Proverbs 17:21 in Hindi

Hindi Hindi Bible Proverbs Proverbs 17 Proverbs 17:21

Proverbs 17:21
जो मूर्ख को जन्माता है वह उस से दु:ख ही पाता है; और मूढ़ के पिता को आनन्द नहीं होता।

Proverbs 17:20Proverbs 17Proverbs 17:22

Proverbs 17:21 in Other Translations

King James Version (KJV)
He that begetteth a fool doeth it to his sorrow: and the father of a fool hath no joy.

American Standard Version (ASV)
He that begetteth a fool `doeth it' to his sorrow; And the father of a fool hath no joy.

Bible in Basic English (BBE)
He who has an unwise son gets sorrow for himself, and the father of a foolish son has no joy.

Darby English Bible (DBY)
He that begetteth a fool [doeth it] to his sorrow, and the father of a vile [man] hath no joy.

World English Bible (WEB)
He who becomes the father of a fool grieves. The father of a fool has no joy.

Young's Literal Translation (YLT)
Whoso is begetting a fool hath affliction for it, Yea, the father of a fool rejoiceth not.

He
that
begetteth
יֹלֵ֣דyōlēdyoh-LADE
a
fool
כְּ֭סִילkĕsîlKEH-seel
sorrow:
his
to
it
doeth
לְת֣וּגָהlĕtûgâleh-TOO-ɡa
and
the
father
ל֑וֹloh
fool
a
of
וְלֹֽאwĕlōʾveh-LOH
hath
no
יִ֝שְׂמַ֗חyiśmaḥYEES-MAHK
joy.
אֲבִ֣יʾăbîuh-VEE
נָבָֽל׃nābālna-VAHL

Cross Reference

नीतिवचन 10:1
सुलैमान के नीतिवचन॥ बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है, परन्तु मूर्ख पुत्र के कारण माता उदास रहती है।

नीतिवचन 19:13
मूर्ख पुत्र पिता के लिये विपत्ति ठहरता है, और पत्नी के झगड़े-रगड़े सदा टपकने के समान है।

नीतिवचन 17:25
मूर्ख पुत्र से पिता उदास होता है, और जननी को शोक होता है।

नीतिवचन 23:15
हे मेरे पुत्र, यदि तू बुद्धिमान हो, तो विशेष कर के मेरा ही मन आनन्दित होगा।

नीतिवचन 15:20
बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है, परन्तु मूर्ख अपनी माता को तुच्छ जानता है।

1 शमूएल 2:32
इस्राएल का कितना ही कल्याण क्यों न हो, तौभी तुझे मेरे धाम का दु:ख देख पड़ेगा, और तेरे घराने में कोई कभी बूढ़ा न होने पाएगा।

उत्पत्ति 26:34
जब ऐसाव चालीस वर्ष का हुआ, तब उसने हित्ती बेरी की बेटी यहूदीत, और हित्ती एलोन की बेटी बाशमत को ब्याह लिया।

3 यूहन्ना 1:4
मुझे इस से बढ़कर और कोई आनन्द नहीं, कि मैं सुनूं, कि मेरे लड़के-बाले सत्य पर चलते हैं।

फिलेमोन 1:19
मैं पौलुस अपने हाथ से लिखता हूं, कि मैं आप भर दूंगा; और इस के कहने की कुछ आवश्यकता नहीं, कि मेरा कर्ज जो तुझ पर है वह तू ही है।

2 कुरिन्थियों 2:3
और मैं ने यही बात तुम्हें इसलिये लिखी, कि कहीं ऐसा न हो, कि मेरे आने पर जिन से आनन्द मिलना चाहिए, मैं उन से उदास होऊं; क्योंकि मुझे तुम सब पर इस बात का भरोसा है, कि जो मेरा आनन्द है, वही तुम सब का भी है।

2 शमूएल 18:33
तब राजा बहुत घबराया, और फाटक के ऊपर की अटारी पर रोता हुआ चढ़ने लगा; और चलते चलते यों कहता गया, कि हाय मेरे बेटे अबशालोम! मेरे बेटे, हाय! मेरे बेटे अबशालोम! भला होता कि मैं आप तेरी सन्ती मरता, हाय! अबशालोम! मेरे बेटे, मेरे बेटे!!

1 शमूएल 8:3
परन्तु उसके पुत्र उसकी राह पर न चले, अर्थात लालच में आकर घूस लेते और न्याय बिगाड़ते थे॥