1 Corinthians 12:9
और किसी को उसी आत्मा से विश्वास; और किसी को उसी एक आत्मा से चंगा करने का वरदान दिया जाता है।
1 Corinthians 12:9 in Other Translations
King James Version (KJV)
To another faith by the same Spirit; to another the gifts of healing by the same Spirit;
American Standard Version (ASV)
to another faith, in the same Spirit; and to another gifts of healings, in the one Spirit;
Bible in Basic English (BBE)
To another faith in the same Spirit; and to another the power of taking away disease, by the one Spirit;
Darby English Bible (DBY)
and to a different one faith, in [the power of] the same Spirit; and to another gifts of healing in [the power of] the same Spirit;
World English Bible (WEB)
to another faith, by the same Spirit; and to another gifts of healings, by the same Spirit;
Young's Literal Translation (YLT)
and to another faith in the same Spirit, and to another gifts of healings in the same Spirit;
| To | ἑτέρῳ | heterō | ay-TAY-roh |
| another | δὲ | de | thay |
| faith | πίστις | pistis | PEE-stees |
| by | ἐν | en | ane |
| the | τῷ | tō | toh |
| same | αὐτῷ | autō | af-TOH |
| Spirit; | πνεύματι | pneumati | PNAVE-ma-tee |
| to | ἄλλῳ | allō | AL-loh |
| another | δὲ | de | thay |
| the gifts | χαρίσματα | charismata | ha-REE-sma-ta |
| of healing | ἰαμάτων | iamatōn | ee-ah-MA-tone |
| by | ἐν | en | ane |
| the | τῷ | tō | toh |
| same | αὐτῷ | autō | af-TOH |
| Spirit; | πνεύματι | pneumati | PNAVE-ma-tee |
Cross Reference
2 कुरिन्थियों 4:13
और इसलिये कि हम में वही विश्वास की आत्मा है, (जिस के विषय मे लिखा है, कि मैं ने विश्वास किया, इसलिये मैं बोला) सो हम भी विश्वास करते हैं, इसी लिये बोलते हैं।
1 कुरिन्थियों 13:2
और यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूं, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूं, और मुझे यहां तक पूरा विश्वास हो, कि मैं पहाड़ों को हटा दूं, परन्तु प्रेम न रखूं, तो मैं कुछ भी नहीं।
1 कुरिन्थियों 12:30
क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?
1 कुरिन्थियों 12:28
और परमेश्वर ने कलीसिया में अलग अलग व्यक्ति नियुक्त किए हैं; प्रथम प्रेरित, दूसरे भविष्यद्वक्ता, तीसरे शिक्षक, फिर सामर्थ के काम करने वाले, फिर चंगा करने वाले, और उपकार करने वाले, और प्रधान, और नाना प्रकार की भाषा बोलने वाले।
मत्ती 17:19
तब चेलों ने एकान्त में यीशु के पास आकर कहा; हम इसे क्यों नहीं निकाल सके?
प्रेरितों के काम 19:11
और परमेश्वर पौलुस के हाथों से सामर्थ के अनोखे काम दिखाता था।
इफिसियों 2:8
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।
इब्रानियों 11:33
इन्होंने विश्वास ही के द्वारा राज्य जीते; धर्म के काम किए; प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं प्राप्त की, सिंहों के मुंह बन्द किए।
याकूब 5:14
यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें।
प्रेरितों के काम 5:15
यहां तक कि लोग बीमारों को सड़कों पर ला लाकर, खाटों और खटोलों पर लिटा देते थे, कि जब पतरस आए, तो उस की छाया ही उन में से किसी पर पड़ जाए।
प्रेरितों के काम 4:29
अब, हे प्रभु, उन की धमकियों को देख; और अपने दासों को यह वरदान दे, कि तेरा वचन बड़े हियाव से सुनाएं।
प्रेरितों के काम 3:6
तब पतरस ने कहा, चान्दी और सोना तो मेरे पास है नहीं; परन्तु जो मेरे पास है, वह तुझे देता हूं: यीशु मसीह नासरी के नाम से चल फिर।
मत्ती 10:8
बीमारों को चंगा करो: मरे हुओं को जिलाओ: कोढिय़ों को शुद्ध करो: दुष्टात्माओं को निकालो: तुम ने सेंतमेंत पाया है, सेंतमेंत दो।
मत्ती 21:21
यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच कहता हूं; यदि तुम विश्वास रखो, और सन्देह न करो; तो न केवल यह करोगे, जो इस अंजीर के पेड़ से किया गया है; परन्तु यदि इस पहाड़ से भी कहोगे, कि उखड़ जो; और समुद्र में जा पड़, तो यह हो जाएगा।
मरकुस 6:13
और बहुतेरे दुष्टात्माओं को निकाला, और बहुत बीमारों पर तेल मलकर उन्हें चंगा किया॥
मरकुस 11:22
यीशु ने उस को उत्तर दिया, कि परमेश्वर पर विश्वास रखो।
मरकुस 16:18
नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे।
लूका 9:2
और उन्हें परमेश्वर के राज्य का प्रचार करने, और बिमारों को अच्छा करने के लिये भेजा।
लूका 10:9
वहां के बीमारों को चंगा करो: और उन से कहो, कि परमेश्वर का राज्य तुम्हारे निकट आ पहुंचा है।
लूका 17:5
तब प्रेरितों ने प्रभु से कहा, हमारा विश्वास बढ़ा।
प्रेरितों के काम 10:38
कि परमेश्वर ने किस रीति से यीशु नासरी को पवित्र आत्मा और सामर्थ से अभिषेक किया: वह भलाई करता, और सब को जो शैतान के सताए हुए थे, अच्छा करता फिरा; क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था।