1 Thessalonians 5:11 in Hindi

Hindi Hindi Bible 1 Thessalonians 1 Thessalonians 5 1 Thessalonians 5:11

1 Thessalonians 5:11
इस कारण एक दूसरे को शान्ति दो, और एक दूसरे की उन्नति के कारण बनो, निदान, तुम ऐसा करते भी हो॥

1 Thessalonians 5:101 Thessalonians 51 Thessalonians 5:12

1 Thessalonians 5:11 in Other Translations

King James Version (KJV)
Wherefore comfort yourselves together, and edify one another, even as also ye do.

American Standard Version (ASV)
Wherefore exhort one another, and build each other up, even as also ye do.

Bible in Basic English (BBE)
So then, go on comforting and building up one another, as you have been doing.

Darby English Bible (DBY)
Wherefore encourage one another, and build up each one the other, even as also ye do.

World English Bible (WEB)
Therefore exhort one another, and build each other up, even as you also do.

Young's Literal Translation (YLT)
wherefore, comfort ye one another, and build ye up, one the one, as also ye do.

Wherefore
Διὸdiothee-OH
comfort
παρακαλεῖτεparakaleitepa-ra-ka-LEE-tay
yourselves
together,
ἀλλήλουςallēlousal-LAY-loos
and
καὶkaikay
edify
οἰκοδομεῖτεoikodomeiteoo-koh-thoh-MEE-tay

εἷςheisees
one
τὸνtontone
another,
ἕναhenaANE-ah
even
as
καθὼςkathōska-THOSE
also
καὶkaikay
ye
do.
ποιεῖτεpoieitepoo-EE-tay

Cross Reference

इफिसियों 4:29
कोई गन्दी बात तुम्हारे मुंह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वही जो उन्नति के लिये उत्तम हो, ताकि उस से सुनने वालों पर अनुग्रह हो।

इब्रानियों 10:25
और एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना ने छोड़ें, जैसे कि कितनों की रीति है, पर एक दूसरे को समझाते रहें; और ज्यों ज्यों उस दिन को निकट आते देखो, त्यों त्यों और भी अधिक यह किया करो॥

इब्रानियों 3:13
वरन जिस दिन तक आज का दिन कहा जाता है, हर दिन एक दूसरे को समझाते रहो, ऐसा न हो, कि तुम में से कोई जन पाप के छल में आकर कठोर हो जाए।

1 थिस्सलुनीकियों 4:18
सो इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो॥

रोमियो 15:2
हम में से हर एक अपने पड़ोसी को उस की भलाई के लिये सुधारने के निमित प्रसन्न करे।

रोमियो 14:19
इसलिये हम उन बातों का प्रयत्न करें जिनसे मेल मिलाप और एक दूसरे का सुधार हो।

1 कुरिन्थियों 14:12
इसलिये तुम भी जब आत्मिक वरदानों की धुन में हो, तो ऐसा प्रयत्न करो, कि तुम्हारे वरदानों की उन्नति से कलीसिया की उन्नति हो।

यहूदा 1:20
पर हे प्रियोंतुम अपने अति पवित्र विश्वास में अपनी उन्नति करते हुए और पवित्र आत्मा में प्रार्थना करते हुए।

इफिसियों 4:16
जिस से सारी देह हर एक जोड़ की सहायता से एक साथ मिलकर, और एक साथ गठकर उस प्रभाव के अनुसार जो हर एक भाग के परिमाण से उस में होता है, अपने आप को बढ़ाती है, कि वह प्रेम में उन्नति करती जाए॥

इफिसियों 4:12
जिस से पवित्र लोग सिद्ध हों जाएं, और सेवा का काम किया जाए, और मसीह की देह उन्नति पाए।

1 कुरिन्थियों 10:23
सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब लाभ की नहीं: सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब वस्तुओं से उन्नित नहीं।

रोमियो 15:14
हे मेरे भाइयो; मैं आप भी तुम्हारे विषय में निश्चय जानता हूं, कि तुम भी आप ही भलाई से भरे और ईश्वरीय ज्ञान से भरपूर हो और एक दूसरे को चिता सकते हो।

2 पतरस 1:12
इसलिये यद्यपि तुम ये बातें जानते हो, और जो सत्य वचन तुम्हें मिला है, उस में बने रहते हो, तौभी मैं तुम्हें इन बातों की सुधि दिलाने को सर्वदा तैयार रहूंगा।

1 थिस्सलुनीकियों 4:10
और सारे मकिदुनिया के सब भाइयों के साथ ऐसा करते भी हो, पर हे भाइयों, हम तुम्हें समझाते हैं, कि और भी बढ़ते जाओ।

2 कुरिन्थियों 12:19
तुम अभी तक समझ रहे होगे कि हम तुम्हारे सामने प्रत्युत्तर दे रहे हैं, हम तो परमेश्वर को उपस्थित जान कर मसीह में बोलते हैं, और हे प्रियों, सब बातें तुम्हारी उन्नति ही के लिये कहते हैं।

1 कुरिन्थियों 14:5
मैं चाहता हूं, कि तुम सब अन्य भाषाओं में बातें करो, परन्तु अधिकतर यह चाहता हूं कि भविष्यद्वाणी करो: क्योंकि यदि अन्यान्य भाषा बोलने वाला कलीसिया की उन्नति के लिये अनुवाद न करे तो भविष्यद्ववाणी करने वाला उस से बढ़कर है।