Index
Full Screen ?
 

गिनती 16:3

Numbers 16:3 हिंदी बाइबिल गिनती गिनती 16

गिनती 16:3
और वे मूसा और हारून के विरुद्ध उठ खड़े हुए, और उन से कहने लगे, तुम ने बहुत किया, अब बस करो; क्योंकि सारी मण्डली का एक एक मनुष्य पवित्र है, और यहोवा उनके मध्य में रहता है; इसलिये तुम यहोवा की मण्डली में ऊंचे पद वाले क्यों बन बैठे हो?

And
they
gathered
themselves
together
וַיִּֽקָּהֲל֞וּwayyiqqāhălûva-yee-ka-huh-LOO
against
עַלʿalal
Moses
מֹשֶׁ֣הmōšemoh-SHEH
and
against
וְעַֽלwĕʿalveh-AL
Aaron,
אַהֲרֹ֗ןʾahărōnah-huh-RONE
and
said
וַיֹּֽאמְר֣וּwayyōʾmĕrûva-yoh-meh-ROO
unto
אֲלֵהֶם֮ʾălēhemuh-lay-HEM
them,
Ye
take
too
much
רַבrabrahv
seeing
you,
upon
לָכֶם֒lākemla-HEM
all
כִּ֤יkee
the
congregation
כָלkālhahl
holy,
are
הָֽעֵדָה֙hāʿēdāhha-ay-DA
every
one
כֻּלָּ֣םkullāmkoo-LAHM
Lord
the
and
them,
of
קְדֹשִׁ֔יםqĕdōšîmkeh-doh-SHEEM
is
among
וּבְתוֹכָ֖םûbĕtôkāmoo-veh-toh-HAHM
wherefore
them:
יְהוָ֑הyĕhwâyeh-VA
then
lift
ye
up
yourselves
וּמַדּ֥וּעַûmaddûaʿoo-MA-doo-ah
above
תִּֽתְנַשְּׂא֖וּtitĕnaśśĕʾûtee-teh-na-seh-OO
the
congregation
עַלʿalal
of
the
Lord?
קְהַ֥לqĕhalkeh-HAHL
יְהוָֽה׃yĕhwâyeh-VA

Cross Reference

भजन संहिता 106:16
उन्होंने छावनी में मूसा के, और यहोवा के पवित्र जन हारून के विषय में डाह की,

निर्गमन 19:6
और तुम मेरी दृष्टि में याजकों का राज्य और पवित्र जाति ठहरोगे। जो बातें तुझे इस्त्राएलियों से कहनी हैं वे ये ही हैं।

गिनती 16:7
और कल उन में आग रखकर यहोवा के साम्हने धूप देना, तब जिस को यहोवा चुन ले वही पवित्र ठहरेगा। हे लेवियों, तुम भी बड़ी बड़ी बातें करते हो, अब बस करो।

गिनती 14:14
और इस देश के निवासियों कहेंगे। उन्होंने तो यह सुना है, कि तू जो यहोवा है इन लोगों के मध्य में रहता है; और प्रत्यक्ष दिखाई देता है, और तेरा बादल उनके ऊपर ठहरा रहता है, और तू दिन को बादल के खम्भे में, और रात को अग्नि के खम्भे में हो कर इनके आगे आगे चला करता है।

रोमियो 2:28
क्योंकि वह यहूदी नहीं, जो प्रगट में यहूदी है और न वह खतना है जो प्रगट में है, और देह में है।

प्रेरितों के काम 7:51
जैसा तुम्हारे बाप दादे करते थे, वैसे ही तुम भी करते हो।

प्रेरितों के काम 7:39
परन्तु हमारे बाप दादों ने उस की मानना न चाहा; वरन उसे हटाकर अपने मन मिसर की ओर फेरे।

मत्ती 3:9
और अपने अपने मन में यह न सोचो, कि हमारा पिता इब्राहीम है; क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि परमेश्वर इन पत्थरों से इब्राहीम के लिये सन्तान उत्पन्न कर सकता है।

यिर्मयाह 7:3
सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, अपनी अपनी चाल और काम सुधारो, तब मैं तुम को इस स्थान में बसे रहने दूंगा।

यशायाह 1:11
यहोवा यह कहता है, तुम्हारे बहुत से मेलबलि मेरे किस काम के हैं? मैं तो मेढ़ों के होमबलियों से और पाले हुए पशुओं की चर्बी से अघा गया हूं;

भजन संहिता 68:17
परमेश्वर के रथ बीस हजार, वरन हजारों हजार हैं; प्रभु उनके बीच में है, जैसे वह सीनै पवित्र स्थान में है।

एज्रा 9:2
क्योंकि उन्होंने उनकी बेटियों में से अपने और अपने बेटों के लिये स्त्रियां कर ली हैं; और पवित्र वंश इस ओर के देशों के लोगों में मिल गया है। वरन हाकिम और सरदार इस विश्वासघात में मुख्य हुए हैं।

गिनती 35:34
जिस देश में तुम निवास करोगे उसके बीच मैं रहूंगा, उसको अशुद्ध न करना; मैं यहोवा तो इस्त्राएलियों के बीच रहता हूं॥

गिनती 16:11
और इसी कारण तू ने अपनी सारी मण्डली को यहोवा के विरुद्ध इकट्ठी किया है; हारून कौन है कि तुम उस पर बुड़बुड़ाते हो?

गिनती 14:1
तब सारी मण्डली चिल्ला उठी; और रात भर वे लोग रोते ही रहे।

गिनती 12:1
मूसा ने तो एक कूशी स्त्री के साथ ब्याह कर लिया था। सो मरियम और हारून उसकी उस ब्याहिता कूशी स्त्री के कारण उसकी निन्दा करने लगे;

निर्गमन 29:45
और मैं इस्त्राएलियों के मध्य निवास करूंगा, और उनका परमेश्वर ठहरूंगा।

Chords Index for Keyboard Guitar