Proverbs 24:2 in Hindi

Hindi Hindi Bible Proverbs Proverbs 24 Proverbs 24:2

Proverbs 24:2
क्योंकि वे उपद्रव सोचते रहते हैं, और उनके मुंह से दुष्टता की बात निकलती है।

Proverbs 24:1Proverbs 24Proverbs 24:3

Proverbs 24:2 in Other Translations

King James Version (KJV)
For their heart studieth destruction, and their lips talk of mischief.

American Standard Version (ASV)
For their heart studieth oppression, And their lips talk of mischief.

Bible in Basic English (BBE)
For the purposes of their hearts are destruction, and their lips are talking of trouble.

Darby English Bible (DBY)
for their heart studieth destruction, and their lips talk of mischief.

World English Bible (WEB)
For their hearts plot violence, And their lips talk about mischief.

Young's Literal Translation (YLT)
For destruction doth their heart meditate, And perverseness do their lips speak.

For
כִּיkee
their
heart
שֹׁ֭דšōdshode
studieth
יֶהְגֶּ֣הyehgeyeh-ɡEH
destruction,
לִבָּ֑םlibbāmlee-BAHM
lips
their
and
וְ֝עָמָ֗לwĕʿāmālVEH-ah-MAHL
talk
שִׂפְתֵיהֶ֥םśiptêhemseef-tay-HEM
of
mischief.
תְּדַבֵּֽרְנָה׃tĕdabbērĕnâteh-da-BAY-reh-na

Cross Reference

भजन संहिता 10:7
उसका मुंह शाप और छल और अन्धेर से भरा है; उत्पात और अनर्थ की बातें उसके मुंह में हैं।

भजन संहिता 28:3
उन दुष्टों और अनर्थकारियों के संग मुझे न घसीट; जो अपने पड़ोसियों बातें तो मेल की बोलते हैं परन्तु हृदय में बुराई रखते हैं।

भजन संहिता 7:14
देख दुष्ट को अनर्थ काम की पीड़ाएं हो रही हैं, उसको उत्पात का गर्भ है, और उससे झूठ उत्पन्न हुआ। उसने गड़हा खोदकर उसे गहिरा किया,

अय्यूब 15:35
उनके उपद्रव का पेट रहता, और अनर्थ उत्पन्न होता है: और वे अपने अन्त:करण में छल की बातें गढ़ते हैं।

प्रेरितों के काम 13:10
हे सारे कपट और सब चतुराई से भरे हुए शैतान की सन्तान, सकल धर्म के बैरी, क्या तू प्रभु के सीधे मार्गों को टेढ़ा करना न छोड़ेगा?

मत्ती 26:3
तब महायाजक और प्रजा के पुरिनए काइफा नाम महायाजक के आंगन में इकट्ठे हुए।

यशायाह 59:4
कोई धर्म के साथ नालिश नहीं करता, न कोई सच्चाई से मुकद्दमा लड़ता है; वे मिथ्या पर भरोसा रखते हैं और झूठ बातें बकते हैं, उसको मानो उत्पात का गर्भ रहता, और वे अनर्थ को जन्म देते हैं।

1 शमूएल 23:9
तब दाऊद ने जान लिया कि शाऊल मेरी हानि कि युक्ति कर रहा है; इसलिये उसने एब्यातार याजक से कहा, एपोद को निकट ले आ।

लूका 23:20
पर पीलातुस ने यीशु को छोड़ने की इच्छा से लोगों को फिर समझाया।

मीका 7:3
वे अपने दोनों हाथों से मन लगा कर बुराई करते हैं; हाकिम घूस मांगता, और न्यायी घूस लेने को तैयार रहता है, और रईस अपने मन की दुष्टता वर्णन करता है; इसी प्रकार से वे सब मिल कर जालसाजी करते हैं।

नीतिवचन 6:14
उसके मन में उलट फेर की बातें रहतीं, वह लगातार बुराई गढ़ता है और झगड़ा-रगड़ा उत्पन्न करता है।

भजन संहिता 140:2
क्योंकि उन्होंने मन में बुरी कल्पनाएं की हैं; वे लगातार लड़ाइयां मचाते हैं।

भजन संहिता 64:4
ताकि छिपकर खरे मनुष्य को मारें; वे निडर होकर उसको अचानक मारते भी हैं।

भजन संहिता 36:4
वह अपने बिछौने पर पड़े पड़े अनर्थ की कल्पना करता है; वह अपने कुमार्ग पर दृढ़ता से बना रहता है; बुराई से वह हाथ नहीं उठाता॥

एस्तेर 3:6
उसने केवल मोर्दकै पर हाथ चलाना अपनी मर्यादा के नीचे जाना। क्योंकि उन्होंने हामान को यह बता दिया था, कि मोर्दकै किस जाति का है, इसलिये हामान ने क्षयर्ष के साम्राज्य में रहने वाले सारे यहूदियों को भी मोर्दकै की जाति जानकर, विनाश कर डालने की युक्ति निकाली।

नीतिवचन 24:8
जो सोच विचार के बुराई करता है, उस को लोग दुष्ट कहते हैं।