Isaiah 3:21 in Hindi

Hindi Hindi Bible Isaiah Isaiah 3 Isaiah 3:21

Isaiah 3:21
अंगूठियों, नत्थों,

Isaiah 3:20Isaiah 3Isaiah 3:22

Isaiah 3:21 in Other Translations

King James Version (KJV)
The rings, and nose jewels,

American Standard Version (ASV)
the rings, and the nose-jewels;

Bible in Basic English (BBE)
The rings, and the nose-jewels,

Darby English Bible (DBY)
the finger-rings, and the nose-rings;

World English Bible (WEB)
the signet rings, the nose rings,

Young's Literal Translation (YLT)
Of the seals, and of the nose-rings,

The
rings,
הַטַּבָּע֖וֹתhaṭṭabbāʿôtha-ta-ba-OTE
and
nose
וְנִזְמֵ֥יwĕnizmêveh-neez-MAY
jewels,
הָאָֽף׃hāʾāpha-AF

Cross Reference

उत्पत्ति 24:47
तब मैं ने उससे पूछा, कि तू किस की बेटी है? और उसने कहा, मैं तो नाहोर के जन्माए मिल्का के पुत्र बतूएल की बेटी हूं: तब मैं ने उसकी नाक में वह नथ, और उसके हाथों में वे कंगन पहिना दिए।

उत्पत्ति 41:42
तब फिरौन ने अपने हाथ से अंगूठी निकाल के यूसुफ के हाथ में पहिना दी; और उसको बढिय़ा मलमल के वस्त्र पहिनवा दिए, और उसके गले में सोने की जंजीर डाल दी;

एस्तेर 8:12
और यह राजा क्षयर्ष के सब प्रान्तों में एक ही दिन में किया जाए, अर्थात अदार नाम बारहवें महीने के तेरहवें दिन को।

श्रेष्ठगीत 5:14
उसके हाथ फीरोजा जड़े हुए सोने के किवाड़ हैं। उसका शरीर नीलम के फूलों से जड़े हुए हाथीदांत का काम है।

यहेजकेल 16:12
फिर मैं ने तेरी नाक में नत्थ और तेरे कानों में बालियां पहिनाईं, और तेरे सिर पर शोभायमान मुकुट धरा।

लूका 15:22
परन्तु पिता ने अपने दासों से कहा; फट अच्छे से अच्छा वस्त्र निकालकर उसे पहिनाओ, और उसके हाथ में अंगूठी, और पांवों में जूतियां पहिनाओ।

1 तीमुथियुस 2:9
वैसे ही स्त्रियां भी संकोच और संयम के साथ सुहावने वस्त्रों से अपने आप को संवारे; न कि बाल गूंथने, और सोने, और मोतियों, और बहुमोल कपड़ों से, पर भले कामों से।

याकूब 2:2
क्योंकि यदि एक पुरूष सोने के छल्ले और सुन्दर वस्त्र पहिने हुए तुम्हारी सभा में आए और एक कंगाल भी मैले कुचैले कपड़े पहिने हुए आए।

1 पतरस 3:3
और तुम्हारा सिंगार, दिखावटी न हो, अर्थात बाल गूंथने, और सोने के गहने, या भांति भांति के कपड़े पहिनना।