भजन संहिता 71:7 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 71 भजन संहिता 71:7

Psalm 71:7
मैं बहुतों के लिये चमत्कार बना हूं; परन्तु तू मेरा दृढ़ शरण स्थान है।

Psalm 71:6Psalm 71Psalm 71:8

Psalm 71:7 in Other Translations

King James Version (KJV)
I am as a wonder unto many; but thou art my strong refuge.

American Standard Version (ASV)
I am as a wonder unto many; But thou art my strong refuge.

Bible in Basic English (BBE)
I am a wonder to all; but you are my strong tower.

Darby English Bible (DBY)
I have been as a wonder unto many; but thou art my strong refuge.

Webster's Bible (WBT)
I am as a wonder to many; but thou art my strong refuge.

World English Bible (WEB)
I am a marvel to many, But you are my strong refuge.

Young's Literal Translation (YLT)
As a wonder I have been to many, And Thou `art' my strong refuge.

I
am
כְּ֭מוֹפֵתkĕmôpētKEH-moh-fate
as
a
wonder
הָיִ֣יתִיhāyîtîha-YEE-tee
many;
unto
לְרַבִּ֑יםlĕrabbîmleh-ra-BEEM
but
thou
וְ֝אַתָּ֗הwĕʾattâVEH-ah-TA
art
my
strong
מַֽחֲסִיmaḥăsîMA-huh-see
refuge.
עֹֽז׃ʿōzoze

Cross Reference

1 कुरिन्थियों 4:9
मेरी समझ में परमेश्वर ने हम प्रेरितों को सब के बाद उन लोगों की नाईं ठहराया है, जिन की मृत्यु की आज्ञा हो चुकी हो; क्योंकि हम जगत और स्वर्गदूतों और मनुष्यों के लिये एक तमाशा ठहरे हैं।

यशायाह 8:18
देख, मैं और जो लड़के यहोवा ने मुझे सौंपे हैं, उसी सेनाओं के यहोवा की ओर से जो सिय्योन पर्वत पर निवास किए रहता है इस्राएलियों के लिये चिन्ह और चमत्कार हैं।

2 कुरिन्थियों 6:8
आदर और निरादर से, दुरनाम और सुनाम से, यद्यपि भरमाने वालों के जैसे मालूम होते हैं तौभी सच्चे हैं।

2 कुरिन्थियों 4:8
हम चारों ओर से क्लेश तो भोगते हैं, पर संकट में नहीं पड़ते; निरूपाय तो हैं, पर निराश नहीं होते।

प्रेरितों के काम 4:13
जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का हियाव देखा, ओर यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं, तो अचम्भा किया; फिर उन को पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं।

लूका 2:34
तब शमौन ने उन को आशीष देकर, उस की माता मरियम से कहा; देख, वह तो इस्राएल में बहुतों के गिरने, और उठने के लिये, और एक ऐसा चिन्ह होने के लिये ठहराया गया है, जिस के विरोध में बातें की जाएगीं --

जकर्याह 3:6
तब यहोवा के दूत ने यहोशू को चिता कर कहा,

यिर्मयाह 16:19
हे यहोवा, हे मेरे बल और दृढ़ गढ़, संकट के समय मेरे शरणस्थान, जातिजाति के लोग पृथ्वी की चहुं ओर से तेरे पास आकर कहेंगे, निश्चय हमारे पुरखा झूठी, व्यर्थ और निष्फल वस्तुओं को अपनाते आए हैं।

भजन संहिता 142:4
मैं ने दाहिनी ओर देखा, परन्तु कोई मुझे नहीं देखता है। मेरे लिये शरण कहीं नहीं रही, न मुझ को कोई पूछता है॥

भजन संहिता 62:7
मेरा उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान परमेश्वर है।

भजन संहिता 61:3
क्योंकि तू मेरा शरणस्थान है, और शत्रु से बचने के लिये ऊंचा गढ़ है॥