Jeremiah 8:18 in Hindi

Hindi Hindi Bible Jeremiah Jeremiah 8 Jeremiah 8:18

Jeremiah 8:18
हाय! हाय! इस शोक की दशा में मुझे शान्ति कहां से मिलेगी? मेरा हृदय भीतर ही भीतर तड़पता है!

Jeremiah 8:17Jeremiah 8Jeremiah 8:19

Jeremiah 8:18 in Other Translations

King James Version (KJV)
When I would comfort myself against sorrow, my heart is faint in me.

American Standard Version (ASV)
Oh that I could comfort myself against sorrow! my heart is faint within me.

Bible in Basic English (BBE)
Sorrow has come on me! my heart in me is feeble.

Darby English Bible (DBY)
My comfort in my sadness! my heart is faint in me!

World English Bible (WEB)
Oh that I could comfort myself against sorrow! my heart is faint within me.

Young's Literal Translation (YLT)
My refreshing for me `is' sorrow, For me my heart `is' sick.

When
I
would
comfort
מַבְלִ֥יגִיתִ֖יmablîgîtîmahv-LEE-ɡee-TEE
myself
against
עֲלֵ֣יʿălêuh-LAY
sorrow,
יָג֑וֹןyāgônya-ɡONE
my
heart
עָלַ֖יʿālayah-LAI
is
faint
לִבִּ֥יlibbîlee-BEE
in
דַוָּֽי׃dawwāyda-WAI

Cross Reference

यशायाह 22:4
इस कारण मैं ने कहा, मेरी ओर से मुंह फेर लो कि मैं बिलक बिलककर रोऊं; मेरे नगर सत्यनाश होने के शोक में मुझे शान्ति देने का यत्न मत करो॥

विलापगीत 1:16
इन बातों के कारण मैं रोती हूँ; मेरी आंखों से आंसू की धारा बहती रहती है; क्योंकि जिस शान्तिदाता के कारण मेरा जी हरा भरा हो जाता था, वह मुझ से दूर हो गया; मेरे लड़के-बाले अकेले हो गए, क्योंकि शत्रु प्रबल हुआ है।

विलापगीत 5:17
इस कारण हमारा हृदय निर्बल हो गया है, इन्हीं बातों से हमारी आंखें धुंधली पड़ गई हैं,

अय्यूब 7:13
जब जब मैं सोचता हूं कि मुझे खाट पर शान्ति मिलेगी, और बिछौने पर मेरा खेद कुछ हलका होगा;

यिर्मयाह 6:24
इसका समाचार सुनते ही हमारे हाथ ढीले पड़ गए हैं; हम संकट में पड़े हैं; जच्चा की सी पीड़ा हम को उठी है।

यिर्मयाह 10:19
मुझ पर हाय! मेरा घाव चंगा होने का नहीं। फिर मैं ने सोचा, यह तो रोग ही है, इसलिये मुझ को इसे सहना चाहिये।

दानिय्येल 10:16
तब मनुष्य के सन्तान के समान किसी ने मेरे ओंठ छुए, और मैं मुंह खोल कर बोलने लगा। और जो मेरे साम्हने खड़ा था, उस से मैं ने कहा, हे मेरे प्रभु, दर्शन की बातों के कारण मुझ को पीड़ा सी उठी, और मुझ में कुछ भी बल नहीं रहा।

हबक्कूक 3:16
यह सब सुनते ही मेरा कलेजा कांप उठा, मेरे ओंठ थरथराने लगे; मेरी हड्डियां सड़ने लगीं, और मैं खड़े खड़े कांपने लगा। मैं शान्ति से उस दिन की बाट जोहता रहूंगा जब दल बांध कर प्रजा चढ़ाई करे॥