Habakkuk 2:4
देख, उसका मन फूला हुआ है, उसका मन सीधा नहीं है; परन्तु धर्मी अपने विश्वास के द्वारा जीवित रहेगा।
Habakkuk 2:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
Behold, his soul which is lifted up is not upright in him: but the just shall live by his faith.
American Standard Version (ASV)
Behold, his soul is puffed up, it is not upright in him; but the righteous shall live by his faith.
Bible in Basic English (BBE)
As for the man of pride, my soul has no pleasure in him; but the upright man will have life through his good faith.
Darby English Bible (DBY)
Behold, his soul is puffed up, it is not upright within him: but the just shall live by his faith.
World English Bible (WEB)
Behold, his soul is puffed up. It is not upright in him, but the righteous will live by his faith.
Young's Literal Translation (YLT)
Lo, a presumptuous one! Not upright is his soul within him, And the righteous by his stedfastness liveth.
| Behold, | הִנֵּ֣ה | hinnē | hee-NAY |
| his soul | עֻפְּלָ֔ה | ʿuppĕlâ | oo-peh-LA |
| up lifted is which | לֹא | lōʾ | loh |
| is not upright | יָשְׁרָ֥ה | yošrâ | yohsh-RA |
| נַפְשׁ֖וֹ | napšô | nahf-SHOH | |
| in him: but the just | בּ֑וֹ | bô | boh |
| live shall | וְצַדִּ֖יק | wĕṣaddîq | veh-tsa-DEEK |
| by his faith. | בֶּאֱמוּנָת֥וֹ | beʾĕmûnātô | beh-ay-moo-na-TOH |
| יִחְיֶֽה׃ | yiḥye | yeek-YEH |
Cross Reference
रोमियो 1:17
क्योंकि उस में परमेश्वर की धामिर्कता विश्वास से और विश्वास के लिये प्रगट होती है; जैसा लिखा है, कि विश्वास से धर्मी जन जीवित रहेगा॥
इब्रानियों 10:38
और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा।
गलातियों 3:11
पर यह बात प्रगट है, कि व्यवस्था के द्वारा परमेश्वर के यहां कोई धर्मी नहीं ठहरता क्योंकि धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा।
यूहन्ना 3:36
जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है॥
2 थिस्सलुनीकियों 2:4
जो विरोध करता है, और हर एक से जो परमेश्वर, या पूज्य कहलाता है, अपने आप को बड़ा ठहराता है, यहां तक कि वह परमेश्वर के मन्दिर में बैठकर अपने आप को परमेश्वर प्रगट करता है।
गलातियों 2:16
तौभी यह जानकर कि मनुष्य व्यवस्था के कामों से नहीं, पर केवल यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा धर्मी ठहरता है, हम ने आप भी मसीह यीशु पर विश्वास किया, कि हम व्यवस्था के कामों से नहीं पर मसीह पर विश्वास करने से धर्मी ठहरें; इसलिये कि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी धर्मी न ठहरेगा।
दानिय्येल 5:20
परन्तु जब उसका मन फूल उठा, और उसकी आत्मा कठोर हो गई, यहां तक कि वह अभिमान करने लगा, तब वह अपने राजसिंहासन पर से उतारा गया, और उसकी प्रतिष्ठा भंग की गई;
दानिय्येल 4:37
अब मैं नबूकदनेस्सर स्वर्ग के राजा को सराहता हूं, और उसकी स्तुति और महिमा करता हूं क्योंकि उसके सब काम सच्चे, और उसके सब व्यवहार न्याय के हैं; और जो लोग घमण्ड से चलते हैं, उन्हें वह नीचा कर सकता है॥
1 पतरस 5:5
हे नवयुवकों, तुम भी प्राचीनों के आधीन रहो, वरन तुम सब के सब एक दूसरे की सेवा के लिये दीनता से कमर बान्धे रहो, क्योंकि परमेश्वर अभिमानियों का साम्हना करता है, परन्तु दीनों पर अनुग्रह करता है।
लूका 18:14
मैं तुम से कहता हूं, कि वह दूसरा नहीं; परन्तु यही मनुष्य धर्मी ठहराया जाकर अपने घर गया; क्योंकि जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा; और जो अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा॥
अय्यूब 40:11
अपने अति क्रोध की बाढ़ को बहा दे, और एक एक घमण्डी को देखते ही उसे नीचा कर।