Ezekiel 16:62
मैं तेरे साथ अपनी वाचा स्थिर करूंगा, और तब तू जान लेगी कि मैं यहोवा हूँ,
Ezekiel 16:62 in Other Translations
King James Version (KJV)
And I will establish my covenant with thee; and thou shalt know that I am the LORD:
American Standard Version (ASV)
And I will establish my covenant with thee; and thou shalt know that I am Jehovah;
Bible in Basic English (BBE)
And I will make my agreement with you; and you will be certain that I am the Lord:
Darby English Bible (DBY)
And I will establish my covenant with thee, and thou shalt know that I [am] Jehovah;
World English Bible (WEB)
I will establish my covenant with you; and you shall know that I am Yahweh;
Young's Literal Translation (YLT)
And I -- I have established My covenant with thee, And thou hast known that I `am' Jehovah.
| And I | וַהֲקִימֹתִ֥י | wahăqîmōtî | va-huh-kee-moh-TEE |
| will establish | אֲנִ֛י | ʾănî | uh-NEE |
| אֶת | ʾet | et | |
| covenant my | בְּרִיתִ֖י | bĕrîtî | beh-ree-TEE |
| with | אִתָּ֑ךְ | ʾittāk | ee-TAHK |
| know shalt thou and thee; | וְיָדַ֖עַתְּ | wĕyādaʿat | veh-ya-DA-at |
| that | כִּֽי | kî | kee |
| I | אֲנִ֥י | ʾănî | uh-NEE |
| am the Lord: | יְהוָֽה׃ | yĕhwâ | yeh-VA |
Cross Reference
यिर्मयाह 24:7
मैं उनका ऐसा मन कर दूंगा कि वे मुझे जानेंगे कि मैं यहोवा हूँ; और वे मेरी प्रजा ठहरेंगे और मैं उनका परमेश्वर ठहरूंगा, क्योंकि वे मेरी ओर सारे मन से फिरेंगे।
यहेजकेल 6:7
और तुम्हारे बीच मारे हुए गिरेंगे, और तुम जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ।
यहेजकेल 16:60
तौभी मैं तेरे बचपन के दिनों की अपनी वाचा स्मरण करूंगा, और तेरे साथ सदा की वाचा बान्धूंगा।
यहेजकेल 20:37
मैं तुम्हें लाठी के तले चलाऊंगा। और तुम्हें वाचा के बन्धन में डालूंगा।
यहेजकेल 20:43
और वहां तुम अपनी चाल चलन और अपने सब कामों को जिनके करने से तुम अशुद्ध हुए हो स्मरण करोगे, और अपने सब बुरे कामों के कारण अपनी दृष्टि में घिनौने ठहरोगे।
यहेजकेल 39:22
उस दिन से आगे इस्राएल का घराना जान लेगा कि यहोवा हमारा परमेश्वर है।
दानिय्येल 9:27
और वह प्रधान एक सप्ताह के लिये बहुतों के संग दृढ़ वाचा बान्धेगा, परन्तु आधे सप्ताह के बीतने पर वह मेलबलि और अन्नबलि को बन्द करेगा; और कंगूरे पर उजाड़ने वाली घृणित वस्तुएं दिखाई देंगी और निश्चय से ठनी हुई बात के समाप्त होने तक परमेश्वर का क्रोध उजाड़ने वाले पर पड़ा रहेगा॥
होशे 2:18
और उस समय मैं उनके लिये वन-पशुओं और आकाश के पक्षियों और भूमि पर के रेंगने वाले जन्तुओं के साथ वाचा बान्धूंगा, और धनुष और तलवार तोड़ कर युद्ध को उनके देश से दूर कर दूंगा; और ऐसा करूंगा कि वे लोग निडर सोया करेंगे।
योएल 3:17
इस प्रकार तुम जानोगे कि यहोवा जो अपने पवित्र पर्वत सिय्योन पर वास किए रहता है, वही हमारा परमेश्वर है। और यरूशलेम पवित्र ठहरेगा, और परदेशी उस में हो कर फिर न जाने पाएंगे॥