Index
Full Screen ?
 

मत्ती 6:17

ਮੱਤੀ 6:17 हिंदी बाइबिल मत्ती मत्ती 6

मत्ती 6:17
परन्तु जब तू उपवास करे तो अपने सिर पर तेल मल और मुंह धो।

But
σὺsysyoo
thou,
δὲdethay
when
thou
fastest,
νηστεύωνnēsteuōnnay-STAVE-one
anoint
ἄλειψαίaleipsaiAH-lee-PSAY
thine
σουsousoo

τὴνtēntane
head,
κεφαλὴνkephalēnkay-fa-LANE
and
καὶkaikay
wash
τὸtotoh
thy
πρόσωπόνprosōponPROSE-oh-PONE

σουsousoo
face;
νίψαιnipsaiNEE-psay

Cross Reference

रूत 3:3
तू स्नान कर तेल लगा, वस्त्र पहिनकर खलिहान को जा; परन्तु जब तक वह पुरूष खा पी न चुके तब तक अपने को उस पर प्रगट न करना।

2 शमूएल 12:20
तब दाऊद भूमि पर से उठा, और नहाकर तेल लगाया, और वस्त्र बदला; तब यहोवा के भवन में जा कर दण्डवत् की; फिर अपने भवन में आया; और उसकी आज्ञा पर रोटी उसको परोसी गई, और उसने भोजन किया।

2 शमूएल 14:2
इसलिये योआब ने तको नगर में दूत भेज कर वहां से एक बुद्धिमान स्त्री को बुलवाया, और उस से कहा, शोक करनेवाली बन, अर्थात शोक का पहिरावा पहिन, और तेल न लगा; परन्तु ऐसी स्त्री बन जो बहुत दिन से मुए के लिये विलाप करती रही हो।

सभोपदेशक 9:8
तेरे वस्त्र सदा उजले रहें, और तेरे सिर पर तेल की घटी न हो॥

दानिय्येल 10:2
उन दिनों मैं, दानिय्येल, तीन सप्ताह तक शोक करता रहा।

Chords Index for Keyboard Guitar