Ecclesiastes 9:18 in Hindi

Hindi Hindi Bible Ecclesiastes Ecclesiastes 9 Ecclesiastes 9:18

Ecclesiastes 9:18
लड़ाई के हथियारों से बुद्धि उत्तम है, परन्तु एक पापी बहुत भलाई नाश करता है॥

Ecclesiastes 9:17Ecclesiastes 9

Ecclesiastes 9:18 in Other Translations

King James Version (KJV)
Wisdom is better than weapons of war: but one sinner destroyeth much good.

American Standard Version (ASV)
Wisdom is better than weapons of war; but one sinner destroyeth much good.

Bible in Basic English (BBE)
Wisdom is better than instruments of war, but one sinner is the destruction of much good.

Darby English Bible (DBY)
Wisdom is better than weapons of war; but one sinner destroyeth much good.

World English Bible (WEB)
Wisdom is better than weapons of war; but one sinner destroys much good.

Young's Literal Translation (YLT)
Better `is' wisdom than weapons of conflict, And one sinner destroyeth much good!

Wisdom
טוֹבָ֥הṭôbâtoh-VA
is
better
חָכְמָ֖הḥokmâhoke-MA
than
weapons
מִכְּלֵ֣יmikkĕlêmee-keh-LAY
war:
of
קְרָ֑בqĕrābkeh-RAHV
but
one
וְחוֹטֶ֣אwĕḥôṭeʾveh-hoh-TEH
sinner
אֶחָ֔דʾeḥādeh-HAHD
destroyeth
יְאַבֵּ֥דyĕʾabbēdyeh-ah-BADE
much
טוֹבָ֥הṭôbâtoh-VA
good.
הַרְבֵּֽה׃harbēhahr-BAY

Cross Reference

यहोशू 7:1
परन्तु इस्राएलियों ने अर्पण की वस्तु के विषय में विश्वासघात किया; अर्थात यहूदा के गोत्र का आकान, जो जेरहवंशी जब्दी का पोता और कर्म्मी का पुत्र था, उसने अर्पण की वस्तुओं में से कुछ ले लिया; इस कारण यहोवा का कोप इस्राएलियों पर भड़क उठा॥

सभोपदेशक 9:16
तब मैं ने कहा, यद्यपि दरिद्र की बुद्धि तुच्छ समझी जाती है और उसका वचन कोई नहीं सुनता तौभी पराक्रम से बुद्धि उत्तम है।

यहोशू 7:11
इस्राएलियों ने पाप किया है; और जो वाचा मैं ने उन से अपने साथ बन्धाई थी उसको उन्होंने तोड़ दिया है, उन्होंने अर्पण की वस्तुओं में से ले लिया, वरन चोरी भी की, और छल करके उसको अपने सामान में रख लिया है।

यहोशू 7:5
तब ऐ के रहने वालों ने उन में से कोई छत्तीस पुरूष मार डाले, और अपने फाटक से शबारीम तक उनका पीछा करके उतराई में उन को मारते गए। तब लोगों का मन पिघलकर जल सा बन गया।

इब्रानियों 12:15
और ध्यान से देखते रहो, ऐसा न हो, कि कोई परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित रह जाए, या कोई कड़वी जड़ फूट कर कष्ट दे, और उसके द्वारा बहुत से लोग अशुद्ध हो जाएं।

तीतुस 1:10
क्योंकि बहुत से लोग निरंकुश बकवादी और धोखा देने वाले हैं; विशेष करके खतना वालों में से।

2 तीमुथियुस 4:3
क्योंकि ऐसा समय आएगा, कि लोग खरा उपदेश न सह सकेंगे पर कानों की खुजली के कारण अपनी अभिलाषाओं के अनुसार अपने लिये बहुतेरे उपदेशक बटोर लेंगे।

2 तीमुथियुस 3:8
और जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस ने मूसा का विरोध किया था वैसे ही ये भी सत्य का विरोध करते हैं: ये तो ऐसे मनुष्य हैं, जिन की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है और वे विश्वास के विषय में निकम्मे हैं।

2 तीमुथियुस 2:16
पर अशुद्ध बकवाद से बचा रह; क्योंकि ऐसे लोग और भी अभक्ति में बढ़ते जाएंगे।

2 थिस्सलुनीकियों 2:8
तब वह अधर्मी प्रगट होगा, जिसे प्रभु यीशु अपने मुंह की फूंक से मार डालेगा, और अपने आगमन के तेज से भस्म करेगा।

2 शमूएल 20:1
वहां संयोग से शेबा नाम एक बिन्यामीनी था, वह ओछा पुरुष बिक्री का पुत्र था; वह नरसिंगा फूंक कर कहने लगा, दाऊद में हमारा कुछ अंश नहीं, और न यिशै के पुत्र में हमारा कोई भाग है; हे इस्राएलियो, अपने अपने डेरे को चले जाओ!

1 शमूएल 14:36
फिर शाऊल ने कहा, हम इसी रात को पलिश्तियों का पीछा करके उन्हें भोर तक लूटते रहें; और उन में से एक मनुष्य को भी जीवित न छोड़ें। उन्होंने कहा, जो कुछ तुझे अच्छा लगे वही कर। परन्तु याजक ने कहा, हम इधर परमेश्वर के समीप आएं।

1 शमूएल 14:28
तब लोगों में से एक मनुष्य ने कहा, तेरे पिता ने लोगों को दृढ़ता से शपथ धरा के कहा, शापित हो वह, जो आज कुछ खाए। और लोग थके मांदे थे।

यहोशू 22:20
देखो, जब जेरह के पुत्र आकान ने अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्वासघात किया, तब क्या यहोवा का कोप इस्राएल की पूरी मण्डली पर न भड़का? और उस पुरूष के अधर्म का प्राणदण्ड अकेले उसी को न मिला॥