1 Samuel 2:4
शूरवीरों के धनुष टूट गए, और ठोकर खाने वालों की कटि में बल का फेंटा कसा गया॥
1 Samuel 2:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
The bows of the mighty men are broken, and they that stumbled are girded with strength.
American Standard Version (ASV)
The bows of the mighty men are broken; And they that stumbled are girded with strength.
Bible in Basic English (BBE)
The bows of the men of war are broken, and the feeble are clothed with strength.
Darby English Bible (DBY)
The bow of the mighty is broken, and they that stumbled are girded with strength.
Webster's Bible (WBT)
The bows of the mighty men are broken, and they that stumbled are girded with strength.
World English Bible (WEB)
The bows of the mighty men are broken; Those who stumbled are girded with strength.
Young's Literal Translation (YLT)
Bows of the mighty are broken, And the stumbling have girded on strength.
| The bows | קֶ֥שֶׁת | qešet | KEH-shet |
| men mighty the of | גִּבֹּרִ֖ים | gibbōrîm | ɡee-boh-REEM |
| are broken, | חַתִּ֑ים | ḥattîm | ha-TEEM |
| stumbled that they and | וְנִכְשָׁלִ֖ים | wĕnikšālîm | veh-neek-sha-LEEM |
| are girded | אָ֥זְרוּ | ʾāzĕrû | AH-zeh-roo |
| with strength. | חָֽיִל׃ | ḥāyil | HA-yeel |
Cross Reference
भजन संहिता 37:15
उनकी तलवारों से उन्हीं के हृदय छिदेंगे, और उनके धनुष तोड़े जाएंगे॥
भजन संहिता 46:9
वह पृथ्वी की छोर तक लड़ाइयों को मिटाता है; वह धनुष को तोड़ता, और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, और रथों को आग में झोंक देता है!
इब्रानियों 11:34
आग की ज्वाला को ठंडा किया; तलवार की धार से बच निकले, निर्बलता में बलवन्त हुए; लड़ाई में वीर निकले; विदेशियों की फौजों को मार भगाया।
भजन संहिता 76:3
वहां उसने चमचमाते तीरों को, और ढाल और तलवार को तोड़कर, निदान लड़ाई ही को तोड़ डाला है॥
फिलिप्पियों 4:13
जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं।
इफिसियों 6:14
सो सत्य से अपनी कमर कसकर, और धार्मीकता की झिलम पहिन कर।
2 कुरिन्थियों 12:9
और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है; इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे।
2 कुरिन्थियों 4:9
सताए तो जाते हैं; पर त्यागे नहीं जाते; गिराए तो जाते हैं, पर नाश नहीं होते।
यिर्मयाह 37:10
क्योंकि यदि तुम ने कसदियों की सारी सेना को जो तुम से लड़ती है, ऐसा मार भी लिया होता कि उन में से केवल घायल लोग रह जाते, तौभी वे अपने अपने तम्बू में से उठ कर इस नगर को फूंक देते।
यशायाह 10:4
और तुम अपने वैभव को कहां रख छोड़ोगे? वे केवल बंधुओं के पैरों के पास गिर पड़ेंगे और मरे हुओं के नीचे दबे पड़े रहेंगे। इतने पर भी उसका क्रोध शान्त नहीं हुआ और उसका हाथ अब तक बढ़ा हुआ है॥
भजन संहिता 37:17
क्योंकि दुष्टोंकी भुजाएं तो तोड़ी जाएंगी; परन्तु यहोवा धर्मियों को सम्भालता है॥