Proverbs 12:13
बुरा मनुष्य अपने दुर्वचनों के कारण फन्दे में फंसता है, परन्तु धर्मी संकट से निकास पाता है।
Proverbs 12:13 in Other Translations
King James Version (KJV)
The wicked is snared by the transgression of his lips: but the just shall come out of trouble.
American Standard Version (ASV)
In the transgression of the lips is a snare to the evil man; But the righteous shall come out of trouble.
Bible in Basic English (BBE)
In the sin of the lips is a net which takes the sinner, but the upright man will come out of trouble.
Darby English Bible (DBY)
In the transgression of the lips is an evil snare; but a righteous [man] shall go forth out of trouble.
World English Bible (WEB)
An evil man is trapped by sinfulness of lips, But the righteous shall come out of trouble.
Young's Literal Translation (YLT)
In transgression of the lips `is' the snare of the wicked, And the righteous goeth out from distress.
| The wicked | בְּפֶ֣שַׁע | bĕpešaʿ | beh-FEH-sha |
| is snared | שְׂ֭פָתַיִם | śĕpātayim | SEH-fa-ta-yeem |
| by the transgression | מוֹקֵ֣שׁ | môqēš | moh-KAYSH |
| lips: his of | רָ֑ע | rāʿ | ra |
| but the just | וַיֵּצֵ֖א | wayyēṣēʾ | va-yay-TSAY |
| shall come out | מִצָּרָ֣ה | miṣṣārâ | mee-tsa-RA |
| of trouble. | צַדִּֽיק׃ | ṣaddîq | tsa-DEEK |
Cross Reference
2 पतरस 2:9
तो प्रभु के भक्तों को परीक्षा में से निकाल लेना और अधमिर्यों को न्याय के दिन तक दण्ड की दशा में रखना भी जानता है।
नीतिवचन 21:23
जो अपने मुंह को वश में रखता है वह अपने प्राण को विपत्तियों से बचाता है।
नीतिवचन 11:8
धर्मी विपत्ति से छूट जाता है, परन्तु दुष्ट उसी विपत्ति में पड़ जाता है।
भजन संहिता 64:8
वे अपने ही वचनों के कारण ठोकर खाकर गिर पड़ेंगे; जितने उन पर दृष्टि करेंगे वे सब अपने अपने सिर हिलाएंगे
रोमियो 8:35
कौन हम को मसीह के प्रेम से अलग करेगा? क्या क्लेश, या संकट, या उपद्रव, या अकाल, या नंगाई, या जोखिम, या तलवार?
मत्ती 27:25
सब लोगों ने उत्तर दिया, कि इस का लोहू हम पर और हमारी सन्तान पर हो।
सभोपदेशक 7:18
यह अच्छा है कि तू इस बात को पकड़े रहे; ओर उस बात पर से भी हाथ न उठाए; क्योंकि जो परमेश्वर का भय मानता है वह इन सब कठिनाइयों से पार जो जाएगा॥
नीतिवचन 18:6
बात बढ़ाने से मूर्ख मुकद्दमा खड़ा करता है, और अपने को मार खाने के योग्य दिखाता है।
नीतिवचन 15:2
बुद्धिमान ज्ञान का ठीक बखान करते हैं, परन्तु मूर्खों के मुंह से मूढ़ता उबल आती है।
नीतिवचन 6:2
तो तू अपने ही मूंह के वचनों से फंसा, और अपने ही मुंह की बातों से पकड़ा गया।
भजन संहिता 34:19
धर्मी पर बहुत सी विपत्तियां पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सब से मुक्त करता है।
भजन संहिता 5:6
तू उन को जो झूठ बोलते हैं नाश करेगा; यहोवा तो हत्यारे और छली मनुष्य से घृणा करता है।
1 राजा 2:23
और राजा सुलैमान ने यहोवा की शपथ खाकर कहा, यदि अदोनिय्याह ने यह बात अपने प्राण पर खेलकर न कही हो तो परमेश्वर मुझ से वैसा ही क्या वरन उस से भी अधिक करे।
2 शमूएल 4:9
दाऊद ने बेरोती रिम्मोन के पुत्र रेकाब और उसके भाई बाना को उत्तर देकर उन से कहा, यहोवा जो मेरे प्राण को सब विपत्तियों से छुड़ाता आया है, उसके जीवन की शपथ,
उत्पत्ति 48:16
और वही दूत मुझे सारी बुराई से छुड़ाता आया है, वही अब इन लड़कों को आशीष दे; और ये मेरे और मेरे बापदादे इब्राहीम और इसहाक के कहलाएं; और पृथ्वी में बहुतायत से बढ़ें।
दानिय्येल 6:24
और राजा ने आज्ञा दी कि जिन पुरूषों ने दानिय्येल की चुगली खाई थी, वे अपने अपने लड़के-बालों और स्त्रियों समेत लाकर सिंहों के गड़हे में डाल दिए जाएं; और वे गड़हे की पेंदी तक भी न पहुंचे कि सिंहों ने उन पर झपट कर सब हड्डियों समेत उन को चबा डाला॥