Ecclesiastes 2:4 in Hindi

Hindi Hindi Bible Ecclesiastes Ecclesiastes 2 Ecclesiastes 2:4

Ecclesiastes 2:4
मैं ने बड़े बड़े काम किए; मैं ने अपने लिये घर बनवा लिए और अपने लिये दाख की बारियां लगवाईं;

Ecclesiastes 2:3Ecclesiastes 2Ecclesiastes 2:5

Ecclesiastes 2:4 in Other Translations

King James Version (KJV)
I made me great works; I builded me houses; I planted me vineyards:

American Standard Version (ASV)
I made me great works; I builded me houses; I planted me vineyards;

Bible in Basic English (BBE)
I undertook great works, building myself houses and planting vine-gardens.

Darby English Bible (DBY)
I made me great works; I builded me houses; I planted me vineyards;

World English Bible (WEB)
I made myself great works. I built myself houses. I planted myself vineyards.

Young's Literal Translation (YLT)
I made great my works, I builded for me houses, I planted for me vineyards.

I
made
me
great
הִגְדַּ֖לְתִּיhigdaltîheeɡ-DAHL-tee
works;
מַעֲשָׂ֑יmaʿăśāyma-uh-SAI
builded
I
בָּנִ֤יתִיbānîtîba-NEE-tee
me
houses;
לִי֙liylee
I
planted
בָּתִּ֔יםbottîmboh-TEEM
me
vineyards:
נָטַ֥עְתִּיnāṭaʿtîna-TA-tee
לִ֖יlee
כְּרָמִֽים׃kĕrāmîmkeh-ra-MEEM

Cross Reference

1 राजा 7:1
और सुलैमान ने अपने महल को बनाया, और उसके पूरा करने में तेरह वर्ष लगे।

दानिय्येल 4:30
क्या यह बड़ा बाबुल नहीं है, जिसे मैं ही ने अपने बल और सामर्थ से राजनिवास होने को और अपने प्रताप की बड़ाई के लिये बसाया है?

यशायाह 5:1
अब मैं अपने प्रिय के लिये और उसकी दाख की बारी के विषय में गीत गाऊंगा: एक अति उपजाऊ टीले पर मेरे प्रिय की एक दाख की बरी थी।

श्रेष्ठगीत 8:11
बाल्हामोन में सुलैमान की एक दाख की बारी थी; उसने वह दाख की बारी रखवालों को सौंप दी; हर एक रखवाले को उसके फलों के लिये चान्दी के हजार हजार टुकड़े देने थे।

श्रेष्ठगीत 7:12
फिर सबेरे उठ कर दाख की बारियों में चलें, और देखें कि दाखलता में कलियें लगी हैं कि नहीं, कि दाख के फूल खिलें हैं या नहीं, और अनार फूले हैं वा नहीं वहां मैं तुझ को अपना प्रेम दिखाऊंगी।

श्रेष्ठगीत 1:14
मेरा प्रमी मेरे लिये मेंहदी के फूलों के गुच्छे के समान है, जो एनगदी की दाख की बारियों में होता है॥

भजन संहिता 49:11
वे मन ही मन यह सोचते हैं, कि उनका घर सदा स्थिर रहेगा, और उनके निवास पीढ़ी से पीढ़ी तक बने रहेंगे; इसलिये वे अपनी अपनी भूमि का नाम अपने अपने नाम पर रखते हैं।

2 इतिहास 26:10
और उसके बहुत जानवर थे इसलिये उसने जंगल में और नीचे के देश और चौरस देश में गुम्मट बनवाए और बहुत से हौद खुदवाए, और पहाड़ों पर और कर्म्मेल में उसके किसान और दाख की बारियों के माली थे, क्योंकि वह खेती किसानी करने वाला था।

2 इतिहास 8:11
फिर सुलैमान फ़िरौन की बेटी को दाऊदपुर में से उस भवन में ले आया जो उसने उसके लिये बनाया था, क्योंकि उसने कहा, कि जिस जिस स्थान में यहोवा का सन्दूक आया है, वह पवित्र है, इसलिये मेरी रानी इस्राएल के राजा दाऊद के भवन में न रहने पाएगी।

2 इतिहास 8:1
सुलैमान को यहोवा के भवन और अपने भवन के बनाने में बीस वर्ष लगे।

1 इतिहास 27:27
और दाख की बारियों का अधिकारी रामाई शिमी और दाख की बारियों की उपज जो दाखमधु के भण्डारों में रखने के लिये थी, उसका अधिकारी शापामी जब्दी था।

1 राजा 15:19
देख, मैं तेरे पास चांदी सोने की भेंट भेजता हूँ, इसलिये आ, इस्राएल के राजा बाशा के साथ की अपनी वाचा को टाल दे, कि वह मेरे पास से चला जाए।

1 राजा 10:19
उस सिंहासन में छ: सीढिय़ां थीं; और सिंहासन का सिरहाना पिछाड़ी की ओर गोल था, और बैठने के स्थान की दोनों अलंग टेक लगी थीं, और दोनों टेकों के पास एक एक सिंह खड़ा हुआ बना था।

1 राजा 9:1
जब सुलैमान यहोवा के भवन और राजभवन को बना चुका, और जो कुछ उसने करना चाहा था, उसे कर चुका,

2 शमूएल 18:18
अपने जीते जी अबशालोम ने यह सोचकर कि मेरे नाम का स्मरण कराने वाला कोई पुत्र मेरे नहीं है, अपने लिये वह लाठ खड़ी कराई थी जो राजा की तराई में है; और लाठ का अपना ही नाम रखा, जो आज के दिन तक अबशालोम की लाठ कहलाती है।

व्यवस्थाविवरण 8:12
ऐसा न हो कि जब तू खाकर तृप्त हो, और अच्छे अच्छे घर बनाकर उन में रहने लगे,

उत्पत्ति 11:4
फिर उन्होंने कहा, आओ, हम एक नगर और एक गुम्मट बना लें, जिसकी चोटी आकाश से बातें करे, इस प्रकार से हम अपना नाम करें ऐसा न हो कि हम को सारी पृथ्वी पर फैलना पड़े।