Genesis 5:24 in Hindi

Hindi Hindi Bible Genesis Genesis 5 Genesis 5:24

Genesis 5:24
और हनोक परमेश्वर के साथ साथ चलता था; फिर वह लोप हो गया क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया।

Genesis 5:23Genesis 5Genesis 5:25

Genesis 5:24 in Other Translations

King James Version (KJV)
And Enoch walked with God: and he was not; for God took him.

American Standard Version (ASV)
and Enoch walked with God: and he was not; for God took him.

Bible in Basic English (BBE)
And Enoch went on in God's ways: and he was not seen again, for God took him.

Darby English Bible (DBY)
And Enoch walked with God; and he was not, for God took him.

Webster's Bible (WBT)
And Enoch walked with God, and he was not: for God took him.

World English Bible (WEB)
Enoch walked with God, and he was not, for God took him.

Young's Literal Translation (YLT)
And Enoch walketh habitually with God, and he is not, for God hath taken him.

And
Enoch
וַיִּתְהַלֵּ֥ךְwayyithallēkva-yeet-ha-LAKE
walked
חֲנ֖וֹךְḥănôkhuh-NOKE
with
אֶתʾetet
God:
הָֽאֱלֹהִ֑יםhāʾĕlōhîmha-ay-loh-HEEM
not;
was
he
and
וְאֵינֶ֕נּוּwĕʾênennûveh-ay-NEH-noo
for
כִּֽיkee
God
לָקַ֥חlāqaḥla-KAHK
took
אֹת֖וֹʾōtôoh-TOH
him.
אֱלֹהִֽים׃ʾĕlōhîmay-loh-HEEM

Cross Reference

2 राजा 2:11
वे चलते चलते बातें कर रहे थे, कि अचानक एक अग्नि मय रथ और अग्निमय घोड़ों ने उन को अलग अलग किया, और एलिय्याह बवंडर में हो कर स्वर्ग पर चढ़ गया।

इब्रानियों 11:5
विश्वास ही से हनोक उठा लिया गया, कि मृत्यु को न देखे, और उसका पता नहीं मिला; क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया था, और उसके उठाए जाने से पहिले उस की यह गवाही दी गई थी, कि उस ने परमेश्वर को प्रसन्न किया है।

1 यूहन्ना 1:7
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।

उत्पत्ति 5:22
और मतूशेलह के जन्म के पश्चात हनोक तीन सौ वर्ष तक परमेश्वर के साथ साथ चलता रहा, और उसके और भी बेटे बेटियां उत्पन्न हुईं।

यिर्मयाह 31:15
यहोवा यह भी कहता है: सुन, रामा नगर में विलाप और बिलक बिलककर रोने का शब्द सुनने में आता है। राहेल अपने लड़कों के लिये रो रही है; और अपने लड़कों के कारण शान्त नहीं होती, क्योंकि वे जाते रहे।

लूका 23:43
उस ने उस से कहा, मैं तुझ से सच कहता हूं; कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा॥

मत्ती 2:18
कि रामाह में एक करूण-नाद सुनाई दिया, रोना और बड़ा विलाप, राहेल अपने बालकों के लिये रो रही थी, और शान्त होना न चाहती थी, क्योंकि वे हैं नहीं॥

2 राजा 2:1
जब यहोवा एलिय्याह को बवंडर के द्वारा स्वर्ग में उठा लेने को था, तब एलिय्याह और एलीशा दोनों संग संग गिलगाल से चले।

उत्पत्ति 42:36
तब उनके पिता याकूब ने उन से कहा, मुझ को तुम ने निर्वंश कर दिया, देखो, यूसुफ नहीं रहा, और शिमोन भी नहीं आया, और अब तुम बिन्यामीन को भी ले जाना चाहते हो: ये सब विपत्तियां मेरे ऊपर आ पड़ी हैं।

उत्पत्ति 37:30
और अपने भाइयों के पास लौटकर कहने लगा, कि लड़का तो नहीं हैं; अब मैं किधर जाऊं?