लड़ाई की बातें थीं; उसके वचन तेल से अधिक नरम तो थे परन्तु नंगी तलवारें थीं॥

इब्रानियों 12:15
और ध्यान से देखते रहो, ऐसा न हो, कि कोई परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित रह जाए, या कोई कड़वी जड़ फूट कर कष्ट दे, और उसके द्वारा बहुत से लोग अशुद्ध हो जाएं।

नीतिवचन 23:27
वेश्या गहिरा गड़हा ठहरती है; और पराई स्त्री सकेत कुंए के समान है।

नीतिवचन 9:18
और वह नहीं जानता है, कि वहां मरे हुए पड़े हैं, और उस स्त्री के नेवतहारी अधोलोक के निचले स्थानों में पहुंचे हैं॥

नीतिवचन 7:22
वह तुरन्त उसके पीछे हो लिया, और जैसे बैल कसाई-खाने को, वा जैसे बेड़ी पहिने हुए कोई मूढ़ ताड़ना पाने को जाता है।

नीतिवचन 6:24
ताकि तुझ को बुरी स्त्री से बचाए और पराई स्त्री की चिकनी चुपड़ी बातों से बचाए।

भजन संहिता 57:4
मेरा प्राण सिंहों के बीच में है, मुझे जलते हुओं के बीच में लेटना पड़ता है, अर्थात ऐसे मनुष्यों के बीच में जिन के दांत बर्छी और तीर हैं, और जिनकी जीभ तेज तलवार है॥

न्यायियों 16:15
तब दलीला ने उस से कहा, तेरा मन तो मुझ से नहीं लगा, फिर तू क्यों कहता है, कि मैं तुझ से प्रीति रखता हूं? तू ने ये तीनों बार मुझ से छल किया, और मुझे नहीं बताया कि तेरे बड़े बल का भेद क्या है।

न्यायियों 16:4
इसके बाद वह सोरेक नाम नाले में रहनेवाली दलीला नाम एक स्त्री से प्रीति करने लगा।