Proverbs 18:19 in Hindi

Hindi Hindi Bible Proverbs Proverbs 18 Proverbs 18:19

Proverbs 18:19
चिढ़े हुए भाई को मनाना दृढ़ नगर के ले लेने से कठिन होता है, और झगड़े राजभवन के बेण्डों के समान हैं।

Proverbs 18:18Proverbs 18Proverbs 18:20

Proverbs 18:19 in Other Translations

King James Version (KJV)
A brother offended is harder to be won than a strong city: and their contentions are like the bars of a castle.

American Standard Version (ASV)
A brother offended `is harder to be won' than a strong city; And `such' contentions are like the bars of a castle.

Bible in Basic English (BBE)
A brother wounded is like a strong town, and violent acts are like a locked tower.

Darby English Bible (DBY)
A brother offended is [harder to be won] than a strong city; and contentions are as the bars of a palace.

World English Bible (WEB)
A brother offended is more difficult than a fortified city; And disputes are like the bars of a castle.

Young's Literal Translation (YLT)
A brother transgressed against is as a strong city, And contentions as the bar of a palace.

A
brother
אָ֗חʾāḥak
offended
נִפְשָׁ֥עnipšāʿneef-SHA
a
than
won
be
to
harder
is
strong
מִקִּרְיַתmiqqiryatmee-keer-YAHT
city:
עֹ֑זʿōzoze
and
their
contentions
וּ֝מִדְוָנִ֗יםûmidwānîmOO-meed-va-NEEM
bars
the
like
are
כִּבְרִ֥יחַkibrîaḥkeev-REE-ak
of
a
castle.
אַרְמֽוֹן׃ʾarmônar-MONE

Cross Reference

प्रेरितों के काम 15:39
सो ऐसा टंटा हुआ, कि वे एक दूसरे से अलग हो गए: और बरनबास, मरकुस को लेकर जहाज पर कुप्रुस को चला गया।

नीतिवचन 16:32
विलम्ब से क्रोध करना वीरता से, और अपने मन को वश में रखना, नगर के जीत लेने से उत्तम है।

नीतिवचन 6:19
झूठ बोलने वाला साक्षी और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्न करने वाला मनुष्य।

1 राजा 12:16
जब सब इस्राएल ने देखा कि राजा हमारी नहीं सुनता, तब वे बोले, कि दाऊद के साथ हमारा क्या अंश? हमारा तो यिशै के पुत्र में कोई भाग नहीं! हे इस्राएल अपने अपने डेरे को चले जाओ: अब हे दाऊद, अपने ही घराने की चिन्ता कर।

1 राजा 2:23
और राजा सुलैमान ने यहोवा की शपथ खाकर कहा, यदि अदोनिय्याह ने यह बात अपने प्राण पर खेलकर न कही हो तो परमेश्वर मुझ से वैसा ही क्या वरन उस से भी अधिक करे।

2 शमूएल 13:28
और अबशालोम ने अपने सेवकों को आज्ञा दी, कि सावधान रहो और जब अम्नोन दाखमधु पीकर नशे में आ जाए, और मैं तुम से कहूं, अम्नोन को मार डालना। क्या इस आज्ञा का देनेवाला मैं नहीं हूं? हियाव बान्धकर पुरुषार्थ करना।

2 शमूएल 13:22
और अबशालोम ने अम्नोन से भला-बुरा कुछ न कहा, क्योंकि अम्नोन ने उसकी बहिन तामार को भ्रष्ट किया था, इस कारण अबशालोम उस से घृणा रखता था।

उत्पत्ति 37:18
और ज्योंही उन्होंने उसे दूर से आते देखा, तो उसके निकट आने के पहिले ही उसे मार डालने की युक्ति की।

उत्पत्ति 37:11
उसके भाई तो उससे डाह करते थे; पर उसके पिता ने उसके उस वचन को स्मरण रखा।

उत्पत्ति 37:3
और इस्राएल अपने सब पुत्रों से बढ़के यूसुफ से प्रीति रखता था, क्योंकि वह उसके बुढ़ापे का पुत्र था: और उसने उसके लिये रंग बिरंगा अंगरखा बनवाया।

उत्पत्ति 32:6
वे दूत याकूब के पास लौट के कहने लगे, हम तेरे भाई ऐसाव के पास गए थे, और वह भी तुझ से भेंट करने को चार सौ पुरूष संग लिये हुए चला आता है।

उत्पत्ति 27:41
ऐसाव ने तो याकूब से अपने पिता के दिए हुए आशीर्वाद के कारण बैर रखा; सो उसने सोचा, कि मेरे पिता के अन्तकाल का दिन निकट है, फिर मैं अपने भाई याकूब को घात करूंगा।

उत्पत्ति 4:5
परन्तु कैन और उसकी भेंट को उसने ग्रहण न किया। तब कैन अति क्रोधित हुआ, और उसके मुंह पर उदासी छा गई।

2 इतिहास 13:17
और अबिय्याह और उसकी प्रजा ने उन्हें बड़ी मार से मारा, यहां तक कि इस्राएल में से पांच लाख छंटे हुए पुरुष मारे गए।