Proverbs 11:19
जो धर्म में दृढ़ रहता, वह जीवन पाता है, परन्तु जो बुराई का पीछा करता, वह मृत्यु का कौर हो जाता है।
Proverbs 11:19 in Other Translations
King James Version (KJV)
As righteousness tendeth to life: so he that pursueth evil pursueth it to his own death.
American Standard Version (ASV)
He that is stedfast in righteousness `shall attain' unto life; And he that pursueth evil `doeth it' to his own death.
Bible in Basic English (BBE)
So righteousness gives life; but he who goes after evil gets death for himself.
Darby English Bible (DBY)
As righteousness [tendeth] to life, so he that pursueth evil [doeth it] to his own death.
World English Bible (WEB)
He who is truly righteous gets life. He who pursues evil gets death.
Young's Literal Translation (YLT)
Rightly `is' righteousness for life, And whoso is pursuing evil -- for his own death.
| As | כֵּן | kēn | kane |
| righteousness | צְדָקָ֥ה | ṣĕdāqâ | tseh-da-KA |
| tendeth to life: | לְחַיִּ֑ים | lĕḥayyîm | leh-ha-YEEM |
| pursueth that he so | וּמְרַדֵּ֖ף | ûmĕraddēp | oo-meh-ra-DAFE |
| evil | רָעָ֣ה | rāʿâ | ra-AH |
| pursueth it to his own death. | לְמוֹתֽוֹ׃ | lĕmôtô | leh-moh-TOH |
Cross Reference
नीतिवचन 19:23
यहोवा का भय मानने से जीवन बढ़ता है; और उसका भय मानने वाला ठिकाना पा कर सुखी रहता है; उस पर विपत्ती नहीं पड़ने की।
नीतिवचन 10:16
धर्मी का परिश्रम जीवन के लिये होता है, परन्तु दुष्ट के लाभ से पाप होता है।
नीतिवचन 12:28
धर्म की बाट में जीवन मिलता है, और उसके पथ में मृत्यु का पता भी नहीं॥
1 यूहन्ना 3:10
इसी से परमेश्वर की सन्तान, और शैतान की सन्तान जाने जाते हैं; जो कोई धर्म के काम नहीं करता, वह परमेश्वर से नहीं, और न वह, जो अपने भाई से प्रेम नहीं रखता।
1 यूहन्ना 3:7
हे बालकों, किसी के भरमाने में न आना; जो धर्म के काम करता है, वही उस की नाईं धर्मी है।
रोमियो 6:23
क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है॥
रोमियो 2:8
पर जो विवादी हैं, और सत्य को नहीं मानते, वरन अधर्म को मानते हैं, उन पर क्रोध और कोप पड़ेगा।
प्रेरितों के काम 10:35
अब मुझे निश्चय हुआ, कि परमेश्वर किसी का पक्ष नहीं करता, वरन हर जाति में जो उस से डरता और धर्म के काम करता है, वह उसे भाता है।
नीतिवचन 11:4
कोप के दिन धन से तो कुछ लाभ नहीं होता, परन्तु धर्म मृत्यु से भी बचाता है।
नीतिवचन 8:36
परन्तु जो मेरा अपराध करता है, वह अपने ही पर उपद्रव करता है; जितने मुझ से बैर रखते वे मृत्यु से प्रीति रखते हैं॥
नीतिवचन 7:22
वह तुरन्त उसके पीछे हो लिया, और जैसे बैल कसाई-खाने को, वा जैसे बेड़ी पहिने हुए कोई मूढ़ ताड़ना पाने को जाता है।
नीतिवचन 1:16
क्योंकि वे बुराई की करने को दौड़ते हैं, और हत्या करने को फुर्ती करते हैं।