Genesis 10:22
शेम के पुत्र: एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद और आराम हुए।
Genesis 10:22 in Other Translations
King James Version (KJV)
The children of Shem; Elam, and Asshur, and Arphaxad, and Lud, and Aram.
American Standard Version (ASV)
The sons of Shem: Elam, and Asshur, and Arpachshad, and Lud, and Aram.
Bible in Basic English (BBE)
These are the sons of Shem: Elam and Asshur and Arpachshad and Lud and Aram.
Darby English Bible (DBY)
The sons of Shem: Elam, and Asshur, and Arphaxad, and Lud, and Aram.
Webster's Bible (WBT)
The children of Shem; Elam, and Ashur, and Arphaxad, and Lud, and Aram.
World English Bible (WEB)
The sons of Shem: Elam, Asshur, Arpachshad, Lud, and Aram.
Young's Literal Translation (YLT)
Sons of Shem `are' Elam, and Asshur, and Arphaxad, and Lud, and Aram.
| The children | בְּנֵ֥י | bĕnê | beh-NAY |
| of Shem; | שֵׁ֖ם | šēm | shame |
| Elam, | עֵילָ֣ם | ʿêlām | ay-LAHM |
| Asshur, and | וְאַשּׁ֑וּר | wĕʾaššûr | veh-AH-shoor |
| and Arphaxad, | וְאַרְפַּכְשַׁ֖ד | wĕʾarpakšad | veh-ar-pahk-SHAHD |
| and Lud, | וְל֥וּד | wĕlûd | veh-LOOD |
| and Aram. | וַֽאֲרָֽם׃ | waʾărām | VA-uh-RAHM |
Cross Reference
यशायाह 66:19
और मैं उन से एक चिन्ह प्रगट करूंगा; और उनके बचे हुओं को मैं उन अन्यजातियों के पास भेजूंगा जिन्होंने न तो मेरा समाचार सुना है और न मेरी महिमा देखी है, अर्थात तर्शीशियों और धनुर्धारी पूलियों और लूदियों के पास, और तबलियों और यूनानियों और दूर द्वीपवासियों के पास भी भेज दूंगा और वे अन्यजातियों में मेरी महिमा का वर्णन करेंगे।
प्रेरितों के काम 2:9
हम जो पारथी और मेदी और एलामी लोग और मिसुपुतामिया और यहूदिया और कप्पदूकिया और पुन्तुस और आसिया।
यिर्मयाह 49:34
यहूदा के राजा सिदकिय्याह के राज्य के आरम्भ में यहोवा का यह वचन यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के पास एलाम के विषय पहुंचा।
यिर्मयाह 25:25
और जिम्री, एलाम और मादै के सब राजाओं को;
यशायाह 22:6
और एलाम पैदलों के दल और सवारों समेत तर्कश बान्धे हुए है, और कीर ढाल खोले हुए है।
यशायाह 21:2
कष्ट की बातों का मुझे दर्शन दिखाया गया है; विश्वासघाती विश्वासघात करता है, और नाशक नाश करता है। हे एलाम, चढ़ाई कर, हे मादै, घेर ले; उसका सब कराहना मैं बन्द करता हूं।
यशायाह 11:11
उस समय प्रभु अपना हाथ दूसरी बार बढ़ा कर बचे हुओं को, जो उसकी प्रजा के रह गए हैं, अश्शूर से, मिस्र से, पत्रोस से, कूश से, एलाम से, शिनार से, हमात से, और समुद्र के द्वीपों से मोल ले कर छुड़ाएगा।
अय्यूब 1:17
वह अभी यह कह ही रहा था, कि एक और भी आकर कहने लगा, कि कसदी लोग तीन गोल बान्धकर ऊंटों पर धावा कर के उन्हें ले गए, और तलवार से तेरे सेवकों को मार डाला; और मैं ही अकेला बचकर तुझे समाचार देने को आया हूँ।
1 इतिहास 1:17
शेम के पुत्र: एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद, अराम, ऊस, हूल, गेतेर और मेशेक हैं।
2 राजा 15:19
अश्शूर के राजा पूल ने देश पर चढ़ाई की, और मनहेम ने उसको हजार किक्कार चान्दी इस इच्छा से दी, कि वह उसका सहायक हो कर राज्य को उसके हाथ में स्थिर रखे।
गिनती 23:7
तब बिलाम ने अपनी गूढ़ बात आरम्भ की, और कहने लगा, बालाक ने मुझे आराम से, अर्थात मोआब के राजा ने मुझे पूरब के पहाड़ों से बुलवा भेजा: आ, मेरे लिये याकूब को शाप दे, आ, इस्त्राएल को धमकी दे!
उत्पत्ति 14:1
शिनार के राजा अम्रापेल, और एल्लासार के राजा अर्योक, और एलाम के राजा कदोर्लाओमेर, और गोयीम के राजा तिदाल के दिनों में ऐसा हुआ,
उत्पत्ति 9:26
फिर उसने कहा, शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य है, और कनान शेम का दास होवे।