Numbers 15:40
परन्तु तुम यहोवा की सब आज्ञाओं को स्मरण करके उनका पालन करो, और अपने परमेश्वर के लिये पवित्र बनो।
That | לְמַ֣עַן | lĕmaʿan | leh-MA-an |
ye may remember, | תִּזְכְּר֔וּ | tizkĕrû | teez-keh-ROO |
and do | וַֽעֲשִׂיתֶ֖ם | waʿăśîtem | va-uh-see-TEM |
אֶת | ʾet | et | |
all | כָּל | kāl | kahl |
commandments, my | מִצְוֹתָ֑י | miṣwōtāy | mee-ts-oh-TAI |
and be | וִֽהְיִיתֶ֥ם | wihĕyîtem | vee-heh-yee-TEM |
holy | קְדֹשִׁ֖ים | qĕdōšîm | keh-doh-SHEEM |
unto your God. | לֵֽאלֹהֵיכֶֽם׃ | lēʾlōhêkem | LAY-loh-hay-HEM |
Cross Reference
Leviticus 11:44
क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं; इस प्रकार के रेंगने वाले जन्तु के द्वारा जो पृथ्वी पर चलता है अपने आप को अशुद्ध न करना।
Romans 12:1
इसलिये हे भाइयों, मैं तुम से परमेश्वर की दया स्मरण दिला कर बिनती करता हूं, कि अपने शरीरों को जीवित, और पवित्र, और परमेश्वर को भावता हुआ बलिदान करके चढ़ाओ: यही तुम्हारी आत्मिक सेवा है।
1 Thessalonians 4:7
क्योंकि परमेश्वर ने हमें अशुद्ध होने के लिये नहीं, परन्तु पवित्र होने के लिये बुलाया है।
Leviticus 19:2
इस्त्राएलियों की सारी मण्डली से कह, कि तुम पवित्र बने रहो; क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा पवित्र हूं।
Ephesians 1:4
जैसा उस ने हमें जगत की उत्पति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों।
Colossians 1:2
मसीह में उन पवित्र और विश्वासी भाइयों के नाम जो कुलुस्से में रहते हैं॥ हमारे पिता परमेश्वर की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति प्राप्त होती रहे॥
1 Peter 1:15
पर जैसा तुम्हारा बुलाने वाला पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने सारे चाल चलन में पवित्र बनो।