Psalm 103:7
उसने मूसा को अपनी गति, और इस्राएलियों पर अपने काम प्रगट किए।
Psalm 103:7 in Other Translations
King James Version (KJV)
He made known his ways unto Moses, his acts unto the children of Israel.
American Standard Version (ASV)
He made known his ways unto Moses, His doings unto the children of Israel.
Bible in Basic English (BBE)
He gave knowledge of his way to Moses, and made his acts clear to the children of Israel.
Darby English Bible (DBY)
He made known his ways unto Moses, his acts unto the children of Israel.
World English Bible (WEB)
He made known his ways to Moses, His deeds to the children of Israel.
Young's Literal Translation (YLT)
He maketh known His ways to Moses, To the sons of Israel His acts.
| He made known | יוֹדִ֣יעַ | yôdîaʿ | yoh-DEE-ah |
| his ways | דְּרָכָ֣יו | dĕrākāyw | deh-ra-HAV |
| unto Moses, | לְמֹשֶׁ֑ה | lĕmōše | leh-moh-SHEH |
| acts his | לִבְנֵ֥י | libnê | leev-NAY |
| unto the children | יִ֝שְׂרָאֵ֗ל | yiśrāʾēl | YEES-ra-ALE |
| of Israel. | עֲלִילֽוֹתָיו׃ | ʿălîlôtāyw | uh-lee-LOH-tav |
Cross Reference
Psalm 147:19
वह याकूब को अपना वचन, और इस्राएल को अपनी विधियां और नियम बताता है।
Exodus 33:13
और अब यदि मुझ पर तेरे अनुग्रह की दृष्टि हो, तो मुझे अपनी गति समझा दे, जिस से जब मैं तेरा ज्ञान पाऊं तब तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर बनी रहे। फिर इसकी भी सुधि कर कि यह जाति तेरी प्रजा है।
Psalm 78:11
उन्होंने उसके बड़े कामों को और जो आश्चर्यकर्म उसने उनके साम्हने किए थे, उन को भुला दिया।
Nehemiah 9:14
और उन्हें अपने पवित्र विश्राम दिन का ज्ञान दिया, और अपने दास मूसा के द्वारा आज्ञाएं और विधियां और व्यवस्था दीं।
Acts 7:35
जिस मूसा को उन्होंने यह कहकर नकारा था कि तुझे किस ने हम पर हाकिम और न्यायी ठहराया है; उसी को परमेश्वर ने हाकिम और छुड़ाने वाला ठहरा कर, उस स्वर्ग दूत के द्वारा जिस ने उसे झाड़ी में दर्शन दिया था, भेजा।
John 5:45
यह न समझो, कि मैं पिता के साम्हने तुम पर दोष लगाऊंगा: तुम पर दोष लगाने वाला तो है, अर्थात मूसा जिस पर तुम ने भरोसा रखा है।
Isaiah 63:11
तब उसके लोगों को उनके प्राचीन दिन अर्थात मूसा के दिन स्मरण आए, वे कहने लगे कि जो अपनी भेड़ों को उनके चरवाहे समेत समुद्र में से निकाल लाया वह कहां है? जिसने उनके बीच अपना पवित्र आत्मा डाला, वह कहां है?
Psalm 106:22
उसने तो हाम के देश में आश्चर्यकर्म और लाल समुद्र के तीर पर भयंकर काम किए थे।
Psalm 105:26
उसने अपने दास मूसा को, और अपने चुने हुए हारून को भेजा।
Psalm 99:7
वह बादल के खम्भे में हो कर उन से बातें करता था; और वे उसकी चितौनियों और उसकी दी हुई विधियों पर चलते थे॥
Psalm 78:5
उसने तो याकूब में एक चितौनी ठहराई, और इस्त्राएल में एक व्यवस्था चलाई, जिसके विषय उसने हमारे पितरों को आज्ञा दी, कि तुम इन्हे अपने अपने लड़के बालों को बताना;
Psalm 77:20
तू ने मूसा और हारून के द्धारा, अपनी प्रजा की अगुवाई भेड़ों की सी की॥
Deuteronomy 34:10
और मूसा के तुल्य इस्राएल में ऐसा कोई नबी नहीं उठा, जिस से यहोवा ने आम्हने-साम्हने बातें कीं,
Numbers 12:7
परन्तु मेरा दास मूसा ऐसा नहीं है; वह तो मेरे सब घरानों में विश्वास योग्य है।
Exodus 24:2
और केवल मूसा यहोवा के समीप आए; परन्तु वे समीप न आएं, और दूसरे लोग उसके संग ऊपर न आएं।
Exodus 20:21
और वे लोग तो दूर ही खड़े रहे, परन्तु मूसा उस घोर अन्धकार के समीप गया जहां परमेश्वर था॥
Exodus 19:20
और यहोवा सीनै पर्वत की चोटी पर उतरा; और मूसा को पर्वत की चोटी पर बुलाया और मूसा ऊपर चढ़ गया।
Exodus 19:8
और सब लोग मिलकर बोल उठे, जो कुछ यहोवा ने कहा है वह सब हम नित करेंगे। लोगों की यह बातें मूसा ने यहोवा को सुनाईं।