John 16:1
ये बातें मैं ने तुम से इसलिये कहीं कि तुम ठोकर न खाओ।
John 16:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
These things have I spoken unto you, that ye should not be offended.
American Standard Version (ASV)
These things have I spoken unto you, that ye should not be caused to stumble.
Bible in Basic English (BBE)
I have said these things to you so that you may not be in doubt.
Darby English Bible (DBY)
These things I have spoken unto you that ye may not be offended.
World English Bible (WEB)
"These things have I spoken to you, so that you wouldn't be caused to stumble.
Young's Literal Translation (YLT)
`These things I have spoken to you, that ye may not be stumbled,
| These things | Ταῦτα | tauta | TAF-ta |
| have I spoken | λελάληκα | lelalēka | lay-LA-lay-ka |
| you, unto | ὑμῖν | hymin | yoo-MEEN |
| that | ἵνα | hina | EE-na |
| ye should not be | μὴ | mē | may |
| offended. | σκανδαλισθῆτε | skandalisthēte | skahn-tha-lee-STHAY-tay |
Cross Reference
मत्ती 13:21
पर अपने में जड़ न रखने के कारण वह थोड़े ही दिन का है, और जब वचन के कारण क्लेश या उपद्रव होता है, तो तुरन्त ठोकर खाता है।
1 पतरस 2:8
और ठेस लगने का पत्थर और ठोकर खाने की चट्टान हो गया है: क्योंकि वे तो वचन को न मान कर ठोकर खाते हैं और इसी के लिये वे ठहराए भी गए थे।
फिलिप्पियों 1:10
यहां तक कि तुम उत्तम से उत्तम बातों को प्रिय जानो, और मसीह के दिन तक सच्चे बने रहो; और ठोकर न खाओ।
रोमियो 14:21
भला तो यह है, कि तू न मांस खाए, और न दाख रस पीए, न और कुछ ऐसा करे, जिस से तेरा भाई ठोकर खाए।
यूहन्ना 15:18
यदि संसार तुम से बैर रखता है, तो तुम जानते हो, कि उस ने तुम से पहिले मुझ से भी बैर रखा।
मत्ती 26:31
तब यीशु ने उन से कहा; तुम सब आज ही रात को मेरे विषय में ठोकर खाओगे; क्योंकि लिखा है, कि मैं चरवाहे को मारूंगा; और झुण्ड की भेड़ें तित्तर बित्तर हो जाएंगी।
यूहन्ना 16:4
परन्तु ये बातें मैं ने इसलिये तुम से कहीं, कि जब उन का समय आए तो तुम्हें स्मरण आ जाए, कि मैं ने तुम से पहिले ही कह दिया था: और मैं ने आरम्भ में तुम से ये बातें इसलिये नहीं कहीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।
मत्ती 24:10
तब बहुतेरे ठोकर खाएंगे, और एक दूसरे से बैर रखेंगे।
मत्ती 11:6
और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।
यूहन्ना 15:11
मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना रहे, और तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।
मत्ती 13:57
सो उन्होंने उसके कारण ठोकर खाई, पर यीशु ने उन से कहा, भविष्यद्वक्ता अपने देश और अपने घर को छोड़ और कहीं निरादर नहीं होता।