Job 15:8
क्या तू ईश्वर की सभा में बैठा सुनता था? क्या बुद्धि का ठेका तू ही ने ले रखा है?
Job 15:8 in Other Translations
King James Version (KJV)
Hast thou heard the secret of God? and dost thou restrain wisdom to thyself?
American Standard Version (ASV)
Hast thou heard the secret counsel of God? And dost thou limit wisdom to thyself?
Bible in Basic English (BBE)
Were you present at the secret meeting of God? and have you taken all wisdom for yourself?
Darby English Bible (DBY)
Hast thou listened in the secret council of +God? And hast thou absorbed wisdom for thyself?
Webster's Bible (WBT)
Hast thou heard the secret of God? and dost thou restrain wisdom to thyself?
World English Bible (WEB)
Have you heard the secret counsel of God? Do you limit wisdom to yourself?
Young's Literal Translation (YLT)
Of the secret counsel of God dost thou hear? And withdrawest thou unto thee wisdom?
| Hast thou heard | הַבְס֣וֹד | habsôd | hahv-SODE |
| the secret | אֱל֣וֹהַ | ʾĕlôah | ay-LOH-ah |
| of God? | תִּשְׁמָ֑ע | tišmāʿ | teesh-MA |
| restrain thou dost and | וְתִגְרַ֖ע | wĕtigraʿ | veh-teeɡ-RA |
| wisdom | אֵלֶ֣יךָ | ʾēlêkā | ay-LAY-ha |
| to | חָכְמָֽה׃ | ḥokmâ | hoke-MA |
Cross Reference
रोमियो 11:34
प्रभु कि बुद्धि को किस ने जाना या उसका मंत्री कौन हुआ?
यिर्मयाह 23:18
भला कौन यहोवा की गुप्त सभा में खड़ा हो कर उसका वचन सुनने और समझने पाया है?
1 कुरिन्थियों 2:16
क्योंकि प्रभु का मन किस ने जाना है, कि उसे सिखलाए? परन्तु हम में मसीह का मन है॥
1 कुरिन्थियों 2:9
परन्तु जैसा लिखा है, कि जो आंख ने नहीं देखी, और कान ने नहीं सुना, और जो बातें मनुष्य के चित्त में नहीं चढ़ीं वे ही हैं, जो परमेश्वर ने अपने प्रेम रखने वालों के लिये तैयार की हैं।
रोमियो 16:25
अब जो तुम को मेरे सुसमाचार अर्थात यीशु मसीह के विषय के प्रचार के अनुसार स्थिर कर सकता है, उस भेद के प्रकाश के अनुसार जो सनातन से छिपा रहा।
यूहन्ना 15:15
अब से मैं तुम्हें दास न कहूंगा, क्योंकि दास नहीं जानता, कि उसका स्वामी क्या करता है: परन्तु मैं ने तुम्हें मित्र कहा है, क्योंकि मैं ने जो बातें अपने पिता से सुनीं, वे सब तुम्हें बता दीं।
मत्ती 13:35
कि जो वचन भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो कि मैं दृष्टान्त कहने को अपना मुंह खोलूंगा: मैं उन बातों को जो जगत की उत्पत्ति से गुप्त रही हैं प्रगट करूंगा॥
मत्ती 13:11
उस ने उत्तर दिया, कि तुम को स्वर्ग के राज्य के भेदों की समझ दी गई है, पर उन को नहीं।
मत्ती 11:25
उसी समय यीशु ने कहा, हे पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु; मैं तेरा धन्यवाद करता हूं, कि तू ने इन बातों को ज्ञानियों और समझदारों से छिपा रखा, और बालकों पर प्रगट किया है।
आमोस 3:7
इसी प्रकार से प्रभु यहोवा अपने दास भविष्यद्वक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रकट किए कुछ भी न करेगा।
नीतिवचन 3:32
क्योंकि यहोवा कुटिल से घृणा करता है, परन्तु वह अपना भेद सीधे लोगों पर खोलता है॥
भजन संहिता 25:14
यहोवा के भेद को वही जानते हैं जो उससे डरते हैं, और वह अपनी वाचा उन पर प्रगट करेगा।
अय्यूब 29:4
वे तो मेरी जवानी के दिन थे, जब ईश्वर की मित्रता मेरे डेरे पर प्रगट होती थी।
अय्यूब 13:5
भला होता, कि तुम बिलकुल चुप रहते, और इस से तुम बुद्धिमान ठहरते।
अय्यूब 12:2
नि:सन्देह मनुष्य तो तुम ही हो और जब तुम मरोगे तब बुद्धि भी जाती रहेगी।
अय्यूब 11:6
और तुझ पर बुद्धि की गुप्त बातें प्रगट करे, कि उनका मर्म तेरी बुद्धि से बढ़कर है। इसलिये जान ले, कि ईश्वर तेरे अधर्म में से बहुत कुछ भूल जाता है।
व्यवस्थाविवरण 29:29
गुप्त बातें हमारे परमेश्वर यहोवा के वश में हैं; परन्तु जो प्रगट की गई हैं वे सदा के लिये हमारे और हमारे वंश में रहेंगी, इसलिये कि इस व्यवस्था की सब बातें पूरी ही जाएं॥