Daniel 10:2 in Hindi

Hindi Hindi Bible Daniel Daniel 10 Daniel 10:2

Daniel 10:2
उन दिनों मैं, दानिय्येल, तीन सप्ताह तक शोक करता रहा।

Daniel 10:1Daniel 10Daniel 10:3

Daniel 10:2 in Other Translations

King James Version (KJV)
In those days I Daniel was mourning three full weeks.

American Standard Version (ASV)
In those days I, Daniel, was mourning three whole weeks.

Bible in Basic English (BBE)
In those days I, Daniel, gave myself up to grief for three full weeks.

Darby English Bible (DBY)
In those days I Daniel was mourning three full weeks:

World English Bible (WEB)
In those days I, Daniel, was mourning three whole weeks.

Young's Literal Translation (YLT)
`In those days, I, Daniel, have been mourning three weeks of days;

In
those
בַּיָּמִ֖יםbayyāmîmba-ya-MEEM
days
הָהֵ֑םhāhēmha-HAME
I
אֲנִ֤יʾănîuh-NEE
Daniel
דָֽנִיֵּאל֙dāniyyēlda-nee-YALE
was
הָיִ֣יתִיhāyîtîha-YEE-tee
mourning
מִתְאַבֵּ֔לmitʾabbēlmeet-ah-BALE
three
שְׁלֹשָׁ֥הšĕlōšâsheh-loh-SHA
full
שָׁבֻעִ֖יםšābuʿîmsha-voo-EEM
weeks.
יָמִֽים׃yāmîmya-MEEM

Cross Reference

नहेमायाह 1:4
ये बातें सुनते ही मैं बैठकर रोने लगा और कितने दिन तक विलाप करता; और स्वर्ग के परमेश्वर के सम्मुख उपवास करता और यह कह कर प्रार्थना करता रहा।

एज्रा 9:4
तब जितने लोग इस्राएल के परमेश्वर के वचन सुनकर बन्धुआई से आए हुए लोगों के विश्वासघात के कारण थरथराते थे, सब मेरे पास इकट्ठे हुए, और मैं सांझ की भेंट के समय तक विस्मित हो कर बैठा रहा।

प्रकाशित वाक्य 11:5
और यदि कोई उन को हानि पहुंचाना चाहता है, तो उन के मुंह से आग निकल कर उन के बैरियों को भस्म करती है, और यदि कोई उन को हानि पहुंचाना चाहेगा, तो अवश्य इसी रीति से मार डाला जाएगा।

याकूब 4:9
दुखी होओ, और शोक करा, और रोओ: तुम्हारी हंसी शोक में और तुम्हारा आनन्द उदासी में बदल जाए।

रोमियो 9:2
कि मुझे बड़ा शोक है, और मेरा मन सदा दुखता रहता है।

मत्ती 9:15
यीशु ने उन से कहा; क्या बराती, जब तक दुल्हा उन के साथ है शोक कर सकते हैं? पर वे दिन आएंगे कि दूल्हा उन से अलग किया जाएगा, उस समय वे उपवास करेंगे।

दानिय्येल 9:24
तेरे लोगों और तेरे पवित्र नगर के लिये सत्तर सप्ताह ठहराए गए हैं कि उनके अन्त तक अपराध का होना बन्द हो, और पापों को अन्त और अधर्म का प्रायश्चित्त किया जाए, और युगयुग की धामिर्कता प्रगट होए; और दर्शन की बात पर और भविष्यवाणी पर छाप दी जाए, और परमपवित्र का अभिषेक किया जाए।

यिर्मयाह 9:1
भला होता, कि मेरा सिर जल ही जल, और मेरी आंखें आँसुओं का सोता होतीं, कि मैं रात दिन अपने मारे हुए लोगों के लिये रोता रहता।

यशायाह 66:10
हे यरूशलेम से सब प्रेम रखने वालो, उसके साथ आनन्द करो और उसके कारण मगन हो; हे उसके विषय सब विलाप करने वालो उसके साथ हषिर्त हो!

भजन संहिता 137:1
बाबुल की नहरों के किनारे हम लोग बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े!

भजन संहिता 43:2
क्योंकि हे परमेश्वर, तू ही मेरी शरण है, तू ने क्यों मुझे त्याग दिया है? मैं शत्रु के अन्धेर के मारे शोक का पहिरावा पहिने हुए क्यों फिरता रहूं?

भजन संहिता 42:9
मैं ईश्वर से जो मेरी चट्टान है कहूंगा, तू मुझे क्यों भूल गया? मैं शत्रु के अन्धेर के मारे क्यों शोक का पहिरावा पहिने हुए चलता फिरता हूं?