Proverbs 23:24
धर्मी का पिता बहुत मगन होता है; और बुद्धिमान का जन्माने वाला उसके कारण आनन्दित होता है।
Proverbs 23:24 in Other Translations
King James Version (KJV)
The father of the righteous shall greatly rejoice: and he that begetteth a wise child shall have joy of him.
American Standard Version (ASV)
The father of the righteous will greatly rejoice; And he that begetteth a wise child will have joy of him.
Bible in Basic English (BBE)
The father of the upright man will be glad, and he who has a wise child will have joy because of him.
Darby English Bible (DBY)
The father of a righteous [man] shall greatly rejoice, and he that begetteth a wise [son] shall have joy of him:
World English Bible (WEB)
The father of the righteous has great joy. Whoever fathers a wise child delights in him.
Young's Literal Translation (YLT)
The father of the righteous rejoiceth greatly, The begetter of the wise rejoiceth in him.
| The father | גִּ֣ול | giwl | ɡEEV-l |
| of the righteous | יָ֭גִיל | yāgîl | YA-ɡeel |
| greatly shall | אֲבִ֣י | ʾăbî | uh-VEE |
| rejoice: | צַדִּ֑יק | ṣaddîq | tsa-DEEK |
| begetteth that he and | יוֹלֵ֥ד | yôlēd | yoh-LADE |
| a wise | חָ֝כָ֗ם | ḥākām | HA-HAHM |
| joy have shall child | ויִשְׂמַח | wyiśmaḥ | vees-MAHK |
| of him. | בּֽוֹ׃ | bô | boh |
Cross Reference
नीतिवचन 15:20
बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है, परन्तु मूर्ख अपनी माता को तुच्छ जानता है।
नीतिवचन 10:1
सुलैमान के नीतिवचन॥ बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है, परन्तु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती है।
नीतिवचन 23:15
हे मेरे पुत्र, यदि तू बुद्धिमान हो, तो विशेष कर के मेरा ही मन आनन्दित होगा।
फिलेमोन 1:20
हे भाई यह आनन्द मुझे प्रभु में तेरी ओर से मिले: मसीह में मेरे जी को हरा भरा कर दे।
फिलेमोन 1:9
तौभी मुझ बूढ़े पौलुस को जो अब मसीह यीशु के लिये कैदी हूं, यह और भी भला जान पड़ा कि प्रेम से बिनती करूं।
सभोपदेशक 2:19
यह कौन जानता है कि वह मनुष्य बुद्धिमान होगा वा मूर्ख? तौभी धरती पर जितना परिश्रम मैं ने किया, और उसके लिये बुद्धि प्रयोग की उस सब का वही अधिकारी होगा। यह भी व्यर्थ ही है।
नीतिवचन 29:3
जो पुरूष बुद्धि से प्रीति रखता है, अपने पिता को आनन्दित करता है, परन्तु वेश्याओं की संगति करने वाला धन को उड़ा देता है।
1 राजा 2:9
परन्तु अब तू इसे निदॉष न ठहराना, तू तो बुद्धिमान पुरुष है; तुझे मालूम होगा कि उसके साथ क्या करना चाहिये, और उस पक्के बाल वाले का लोहू बहाकर उसे अधोलोक में उतार देना।
1 राजा 2:1
जब दाऊद के मरने का समय निकट आया, तब उसने अपने पुत्र सुलैमान से कहा,
1 राजा 1:48
फिर राजा ने यह भी कहा, कि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा धन्य है, जिसने आज मेरे देखते एक को मेरी गद्दी पर विराजमान किया है।