Index
Full Screen ?
 

उत्पत्ति 8:16

Genesis 8:16 हिंदी बाइबिल उत्पत्ति उत्पत्ति 8

उत्पत्ति 8:16
तू अपने पुत्रों, पत्नी, और बहुओं समेत जहाज में से निकल आ।

Go
forth
צֵ֖אṣēʾtsay
of
מִןminmeen
the
ark,
הַתֵּבָ֑הhattēbâha-tay-VA
thou,
אַתָּ֕הʾattâah-TA
and
thy
wife,
וְאִשְׁתְּךָ֛wĕʾištĕkāveh-eesh-teh-HA
sons,
thy
and
וּבָנֶ֥יךָûbānêkāoo-va-NAY-ha
and
thy
sons'
וּנְשֵֽׁיûnĕšêoo-neh-SHAY
wives
בָנֶ֖יךָbānêkāva-NAY-ha
with
אִתָּֽךְ׃ʾittākee-TAHK

Cross Reference

उत्पत्ति 7:13
ठीक उसी दिन नूह अपने पुत्र शेम, हाम, और येपेत, और अपनी पत्नी, और तीनों बहुओं समेत,

प्रेरितों के काम 16:37
परन्तु पौलुस ने उस से कहा, उन्होंने हमें जो रोमी मनुष्य हैं, दोषी ठहाराए बिना, लोगों के साम्हने मारा, और बन्दीगृह में डाला, और अब क्या हमें चुपके से निकाल देते हैं? ऐसा नहीं, परन्तु वे आप आकर हमें बाहर ले जाएं।

प्रेरितों के काम 16:27
और दारोगा जाग उठा, और बन्दीगृह के द्वार खुले देखकर समझा कि बन्धुए भाग गए, सो उस ने तलवार खींचकर अपने आप को मार डालना चाहा।

जकर्याह 9:11
और तू भी सुन, क्योंकि मेरी वाचा के लोहू के कारण, मैं ने तेरे बन्दियों को बिना जल के गड़हे में से उबार लिया है।

दानिय्येल 9:25
सो यह जान और समझ ले, कि यरूशलेम के फिर बसाने की आज्ञा के निकलने से ले कर अभिषिक्त प्रधान के समय तक सात सप्ताह बीतेंगे। फिर बासठ सप्ताहों के बीतने पर चौक और खाई समेत वह नगर कष्ट के समय में फिर बसाया जाएगा।

भजन संहिता 121:8
यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से ले कर सदा तक करता रहेगा॥

भजन संहिता 91:11
क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।

यहोशू 4:16
कि साक्षी का सन्दूक उठाने वाले याजकों को आज्ञा दे कि यरदन में से निकल आएं।

यहोशू 4:10
और याजक सन्दूक उठाए हुए उस समय तक यरदन के बीच खड़े रहे जब तक वे सब बातें पूरी न हो चुकीं, जिन्हें यहोवा ने यहोशू को लोगों से कहने की आज्ञा दी थी। तब सब लोग फुर्ती से पार उतर गए;

यहोशू 3:17
और याजक यहोवा की वाचा का सन्दूक उठाए हुए यरदन के बीचोंबीच पहुंचकर स्थल पर स्थिर खड़े रहे, और सब इस्राएली स्थल ही स्थल पार उतरते रहे, निदान उस सारी जाति के लोग यरदन पार हो गए॥

उत्पत्ति 7:7
नूह अपने पुत्रों, पत्नी और बहुओं समेत, जलप्रलय से बचने के लिये जहाज में गया।

उत्पत्ति 7:1
और यहोवा ने नूह से कहा, तू अपने सारे घराने समेत जहाज में जा; क्योंकि मैं ने इस समय के लोगों में से केवल तुझी को अपनी दृष्टि में धर्मी देखा है।

Chords Index for Keyboard Guitar