Index
Full Screen ?
 

उत्पत्ति 21:3

Genesis 21:3 हिंदी बाइबिल उत्पत्ति उत्पत्ति 21

उत्पत्ति 21:3
और इब्राहीम ने अपने पुत्र का नाम जो सारा से उत्पन्न हुआ था इसहाक रखा।

And
Abraham
וַיִּקְרָ֨אwayyiqrāʾva-yeek-RA
called
אַבְרָהָ֜םʾabrāhāmav-ra-HAHM

אֶֽתʾetet
name
the
שֶׁםšemshem
of
his
son
בְּנ֧וֹbĕnôbeh-NOH
born
was
that
הַנּֽוֹלַדhannôladha-noh-lahd
unto
him,
whom
ל֛וֹloh
Sarah
אֲשֶׁרʾăšeruh-SHER
bare
יָֽלְדָהyālĕdâYA-leh-da
to
him,
Isaac.
לּ֥וֹloh
שָׂרָ֖הśārâsa-RA
יִצְחָֽק׃yiṣḥāqyeets-HAHK

Cross Reference

उत्पत्ति 17:19
तब परमेश्वर ने कहा, निश्चय तेरी पत्नी सारा के तुझ से एक पुत्र उत्पन्न होगा; और तू उसका नाम इसहाक रखना: और मैं उसके साथ ऐसी वाचा बान्धूंगा जो उसके पश्चात उसके वंश के लिये युग युग की वाचा होगी।

उत्पत्ति 21:6
और सारा ने कहा, परमेश्वर ने मुझे प्रफुल्लित कर दिया है; इसलिये सब सुनने वाले भी मेरे साथ प्रफुल्लित होंगे।

उत्पत्ति 21:12
तब परमेश्वर ने इब्राहीम से कहा, उस लड़के और अपनी दासी के कारण तुझे बुरा न लगे; जो बात सारा तुझ से कहे, उसे मान, क्योंकि जो तेरा वंश कहलाएगा सो इसहाक ही से चलेगा।

उत्पत्ति 22:2
उसने कहा, अपने पुत्र को अर्थात अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिस से तू प्रेम रखता है, संग ले कर मोरिय्याह देश में चला जा, और वहां उसको एक पहाड़ के ऊपर जो मैं तुझे बताऊंगा होमबलि करके चढ़ा।

यहोशू 24:3
और मैं ने तुम्हारे मूलपुरूष इब्राहीम को महानद के उस पार से ले आकर कनान देश के सब स्थानों में फिराया, और उसका वंश बढ़ाया। और उसे इसहाक को दिया;

मत्ती 1:2
इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ; इसहाक से याकूब उत्पन्न हुआ; और याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्पन्न हुए।

प्रेरितों के काम 7:8
और उस ने उस से खतने की वाचा बान्धी; और इसी दशा में इसहाक उस से उत्पन्न हुआ; और आठवें दिन उसका खतना किया गया; और इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्पन्न हुए।

रोमियो 9:7
और न इब्राहीम के वंश होने के कारण सब उस की सन्तान ठहरे, परन्तु लिखा है कि इसहाक ही से तेरा वंश कहलाएगा।

इब्रानियों 11:18
और जिस से यह कहा गया था, कि इसहाक से तेरा वंश कहलाएगा; वह अपने एकलौते को चढ़ाने लगा।

Chords Index for Keyboard Guitar