1 Chronicles 1:4
नूह, शेम, हाम और येपेत।
1 Chronicles 1:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
Noah, Shem, Ham, and Japheth.
American Standard Version (ASV)
Noah, Shem, Ham, and Japheth.
Bible in Basic English (BBE)
Noah, Shem, Ham, and Japheth.
Darby English Bible (DBY)
Noah; Shem, Ham, and Japheth.
Webster's Bible (WBT)
Noah, Shem, Ham, and Japheth.
World English Bible (WEB)
Noah, Shem, Ham, and Japheth.
Young's Literal Translation (YLT)
Noah, Shem, Ham, and Japheth.
| Noah, | נֹ֥חַ | nōaḥ | NOH-ak |
| Shem, | שֵׁ֖ם | šēm | shame |
| Ham, | חָ֥ם | ḥām | hahm |
| and Japheth. | וָיָֽפֶת׃ | wāyāpet | va-YA-fet |
Cross Reference
उत्पत्ति 5:32
और नूह पांच सौ वर्ष का हुआ; और नूह ने शेम, और हाम और येपेत को जन्म दिया॥
उत्पत्ति 9:18
नूह के जो पुत्र जहाज में से निकले, वे शेम, हाम, और येपेत थे: और हाम तो कनान का पिता हुआ।
2 पतरस 2:5
और प्रथम युग के संसार को भी न छोड़ा, वरन भक्तिहीन संसार पर महा जल-प्रलय भेजकर धर्म के प्रचारक नूह समेत आठ व्यक्तियों को बचा लिया।
इब्रानियों 11:7
विश्वास ही से नूह ने उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई न पड़ती थीं, चितौनी पाकर भक्ति के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया, और उसके द्वारा उस ने संसार को दोषी ठहराया; और उस धर्म का वारिस हुआ, जो विश्वास से होता है।
लूका 17:26
जैसा नूह के दिनों में हुआ था, वैसा ही मनुष्य के पुत्र के दिनों में भी होगा।
लूका 3:36
और वह केनान का, वह अरफज्ञद का, और वह शेम का, वह नूह का, वह लिमिक का।
मत्ती 24:37
जैसे नूह के दिन थे, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का आना भी होगा।
यहेजकेल 14:14
तब चाहे उस में नूह, दानिय्येल और अय्यूब ये तीनों पुरुष हों, तौभी वे अपने धर्म के द्वारा केवल अपने ही प्राणों को बचा सकेंगे; प्रभु यहोवा की यही वाणी हे।
यशायाह 54:9
यह मेरी दृष्टि में नूह के समय के जलप्रलय के समान है; क्योंकि जैसे मैं ने शपथ खाई थी कि नूह के समय के जलप्रलय से पृथ्वी फिर न डूबेगी, वैसे ही मैं ने यह भी शपथ खाई है कि फिर कभी तुझ पर क्रोध न करूंगा और न तुझ को धमकी दूंगा।
उत्पत्ति 9:29
और नूह की कुल अवस्था साढ़े नौ सौ वर्ष की हुई: तत्पश्चात वह मर गया।
उत्पत्ति 7:1
और यहोवा ने नूह से कहा, तू अपने सारे घराने समेत जहाज में जा; क्योंकि मैं ने इस समय के लोगों में से केवल तुझी को अपनी दृष्टि में धर्मी देखा है।
उत्पत्ति 6:8
परन्तु यहोवा के अनुग्रह की दृष्टि नूह पर बनी रही॥