Jeremiah 48:14 in Hindi

Hindi Hindi Bible Jeremiah Jeremiah 48 Jeremiah 48:14

Jeremiah 48:14
तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं?

Jeremiah 48:13Jeremiah 48Jeremiah 48:15

Jeremiah 48:14 in Other Translations

King James Version (KJV)
How say ye, We are mighty and strong men for the war?

American Standard Version (ASV)
How say ye, We are mighty men, and valiant men for the war?

Bible in Basic English (BBE)
How say you, We are men of war and strong fighters?

Darby English Bible (DBY)
How do ye say, We are mighty, and men of valour for the war?

World English Bible (WEB)
How say you, We are mighty men, and valiant men for the war?

Young's Literal Translation (YLT)
How do ye say, We `are' mighty, And men of strength for battle?

How
אֵ֚יךְʾêkake
say
תֹּֽאמְר֔וּtōʾmĕrûtoh-meh-ROO
ye,
We
גִּבּוֹרִ֖יםgibbôrîmɡee-boh-REEM
are
mighty
אֲנָ֑חְנוּʾănāḥĕnûuh-NA-heh-noo
strong
and
וְאַנְשֵׁיwĕʾanšêveh-an-SHAY
men
חַ֖יִלḥayilHA-yeel
for
the
war?
לַמִּלְחָמָֽה׃lammilḥāmâla-meel-ha-MA

Cross Reference

भजन संहिता 33:16
कोई ऐसा राजा नहीं, जो सेना की बहुतायत के कारण बच सके; वीर अपनी बड़ी शक्ति के कारण छूट नहीं जाता।

यशायाह 10:16
इस कारण प्रभु अर्थात सेनाओं का प्रभु उस राजा के हृष्टपुष्ट योद्धाओं को दुबला कर देगा, और उसके ऐश्वर्य के नीचे आग की सी जलन होगी।

यशायाह 10:13
उसने कहा है, अपने ही बाहुबल और बुद्धि से मैं ने यह काम किया है, क्योंकि मैं चतुर हूं; मैं ने देश देश के सिवानों को हटा दिया, और उनके रखे हुए धन को लूट लिया; मैं ने वीर की नाईं गद्दी पर विराजनेहारों को उतार दिया है।

सपन्याह 2:10
यह उनके गर्व का पलटा होगा, क्योंकि उन्होंने सेनाओं के यहोवा की प्रजा की नामधराई की, और उस पर बड़ाई मारी है।

यहेजकेल 30:6
यहोवा यों कहता है, मिस्र के संभालने वाले भी गिर जाएंगे, और अपनी जिस सामर्थ पर मिस्री फूलते हैं, वह टूटेगी; मिग्दोल से ले कर सवेने तक उसके निवासी तलवार से मारे जाएंगे, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।

यिर्मयाह 49:16
हे चट्टान की दरारों में बसे हुए, हे पहाड़ी की चोटी पर किला बनाने वाले ! तेरे भयानक रूप और मन के अभिमान ने तुझे धोखा दिया है। चाहे तू उकाब की नाईं। अपना बसेरा ऊंचे स्थान पर बनाए, तौभी मैं वहां से तुझे उतार लाऊंगा, यहोवा की यही वाणी है।

यिर्मयाह 9:23
यहोवा यों कहता है, बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमण्ड न करे, न वीर अपनी वीरता पर, न धनी अपने धन पर घमण्ड करे;

यिर्मयाह 8:8
तुम क्योंकर कह सकते हो कि हम बुद्धिमान हैं, और यहोवा की दी हुई व्यवस्था हमारे साथ है? परन्तु उनके शास्त्रियों ने उसका झूठा विवरण लिख कर उसको झूठ बना दिया है।

यशायाह 36:4
रबशाके ने उन से कहा, हिजकिय्याह से कहो, महाराजाधिराज अश्शूर का राजा यों कहता है कि तू किसका भरोसा किए बैठा है?

यशायाह 16:6
हम ने मोआब के गर्व के विषय सुना है कि वह अत्यन्त अभिमानी था; उसके अभिमान और गर्व और रोष के सम्बन्ध में भी सुना है परन्तु उसका बड़ा बोल व्यर्थ है।

सभोपदेशक 9:11
फिर मैं ने धरती पर देखा कि न तो दौड़ में वेग दौड़ने वाले और न युद्ध में शूरवीर जीतते; न बुद्धिमान लोग रोटी पाते न समझ वाले धन, और न प्रवीणों पर अनुग्रह होता है, वे सब समय और संयोग के वश में है।

भजन संहिता 11:1
मेरा भरोसा परमेश्वर पर है; तुम क्योंकर मेरे प्राण से कह सकते हो कि पक्षी की नाईं अपने पहाड़ पर उड़ जा?