Deuteronomy 1:10
क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम को यहॉ तक बढ़ाया है, कि तुम गिनती में आज आकाश के तारों के समान हो गए हो।
Deuteronomy 1:10 in Other Translations
King James Version (KJV)
The LORD your God hath multiplied you, and, behold, ye are this day as the stars of heaven for multitude.
American Standard Version (ASV)
Jehovah your God hath multiplied you, and, behold, ye are this day as the stars of heaven for multitude.
Bible in Basic English (BBE)
The Lord your God has given you increase, and now you are like the stars of heaven in number.
Darby English Bible (DBY)
Jehovah your God hath multiplied you, and behold, ye are this day as the stars of heaven for multitude.
Webster's Bible (WBT)
The LORD your God hath multiplied you, and behold, ye are this day as the stars of heaven for multitude.
World English Bible (WEB)
Yahweh your God has multiplied you, and, behold, you are this day as the stars of the sky for multitude.
Young's Literal Translation (YLT)
Jehovah your God hath multiplied you, and lo, ye `are' to-day as the stars of the heavens for multitude;
| The Lord | יְהוָ֥ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| your God | אֱלֹֽהֵיכֶ֖ם | ʾĕlōhêkem | ay-loh-hay-HEM |
| multiplied hath | הִרְבָּ֣ה | hirbâ | heer-BA |
| you, and, behold, | אֶתְכֶ֑ם | ʾetkem | et-HEM |
| day this are ye | וְהִנְּכֶ֣ם | wĕhinnĕkem | veh-hee-neh-HEM |
| as the stars | הַיּ֔וֹם | hayyôm | HA-yome |
| of heaven | כְּכֽוֹכְבֵ֥י | kĕkôkĕbê | keh-hoh-heh-VAY |
| for multitude. | הַשָּׁמַ֖יִם | haššāmayim | ha-sha-MA-yeem |
| לָרֹֽב׃ | lārōb | la-ROVE |
Cross Reference
व्यवस्थाविवरण 28:62
और तू जो अपने परमेश्वर यहोवा की न मानेगा, इस कारण आकाश के तारों के समान अनगिनित होने की सन्ती तुझ में से थोड़े ही मनुष्य रह जाएंगे।
व्यवस्थाविवरण 10:22
तेरे पुरखा जब मिस्र में गए तब सत्तर ही मनुष्य थे; परन्तु अब तेरे परमेश्वर यहोवा ने तेरी गिनती आकाश के तारों के समान बहुत कर दिया है॥
उत्पत्ति 15:5
और उसने उसको बाहर ले जाके कहा, आकाश की ओर दृष्टि करके तारागण को गिन, क्या तू उन को गिन सकता है? फिर उसने उससे कहा, तेरा वंश ऐसा ही होगा।
निर्गमन 32:13
अपने दास इब्राहीम, इसहाक, और याकूब को स्मरण कर, जिन से तू ने अपनी ही किरिया खाकर यह कहा था, कि मैं तुम्हारे वंश को आकाश के तारों के तुल्य बहुत करूंगा, और यह सारा देश जिसकी मैं ने चर्चा की है तुम्हारे वंश को दूंगा, कि वह उसके अधिकारी सदैव बने रहें।
उत्पत्ति 22:17
इस कारण मैं निश्चय तुझे आशीष दूंगा; और निश्चय तेरे वंश को आकाश के तारागण, और समुद्र के तीर की बालू के किनकों के समान अनगिनित करूंगा, और तेरा वंश अपने शत्रुओं के नगरों का अधिकारी होगा:
नहेमायाह 9:23
फिर तू ने उनकी सन्तान को आकाश के तारों के समान बढ़ा कर उन्हें उस देश में पहुंचा दिया, जिसके विषय तू ने उनके पूर्वजों से कहा था; कि वे उस में जा कर उसके अधिकारी हो जाएंगे।
1 इतिहास 27:23
परन्तु दाऊद ने उनकी गिनती बीस वर्ष की अवस्था के नीचे न की, क्योंकि यहोवा ने इस्राएल की गिनती आकाश के तारों के बराबर बढ़ाने के लिये कहा था।
गिनती 1:46
और वे सब गिने हुए पुरूष मिलाकर छ: लाख तीन हजार साढ़े पांच सौ थे॥
निर्गमन 12:37
तब इस्राएली रामसेस से कूच करके सुक्कोत को चले, और बालबच्चों को छोड़ वे कोई छ: लाख पुरूष प्यादे थे।
उत्पत्ति 28:14
और तेरा वंश भूमि की धूल के किनकों के समान बहुत होगा, और पच्छिम, पूरब, उत्तर, दक्खिन, चारों ओर फैलता जाएगा: और तेरे और तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे कुल आशीष पाएंगे।